MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार... 27% ओबीसी आरक्षण पर आज सीएम करेंगे सर्वदलीय बैठक, BJP विधायक ने कलेक्टर पर ताना मुक्का, छीना फोन, ओबीसी आरक्षण मामले में MPPSC ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी, साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-28-august
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

27% ओबीसी आरक्षण पर सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, MPPSC अभ्यर्थियों को मिल सकती है बड़ी राहत

मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 27% आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक अहम सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक आज, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई है। इसमें कांग्रेस, बीजेपी, सपा, और बसपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस बैठक का उद्देश्य मध्यप्रदेश में पिछले छह वर्षों से चल रहे 27% ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विचार-विमर्श करना और समाधान के लिए एक मार्ग तैयार करना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भाजपा विधायक कुशवाह ने छीना कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मोबाइल, टीआई ने की मिन्नत तो 3 बजे दिया वापस

भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तनातनी की खबरेंतो आपने पढ़-सुन ली होंगी। द सूत्र लाया है उससे आगे की खबर। खबर यह है कि भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मोबाइल छीनकर घर ले गए। इस तरह से कलेक्टर का मोबाइल 4 घंटे तक भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के कब्जे में रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

27% ओबीसी आरक्षणः MPPSC ने पुराना एफिडेविट वापस लेने सुप्रीम कोर्ट से की गुहार, बिना शर्त माफी भी मांगी

मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। पहले जहां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल कर चयनित अभ्यर्थियों की याचिका को “खारिज करने” की मांग की थी, वहीं अब आयोग ने अपना रुख पलट लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में वेदर सिस्टम मजबूत, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report :मध्यप्रदेश में बुधवार को हल्की बारिश का दौर बना रहा, जिससे कई इलाकों में आधा इंच पानी गिरा। इंदौर, उज्जैन, और श्योपुर में बारिश हुई, जबकि उज्जैन में शाम को तेज बारिश ने स्थिति को बदल दिया। सागर, शाजापुर, मंदसौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, धार, बालाघाट, खरगोन और रतलाम में भी हल्की बारिश हुई, जबकि भोपाल में दिनभर तेज धूप के बाद शाम को बादल छा गए और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। नर्मदापुरम में तवा डैम का एक गेट खोला गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिहार में वोटर अधिकार यात्राः राहुल गांधी फिर बोले बीजेपी ने चुराया मध्य प्रदेश का चुनाव

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में वोट चोरी की गई। राहुल ने कहा कि पहले उनके पास इसकी पुष्टि के लिए सबूत नहीं थे, लेकिन महाराष्ट्र में अब स्पष्ट सबूत मिल चुके हैं। इस बयान ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। इस बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राहुल के दावों का समर्थन करते हुए प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वोट चोरी रोकने की अपील की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खाद संकट पर भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिड़े

भिंड में खाद को लेकर वबाल मचा हुआ है। बुधवार को बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह  के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। दरअसल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार दिया। इससे विधायक और कलेक्टर के बीच तनातनी हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक- हमें किसी की जमीन नहीं चाहिए, लेकिन अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे

महू स्थित आर्मी वार कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय रणसंवाद कार्यक्रम में अंतिम दिन बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दुश्मनों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि हमें किसी की ज़मीन नहीं चाहिए, लेकिन हम अपनी ज़मीन की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। हमारे सामने चुनौतियां भले ही बड़ी हों लेकिन हमारा उत्साह उससे भी अधिक बड़ा है। आयोजन में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र दिवेदी भी आए हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के निजी अस्पतालों का कैशलेस इलाज पर बड़ा एक्शन, मरीजों को कितनी होगी दिक्कत

एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) (AHPI) ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 1 सितंबर से कैशलेस इलाज रोकने का फैसला लिया गया है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से कैशलेस इलाज की उम्मीद करने वाले लाखों लोगों के लिए टेंशन बढ़ गई है। भोपाल सहित पूरे प्रदेश के निजी अस्पतालों ने एक सितंबर से कैशलेस इलाज बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी इलाज में किसी भी तरह की रुकावट देखने को नहीं मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गणेश चतुर्थी पर बाबा महाकाल के गणपति रूप ने मोहा भक्तों का मन, भस्म आरती में गूंजा जय श्री गणेश

बाबा महाकालभस्म आरती: आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक दिव्य और अद्भुत नजारा देखने को मिला। भगवान महाकाल का ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती के दौरान भगवान गणेश के रूप में अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस अनूठे रूप को देखकर देशभर से आए भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। यह क्षण भक्तों के लिए विशेष था क्योंकि दो प्रिय देवताओं भगवान शिव और भगवान गणेश का एक ही स्वरूप में दर्शन प्राप्त हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की तारीफ तो सीएम मोहन यादव बोले- बढ़ भी रहा है टूरिज्म

उज्जैन में आयोजित द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन ‘रूह Mantic’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने राज्य में बढ़ते पर्यटन पर भी जोर दिया। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है। इस विकास के साथ मध्य प्रदेश का पर्यटन भी बढ़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BJP अध्यक्ष पद की अटकलों पर शिवराज सिंह चौहान का जवाब, भागवत से मीटिंग के बाद तेज हुईं थी अटकलें

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक पंडित कयास लगा रहे थे कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय बनने वाले हैं। हालांकि, अब शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी अटकलों पर अपना पक्ष रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी सरकार कर्ज लेगी

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

वोटर अधिकार यात्रा मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज एमपी का समाचार एमपी के समाचार mppsc रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ओबीसी आरक्षण मध्यप्रदेश समाचार एमपी सरकार कर्ज लेगी मुख्यमंत्री मोहन यादव MP Weather update राहुल गांधी