MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, मंत्री विजय शाह के खिलाफ एक और याचिका। डिप्टी कमिश्नर सरवटे के घर से मिली बाघ की खाल। एमपी में बारिश का कहर, कई स्थानों पर जलभराव। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-top-news-23-july
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंत्री विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई एक और याचिका, मंत्री पद से हटाने की मांग

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर MP के मंत्री कुंवर विजय शाह की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए उनके खिलाफ याचिका दायर की है। इस याचिका में विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। जया ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विजय शाह का बयान संविधान के मूल्यों और मंत्री पद की शपथ के खिलाफ है। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

NEET-UG में रिटेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगी 52 याचिकाएं, इस पर शुक्रवार को होगी सुनवाई

इंदौर में NEET-UG परीक्षा के दौरान चार मई को हुई बारिश के कारण बिजली की समस्या के चलते लगी रिट अपील पर 14 जुलाई, सोमवार को विस्तृत 37 पन्नों का आदेश जारी किया गया था। इसमें छात्रों को कोई राहत नहीं मिली और उनकी रिटेस्ट की मांग खारिज कर दी गई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की अपील मंजूर हो गई है। इसके खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में इंदौर के 52 अभ्यर्थी गए हैं। इनकी याचिका पर शुक्रवार, 25 जुलाई को सुनवाई होगी। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

डिप्टी कमिश्नर सरवटे के घर से मिली बाघ की खाल, वन विभाग ने की पुष्टि

आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सरवटे के खिलाफ EOW के जरिए चल रही छापेमारी में अब वन्यजीव अधिनियम से जुड़ा गंभीर मामला भी सामने आया है। EOW की टीम को शंकर शाह नगर स्थित उनके सरकारी निवास की तलाशी के दौरान एक बाघ की खाल मिली। वहीं इसे तुरंत जब्त कर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक परीक्षण के बाद पुष्टि की कि बरामद वस्तु असली बाघ की खाल है। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

इंदौर विकास प्राधिकरण कान्ह, सरस्वती नदी रिवरफ्रंट बनाएगा, दिव्यांग के लिए अनूठी सुगम्य लाइब्रेरी

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की बोर्ड बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए। एक फैसला कान्ह-सरस्वती नदी के रिवर फ्रंट विकास को लेकर लिया गया है। इसके विकास के लिए डीपीआर के तहत अनुमानित राशि 510 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा, जिससे अर्बन चैलेंज फंड के तहत राशि मिल सके। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, एमपीईबी से कामेश श्रीवास्तव, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य उपस्थित रहे। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

इंदौर की होटल के बाहर से GUJRAT के व्यापारी का 4.80 करोड़ का सोना चुराकर ड्रायवर फरार

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां गुजरात के एक व्यापारी का ड्राइवर 4 करोड़ 80 लाख रुपये के सोने के साथ फरार हो गया। व्यापारी धर्मेंद्र भाई अपने कर्मचारी और ड्राइवर के साथ इंदौर आए थे, जहां वे स्थानीय व्यापारियों को जेवरात दिखाने वाले थे। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

मप्र सरकार के 27% OBC पर यू-टर्न से होल्ड 9063 पद और 1.75 लाख उम्मीदवारों का खुल सकता है रास्ता

मप्र में साल 2019 में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का एक्ट पास हुआ। इसके बाद से मामला कानूनी लड़ाई में उलझा है। विविध कानून केस और मई 2022 के केस में हाईकोर्ट जबलपुर के जरिए 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण देने पर लगी रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार ने रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने के लिए सितंबर 2022 में एक अफलातून 87-13 फीसदी का फार्मूला लागू कर दिया। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

झूठे हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट की विजयपुर विधायक को फटकार, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को राहत

विजयपुर विधानसभा सीट से लगातार छह बार विधायक रहे पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इस उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने जीत दर्ज की थी। हालांकि हार के बाद, रावत ने आरोप लगाया था कि मल्होत्रा ने चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी दी थी, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकते थे। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में डिलीट प्रश्न के अंक का क्या होगा, हो गया साफ

मप्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए हाल ही में पहले चरण की परीक्षा ली। इसमें पहले प्रोवीजनल आंसर की जारी हुई और इसमें आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर की जारी हुई। इसमें कुछ विषयों में एक से लेकर दो-तीन प्रश्न तक डिलीट किए गए। इसके बाद से ही उम्मीदवारों के बीच असमंजस चल रहा है कि इन डिलीट प्रश्नों के अंक सभी को मिलेंगे, या इनके अंकों को ही कुल मूल्यांकन से कम किया जाएगा। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

मैं D-COMPANY से संबंध रखता हूं, ऐसा बोलने वाले भूमाफिया रहमत पटेल की 11 अवैध दुकानें ध्वस्त, 25 करोड़ की है यह सरकारी जमीन

इंदौर में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई जारी है। यह कब्जा स्वयं को डी कंपनी से संबंध रखने वाले रहमत पटेल का था। उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई के तहत खजराना क्षेत्र के पिपल्याकुमार गांव में स्थित करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में 11 अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया, जो कि लगभग 12 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर बनी थीं। इस जमीन की बाजार कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

MP Weather Alert: एमपी में बारिश ने का कहर, कई जगह जलभराव

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। बुधवार सुबह उज्जैन में तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम के इटारसी में बाजार और सरकारी रेस्ट हाउस में पानी भर गया। जमानी गांव का बिजली सब स्टेशन डूब गया। कर्मचारी को बाहर निकालकर सप्लाई बंद करनी पड़ी। सिवनी मालवा तहसील के ग्रामीण इलाकों में खेत और रास्ते डूबे रहे। डिंडौरी में दोपहर 12 बजे के बाद पानी गिरा। शाजापुर में नदी से मछली पकड़ने गए 27 वर्षीय विशाल केवट की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई।

गर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज |

मध्यप्रदेश MP एमपी समाचार मंत्री विजय शाह mp weather alert मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज mppsc एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें