MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार...  भिंड में खाद संकट पर बीजेपी विधायक और कलेक्टर भिड़े, MPPSC ने पुराना एफिडेविट वापस लेने SC से लगाई गुहार, अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे, साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news  (24)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

27% ओबीसी आरक्षणः MPPSC ने पुराना एफिडेविट वापस लेने सुप्रीम कोर्ट से की गुहार, बिना शर्त माफी भी मांगी

मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। पहले जहां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल कर चयनित अभ्यर्थियों की याचिका को “खारिज करने” की मांग की थी, वहीं अब आयोग ने अपना रुख पलट लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खाद संकट पर भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिड़े

भिंड में खाद को लेकर वबाल मचा हुआ है। बुधवार को बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह  के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। दरअसल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार दिया। इससे विधायक और कलेक्टर के बीच तनातनी हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक- हमें किसी की जमीन नहीं चाहिए, लेकिन अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे

महू स्थित आर्मी वार कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय रणसंवाद कार्यक्रम में अंतिम दिन बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दुश्मनों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि हमें किसी की ज़मीन नहीं चाहिए, लेकिन हम अपनी ज़मीन की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। हमारे सामने चुनौतियां भले ही बड़ी हों लेकिन हमारा उत्साह उससे भी अधिक बड़ा है। आयोजन में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र दिवेदी भी आए हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के निजी अस्पतालों का कैशलेस इलाज पर बड़ा एक्शन, मरीजों को कितनी होगी दिक्कत

एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) (AHPI) ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 1 सितंबर से कैशलेस इलाज रोकने का फैसला लिया गया है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से कैशलेस इलाज की उम्मीद करने वाले लाखों लोगों के लिए टेंशन बढ़ गई है। भोपाल सहित पूरे प्रदेश के निजी अस्पतालों ने एक सितंबर से कैशलेस इलाज बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी इलाज में किसी भी तरह की रुकावट देखने को नहीं मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गणेश चतुर्थी पर बाबा महाकाल के गणपति रूप ने मोहा भक्तों का मन, भस्म आरती में गूंजा जय श्री गणेश

बाबा महाकालभस्म आरती: आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक दिव्य और अद्भुत नजारा देखने को मिला। भगवान महाकाल का ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती के दौरान भगवान गणेश के रूप में अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस अनूठे रूप को देखकर देशभर से आए भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। यह क्षण भक्तों के लिए विशेष था क्योंकि दो प्रिय देवताओं भगवान शिव और भगवान गणेश का एक ही स्वरूप में दर्शन प्राप्त हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की तारीफ तो सीएम मोहन यादव बोले- बढ़ भी रहा है टूरिज्म

उज्जैन में आयोजित द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन ‘रूह Mantic’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने राज्य में बढ़ते पर्यटन पर भी जोर दिया। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है। इस विकास के साथ मध्य प्रदेश का पर्यटन भी बढ़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BJP अध्यक्ष पद की अटकलों पर शिवराज सिंह चौहान का जवाब, भागवत से मीटिंग के बाद तेज हुईं थी अटकलें

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक पंडित कयास लगा रहे थे कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय बनने वाले हैं। हालांकि, अब शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी अटकलों पर अपना पक्ष रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SEIAA विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, दो IAS अधिकारियों की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा- स्वतंत्र निकाय के हक हड़पे

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश राज्य पर्यावरण प्रभाव प्राधिकरण (SEIAA) की अप्रेजल प्रक्रिया को दरकिनार कर प्रमुख सचिव के अनुमोदन से 237 पर्यावरणीय मंजूरी (Environmental Approval) जारी करने के मामले को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने इस मामले में दायर रिट याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि दो आईएएस अधिकारियों द्वारा एक स्वतंत्र संस्थान के अधिकारों को छीनकर और बिना किसी ठोस कारण के मंजूरी देना गंभीर कार्य है। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण पर गहरी चिंता जताते हुए इसे अनुशासनहीनता और नियमों का उल्लंघन मानते हुए संबंधित अधिकारियों के कृत्यों की गंभीरता से जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव की धूम, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भक्ति और उल्लास का माहौल

गणेशोत्सव 2025: आज (27 अगस्त) पूरे देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। हर जगह विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आगमन शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग रहा है। इसी तरह पूरे मध्यप्रदेश में भी गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। यहां राजधानी भोपाल से लेकर उज्जैन, ग्वालियर और इंदौर तक हर शहर में भक्तों का उत्साह चरम पर है। इस वर्ष गणेश जी का आगमन चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के शुभ संयोग में हो रहा है जिससे यह पर्व और भी खास हो गया है। जगह-जगह सजे पंडाल, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और घरों में विराजमान मनमोहक प्रतिमाएं पूरे प्रदेश में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल का निर्माण कर रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज एमपी का समाचार एमपी के समाचार SEIAA mppsc खाद संकट एमपी ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश समाचार राजनाथ सिंह ओबीसी आरक्षण एमपी समाचार मोहन भागवत शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश