/sootr/media/media_files/2025/12/03/smriti-mandhana-wedding-postponed-palak-muchhal-premanand-maharaj-ashram-visit-2025-12-03-15-10-03.jpg)
भारत की क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी इन दिनों वायरल मुद्दा बन हुआ है। दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी,लेकिन अचानक स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण शादी पोस्टपॉन हो गई।
सोशल मीडिया पर पलाश मुछाल के अफेयर और फेक वेडिंग डेट को लेकर भी खबरें फैल रही हैं। इसी बीच पलाश मुछाल प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे।
प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखे पलाश मुछाल
शादी के पोस्टपोन होने के बाद पलाश मुछाल को दूसरी बार पब्लिक में देखा गया है। वह प्रेमानंद महाराज (premanand ji) के आश्रम पहुंचे।
/sootr/media/post_attachments/web2images/1884/2025/12/03/screenshot-2025-12-03-133033_1764748762-974563.png)
इस दौरान वह मास्क लगाकर गले में जपने वाली माला पहने हुए थे। इस समय पलाश मुछाल अपनी पब्लिक इमेज से जुड़े विवादों में घिरे हुए हैं।
इस विवाद के चलते स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से दोनों की फोटो भी डिलीट कर दी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक डेट
स्मृति और पलाश (Palash Muchhal) की शादी की डेट अफवाहों तक ही सीमित है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया गया था कि दोनों 7 दिसंबर को शादी करेंगे, लेकिन बाद में स्मृति के भाई ने इसे पूरी तरह से नकार दिया।
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2025/11/20/palsha-macachhal-oura-samata-mathhana_458a1609e0dca5ef1cd9da5707929f16-255836.jpeg?w=1200)
इस बीच, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बुरी नजर से बचने के लिए एक इमोजी भी जोड़ा है। शादी की तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन पलाश और स्मृति की जोड़ी को लेकर फैंस में उम्मीदें बनी हुई हैं।
दोनों की सोशल मीडिया पर जोड़ी के प्रशंसक भी हैं जो उनकी शादी की नई तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
स्मृति के भाई ने दिया फाइनल अपडेट
इन अफवाहों (Smriti Mandhana Wedding) पर स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी तक शादी की कोई नई तारीख तय नहीं हुई है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Smriti-Mandhana-wedding-1024x576-214972.jpg)
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जो भी बातें चल रही हैं वे पूरी तरह से झूठी हैं। श्रवण ने सीधे शब्दों में कहा, "मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शादी फिलहाल अभी भी टली हुई है।"
ये खबर भी पढ़ें...
धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report
Smriti-Palash Wedding: क्या 7 दिसंबर को हो रही स्मृति-पलाश की शादी? मंधाना के भाई ने दी जरूरी अपडेट
इस वजह से टली Smriti Mandhana और पलाश मुच्छल की शादी, पलाश की मां ने बताई सच्चाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us