MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, सीएम मोहन यादव ने की लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी। IMD ने 10 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr-mp-top-news-11-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी, सीएम मोहन यादव ने खाते में भेजे 1250 रुपए

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 26वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने उज्जैन से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की राशिट। इस बार एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में कुल 1503 करोड़ 14 लाख रुपये ट्रांसफर किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Alert : मंडला में 7 मौतें, मैहर में 3 फीट पानी, IMD ने 10 जिलों में जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला अब आफत बनकर बरस रहा है। रीवा जिले में हाल ही में लोकापर्ण हुआ एयरपोर्ट का बाउंड्री वाल गिर गया, वहीं गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के घर में पानी घुस गया। छतरपुर के दिदोनिया गांव में पांच लोग, जिनमें एक महिला और चार पुरुष हैं, बन्ने नदी में फंसे हुए हैं। दतिया जिले के इंदरगढ़ में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। 

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी, 13 हजार पदों पर होगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के लिए 13 हजार 89 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में यह पद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों पर भरे जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सैलरी के लिए सर्विस बुक में आधार-समग्र लिंक जरूरी, IAS, IPS समेत सरकारी कर्मचारियों के लिए नियम

मध्यप्रदेश सरकार ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार अब सरकारी कर्मचारियों को हर महीने वेतन तभी मिलेगा जब उनकी सर्विस बुक (सेवा विवरण) को आधार और समग्र आईडी से लिंक किया गया हो। यह नियम सभी IAS, IPS, IFS सहित नियमित कर्मचारियों पर लागू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी की मतदाता सूची में बड़ा बदलाव, 10 प्रतिशत वोटर फर्जी, लिस्ट से हटाए जाएंगे 60 लाख नाम

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने मतदाता सूची में सुधार करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। इस सुधार प्रक्रिया के तहत, मप्र की वोटर लिस्ट में 55 से 57 लाख मतदाता कम होने की संभावना जताई जा रही है। यह संख्या प्रदेश के कुल मतदाताओं का 8 से 10 प्रतिशत हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अपैक्स बैंक भर्ती पर हाई कोर्ट का सख्त रुख, पहले रिजल्ट जारी करो, फिर इंटरव्यू करो

जबलपुर हाई कोर्ट ने मध्यप्रदेश की अपैक्स बैंक में चल रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक अहम आदेश दिया है। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि बिना लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किए मौखिक इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती। इससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी उम्मीदवार के साथ अन्याय नहीं होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड लिस्ट में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, जबलपुर, ग्वालियर और बुधनी शामिल

केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इस बार स्वच्छता के लिए 17 जुलाई को अवार्ड की घोषणा की जाएगी। नई दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में होने वाले इस आयोजन में किसे अवार्ड मिलना है, यह शहर तय हो चुके हैं। द सूत्र को मिली सूची के अनुसार इस बार फिर मप्र के कई शहर इस अवार्ड सूची में झंडा गाड़ने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा, MP में शिवराज ने बांटे जॉब लेटर

पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में देश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटें। शनिवार 12 जुलाई को देशभर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। एक साथ 51 हजार युवाओं को केंद्रीय विभागों में नियुक्ति पत्र दिए गए। देशभर में 47 जगहों पर यह मेला आयोजित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजा रघुवंशी मर्डर केस में पहली जमानत, बिल्डर लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर को राहत

INDORE. राजा रघुवंशी की शिलांग में हनीमून पर हुई हत्या के मामले में आरोपी बने आठ आरोपियों में से अब पहली जमानत हो गई है। यह जमानत बिल्डर लोकेंद्र सिंह तोमर और गार्ड बलबीर अहिरवार की हुई है। तोमर के ही फ्लैट में सोनम रघुवंशी हत्या के बाद इंदौर में रूकी थी और बलबीर गार्ड था और उसने सबूतों को छिपाने, जलाने में मदद की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के श्रद्धालुओं से राजस्थान के व्यापारियों ने की मारपीट, जानें क्या है मामला

देशभर की आस्था का केंद्र राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी तीर्थ स्थल पर मध्यप्रदेश के श्रृद्धालुओं के साथ मारपीट के वीडियो वायरल हुए। इन वीडियो में प्रसाद दुकानदार महिलाओं, बच्चों के साथ श्रद्धालुओं के साथ डंडों से मारपीट करते दिखाई दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Tags : एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश एमपी समाचार मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें