MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से...नई पेंशन स्कीम के NPS और OPS में बंट गए MP के IAS अफसर। MP में आएगा हजारों करोड़ का निवेश, 27,800 नौकरियों के अवसर। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट नहीं। एमपी में शीतलहर का अलर्ट जारी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-23-november
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई पेंशन स्कीम के NPS और OPS में बंट गए MP के IAS अफसर

मध्यप्रदेश के IAS अधिकारियों में पेंशन योजना को लेकर मतभेद सामने आए हैं। राज्य सरकार ने इन अधिकारियों के लिए पेंशन योजना का चुनाव 30 नवंबर 2025 तक करने का समय दिया है। अब तक, 256 अधिकारियों ने NPS अपनाया है। वहीं, 103 अधिकारियों ने OPS को चुना है। जो अधिकारी समय पर योजना का चुनाव नहीं करेंगे, उन्हें स्वतः NPS में शामिल कर लिया जाएगा।

हैदराबाद समिट : मध्य प्रदेश में आएगा 36,600 करोड़ का निवेश, 27,800 नौकरियों के अवसर

BHOPAL. मध्य प्रदेश में 36 हजार 600 करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है। इससे राज्य में लगभग 27 हजार 800 नई नौकरियों की संभावना बनेंगी। निवेश के प्रस्ताव हैदराबाद समिट के दौरान मिले। सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आह्वान किया। एमपी सरकार की 18 नई निवेश नीतियां और राज्य की प्राकृतिक संपत्तियां जैसे हीरे और मोती, निवेशकों को आकर्षित करने में सहायक बन रही हैं। यह कदम राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

संविदाकर्मियों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, बोले- सरकार नहीं मानी तो लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

BHOPAL. राजधानी भोपाल में शनिवार को संविदा कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन हुआ। उन्होंने नियमितिकरण समेत 9 मांगों को लेकर विरोध किया। इन प्रदर्शनकारियों ने लिंक रोड नंबर-2 स्थित अंबेडकर पार्क में धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार मांगें नहीं मानती, तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट नहीं, लेकिन कंपकंपी छूटाएगी ठंड, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहा। खरगौन जिले में शीतलहर का असर था, जबकि नरसिंहपुर जिले में शीतल दिन रहा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है। खासकर रात के तापमान में गिरावट की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व सीएम उमा भारती का राहुल गांधी पर तंज, गाय का मुद्दा बढ़ा तो गोबर का तिलक लगा लेंगे

BHOPAL. पूर्व सीएम उमा भारती ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें नाटक करने वाला बताया। उमा ने कहा कि राहुल गांधी जनेऊ दिखाने का अभिनय करते हैं। अगर गाय मुद्दा बने तो वे गोबर का तिलक भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही उमा भारती ने मोहन सरकार के लिए तीन चुनौतियां बताईं। पहली चुनौती, निवेश को जमीन पर साकार करना है। दूसरी चुनौती, शराबबंदी की दिशा में ठोस कदम उठाना है। तीसरी चुनौती, भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण रखना है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर गाय, नदियों और पहाड़ों का विनाश नहीं होना चाहिए। जीडीपी बढ़ाने के लिए प्रकृति और आस्था की बलि नहीं दी जा सकती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिविल जज भर्ती 2022 : हाईकोर्ट का आदेश, रिजल्ट फिर से जारी करो, ST उम्मीदवारों को मिलेगी राहत

BHOPAL. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज भर्ती-2022 (civil judge recruitment 2022) में आरक्षित वर्गों के कम चयन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 121 ST पदों के लिए एक भी चयनित उम्मीदवार नहीं होने को लेकर हाईकोर्ट ने गंभीर चिंता जताई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस के युवा नेता मंजीत घोषी दो दिन की पुलिस रिमांड पर, दिल्ली में होगी पूछताछ

BHOPAL. नरसिंहपुर जिले के तेंदुखेड़ा से कांग्रेस के युवा नेता मंजीत घोषी को दिल्ली स्पेशल ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया। शनिवार दोपहर मंजीत को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में कांग्रेस के लीगल सेल के वकील ने मंजीत की गिरफ्तारी पर आपत्ति उठाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली ब्लास्ट में लिंक जवाद सिद्दीकी के मकान को सीधे तोड़ा क्यों नहीं, महू कैंट बोर्ड कठघरे में

INDORE. दिल्ली ब्लास्ट मामले में अल फलाह यूनिवर्सिटी का ट्रस्ट जुड़ा हुआ है। ट्रस्ट के साथ महू के जवाद अहमद सिद्दीकी का भी लिंक सामने आया है। अब महू प्रशासन और पुलिस अपनी छवि सुधारने में जुटी हैं। वहीं, इसी मामले में महू कैंट बोर्ड की नोटिस कार्रवाई सवालों के घेरे में आ चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में 500 करोड़ लैंटर्न प्रोजेक्ट में बिल्डर शरद डोसी और नेताओं को बड़ा झटका

MP News. इंदौर में 500 करोड़ से ज्यादा कीमत का लैंटर्न होटल प्रोजेक्ट फंस गया है। इस प्रोजेक्ट में बिल्डर शरद डोसी, विकास चौधरी और अरविंद मंडलोई को बड़ा झटका लगा है। इस प्रोजेक्ट में पर्दे के पीछे कुछ नेताओं की भी भागीदारी रही है। खासकर इंदौर के दो बड़े कांग्रेसी नेताओं की। इनमें से एक अब बीजेपी में आ गए हैं। उन्हें भी इस मामले से तगड़ा झटका लग गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी बीजेपी में बड़े बदलाव: महिला और युवा मोर्चा को मिले नए अध्यक्ष

एमपी टॉप न्यूज | BHOPAL. मध्य प्रदेश बीजेपी ने शनिवार को संगठनात्मक बदलाव किए। महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के नए अध्यक्षों की घोषणा की गई। इन नियुक्तियों को पार्टी की आगामी रणनीति और जमीनी मजबूती से जोड़ा जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9 साल से हाईकोर्ट में चल रहा जजों की सुरक्षा का मामला, स्टेटस रिपोर्ट और तारीख तक सीमित कार्रवाई

today's news headlines. मध्य प्रदेश में जजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट पिछले 9 साल से लगातार सुनवाई कर रहा है। हालात ये हैं कि हर सुनवाई के बाद सरकार सिर्फ एक नई स्टेटस रिपोर्ट लेकर आती है और इसके आगे कुछ नहीं बदलता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमजीएम कॉलेज में 2 साल में 7 बार रैगिंग, हर बार दबा दी गई शिकायत, अब छात्र सुरक्षा मांगने पर मजबूर

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | INDORE.एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर बनने के लिए आए स्टूडेंट्स को डर का सामना करना पड़ता है। यहां रैगिंग के सात मामले सामने आ चुके हैं। पिछले दो सालों में हर बार शिकायत वापस ले ली गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव पूर्व सीएम उमा भारती राहुल गांधी MP Weather update सिविल जज भर्ती नई पेंशन स्कीम एमजीएम मेडिकल कॉलेज एमजीएम बिल्डर शरद डोसी एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें दिल्ली ब्लास्ट today's news headlines कांग्रेस के युवा नेता मंजीत घोषी हैदराबाद समिट
Advertisment