MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार। MP में राज्य सेवा के 16 अफसर बनेंगे IAS, दो साल बाद प्रमोशन। सरकारी जमीन मामला: हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिवों को किया तलब। कैलाश विजयवर्गीय बोले- राहुल के मानसिक संतुलन की जांच हो। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-8-august

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में राज्य सेवा के 16 अफसर बनेंगे IAS, दो साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ

दो साल के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अफसरों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली में इसको लेकर हुई डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक के बाद अब 16 SAS के अफसर  भारतीय प्रशासनिक सेवा के कैडर में शामिल हो सकेंगे। इस बैठक में 2023 और 2024 के लिए एसएएस से आईएएस पदों पर प्रमोशन के लिए विचार किए गए अफसरों के नामों पर निर्णय लिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरकारी जमीन मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट सख्त, विधि-राजस्व सचिवों को किया तलब

मध्यप्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट ने सरकारी जमीनों की सुरक्षा से जुड़े एक मामले में विधि और राजस्व विभाग के प्रमुख सचिवों को तलब किया है। याचिकाकर्ता दीपक कुमार ने मुरार क्षेत्र की सरकारी जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी का आरोप लगाया है, जिसके बाद कोर्ट ने इन अधिकारियों को 11 अगस्त को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत पर पहली बार बोले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

कुबेरेश्वर धाम (Kubershwar Dham) मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आकर अपनी आस्था को व्यक्त करते हैं। लेकिन हाल के दिनों में यहां श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन और मंदिर समिति की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि हाल ही में हुईं दो और मौतों के बाद श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा बढ़कर सात तक पहुंच गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी करने के आरोप लगाए थे। उसको लेकर शुक्रवार को इंदौर में बीजेपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के मानसिक संतुलन की जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल पर तो सुप्रीम कोर्ट भी टिप्पणी कर चुकी हैं। ऐसे व्यक्ति को तो शर्म से डूब मरना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सैफ अली खान को पैतृक संपत्ति विवाद में मिली राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

बॉलीवुड एक्टर और नवाब पटौदी के बेटे सैफ अली खान को हाल ही में अपनी पैतृक संपत्ति विवाद में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। यह विवाद 25 साल पुराना है और भोपाल की अरबों की पुश्तैनी संपत्ति को लेकर है। इस मामले में हाल ही में जबलपुर हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दोषपूर्ण मानते हुए इसे निरस्त कर दिया था, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (9 अगस्त) : देश के कई हिस्सों में मानसून की बेरूखी, दक्षिण में भारी बारिश की आशंका

9 अगस्त 2025 के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश और गर्मी का मिश्रण होने की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश, उत्तर भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत में मौसम के बदलाव के संकेत हैं। बारिश के साथ-साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव होगा। कुछ क्षेत्रों में उच्च आर्द्रता और तेज हवा की संभावना भी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर में अनुकंपा नियुक्ति का फर्जीवाड़ा, एक पिता की दो बार मौत, तीन बार मिली अनुकंपा नियुक्ति

ग्वालियर में पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एक व्यक्ति की मौत को तीन अलग-अलग लोगों को नौकरी देने के रूप में इस्तेमाल किया गया। यह कहानी पंप अटेंडर भूप सिंह की है, जिनकी पहले कागजों में मौत हुई, जिसके बाद उनके बड़े बेटे रवि को अनुकंपा नियुक्ति मिली। भूप सिंह उस समय जीवित थे और विभाग में कार्यरत थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) | मुरार की सरकारी जमीन मामला | एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी समाचार | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

राहुल गांधी कैलाश विजयवर्गीय एमपी समाचार पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम ग्वालियर हाईकोर्ट एमपी ब्रेकिंग न्यूज प्रमुख सचिव डीपीसी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें मुरार की सरकारी जमीन मामला