/sootr/media/media_files/2025/07/12/thesootr-top-news-12-july-2025-07-12-21-25-12.jpg)
Photograph: (The Sootr)
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: रिपोर्ट में खुलासा, दोनों इंजन बंद होने से हुआ हादसा
अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट में गंभीर खुलासा हुआ है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की 15 पेज की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा विमान के दोनों इंजन के बंद होने के कारण हुआ। टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों फ्यूल स्विच बंद हो गए थे, जिससे इंजन बंद हो गए। कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चला कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा था कि क्या उसने फ्यूल स्विच बंद किया, और जवाब मिला, "नहीं।" इस दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। केवल एक यात्री इस हादसे में जीवित बच सका। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प ने यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको पर 30% टैरिफ लगाया, 1 अगस्त से लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ 1 अगस्त से इन देशों से अमेरिका में आने वाले सामान पर लागू होंगे। ट्रम्प ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इस कदम की जानकारी दी और कहा कि अगर इन देशों ने जवाबी कार्रवाई की तो टैरिफ रेट और बढ़ा दिए जाएंगे। ट्रम्प ने एक चिट्ठी में लिखा कि यदि यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको ने टैरिफ बढ़ाए तो अमेरिका उन्हें 30% रेट में जोड़ देगा। यह वही चिट्ठी है जिसे ट्रम्प ने दुनिया के अन्य व्यापारिक साझेदारों को भी भेजी है, जिसमें अमेरिका में आने वाले विदेशी सामानों पर भारी टैरिफ लगाने की बात की गई है।
मौसम पूर्वानुमान (13 जुलाई) : दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी, MP में भारी बारिश की चेतावनी
13 जुलाई 2025 को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) बताया है। मौसम का यह पूर्वानुमान भारत के विभिन्न हिस्सों में विविधता दिखाता है। उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य भारत, खासकर मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी भारत में ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में केरल और कर्नाटक में मानसून सक्रिय रहेगा। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कन्हैयालाल पर बनी फिल्म पर रोक के बाद पत्नी ने पीएम मोदी को लिखा भावुक पत्र
राजस्थान के उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। पति दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में उनकी पत्नी जशोदा साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है और फिल्म को रिलीज कराने की गुहार लगाई है। जशोदा साहू ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे पति की हत्या पर बनी फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है। मैंने खुद फिल्म देखी है। उसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह तो मेरे पति की हत्या की कहानी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी, सीएम मोहन यादव ने खाते में भेजे 1250 रुपए
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 26वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने उज्जैन से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की राशिट। इस बार एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में कुल 1503 करोड़ 14 लाख रुपये ट्रांसफर किए। अगस्त माह में रक्षाबंधन है इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि इस महीने लाड़ली बहनों 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। अब सीएम मोहन यादव ने 1250 रुपए ही लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। रक्षाबंधन के 250 रुपए अगले माह यानी अगस्त में भाईदूज पर भेजे जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम किसान योजना : किसानों के खाते में इतनी तारीख को आएगी 20वीं किस्त
20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत यह किस्त जल्द जारी हो सकती है। केंद्र सरकार की यह योजना किसानों के लिए अहम है। इसके तहत हर साल तीन बार 2,000 रुपए की किस्त दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है, लेकिन 20वीं किस्त 18 जुलाई को किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग, सांसदों के हस्ताक्षर जुटाने में लगी सरकार, जानें वजह...
केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए महाभियोग (Impeachment) प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोकसभा में यह प्रस्ताव लाने की योजना है। इसके लिए सांसदों के दस्तखत (Signatures) जुटाए जा रहे हैं। कई सांसदों के साइन पहले ही लिए जा चुके हैं और यह संकेत मिल रहा है कि प्रस्ताव जल्द ही संसद में पेश किया जा सकता है। लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए कम से कम 100 सांसदों के साइन की आवश्यकता होती है, जबकि राज्यसभा में यह संख्या 50 सांसदों की होती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फास्टैग के दुरुपयोग पर NHAI की सख्ती: कांच पर फास्टैग नहीं वाले होंगे ब्लैकलिस्ट
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उन ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है, जो जानबूझकर फास्टैग ( FASTag ) को गाड़ी की विंडशील्ड पर नहीं चिपकाते। ऐसे ड्राइवरों को 'लूज फास्टैग' रखने वाले यूजर्स कहा जाता है। इस नई नीति के तहत इन यूजर्स का फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। यह कदम ई-टोल कलेक्शन प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने और यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के IAS अफसरों को इस तारीख तक IPR जमा करना होगा, जानिए क्या है कार्मिक विभाग का आदेश
राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें अपने आवासीय संपत्ति विवरण (IPR) को ऑनलाइन SPARROW पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है। कार्मिक विभाग का यह आदेश राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधारों और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डेढ़ साल में बीजेपी सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, सड़क पर उतरी कांग्रेस
बिजली की बढ़ी कीमतों का विरोध शुरु हो गया है। कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर बिजली की दरों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लूटने का काम किया जा रहा है। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोत्तरी कृषि पंप के बिजली के दाम में की गई है। इसमें 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी गई है। कांग्रेस ने कहा कि किसान पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं, अब कृषि पंप में बिजली की दर बढाकर किसानों की कमर तोड़ दी गई है। बैज ने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुकमा में 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कलेक्टर अपहरण कांड का आरोपी भी शामिल
बस्तर के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां एक साथ 1 करोड़ 18 लाख रुपए के इनामी कुल 23 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं और मुख्यधारा में लौट आए हैं। ये नक्सली विभिन्न बड़े हमलों और पुलिस पर हमलों में शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वालों में सबसे बड़ा नाम है लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा, जो 2012 में सुकमा कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड लिस्ट में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, जबलपुर, ग्वालियर और बुधनी शामिल
केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इस बार स्वच्छता के लिए 17 जुलाई को अवार्ड की घोषणा की जाएगी। नई दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में होने वाले इस आयोजन में किसे अवार्ड मिलना है, यह शहर तय हो चुके हैं। द सूत्र को मिली सूची के अनुसार इस बार फिर मप्र के कई शहर इस अवार्ड सूची में झंडा गाड़ने जा रहे हैं। विविध कैटेगरी में इंदौर समेत आठ शहरों को स्वच्छता के अवार्ड मिलने जा रहे हैं। हालांकि, इनकी अवार्ड में रैंकिंग क्या होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन संबंधित शहरों के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि वे अवार्ड पाने वाले शहरों की सूची में शामिल हैं और प्रतिनिधिमंडल तय नियमों के अनुसार नई दिल्ली पहुंचे। इन शहरों को क्या रैंकिंग मिली है, यह 17 जुलाई को या उसके एक दिन पहले सामने आ सकेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
केरल के CBSE स्कूलों में गुरु पूर्णिमा पर विवाद, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पैर धोने का अनुष्ठान
केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने गुरु पूर्णिमा के दिन दो CBSE स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षकों के पैर धुलवाने के विवाद को निंदनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा के उद्देश्य को कमजोर करता है और स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। कासरगोड और मावेलिक्कारा में भारतीय विद्यानिकेतन स्कूलों में यह घटना सामने आई थी, जहां छात्रों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के पैर धोने के लिए कहा गया था। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने इसे आरएसएस-नियंत्रित स्कूलों में किया गया बताया और इसे निंदनीय करार दिया। मंत्री ने इस पर गंभीरता से कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, 6 मृतक और 8 घायल
दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मलबे से 4 और शवों की बरामदगी हुई, जबकि एक साल के बच्चे समेत 8 लोग घायल हो गए। इमारत में एक परिवार के 10 सदस्य रहते थे। इमारत का मलबा पास स्थित घरों पर गिरने से कई लोग घायल हो गए। अनीस अहमद अंसारी, जो इमारत के सामने वाले घर में रहते थे, ने बताया कि मलबा उनके घर पर भी गिरा, जिससे वह भी घायल हो गए। सुबह 7 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट XFG, मध्यप्रदेश में भी बढ़ी चिंताएं
भारत में कोरोना का नया वेरिएंट XFG तेजी से फैल रहा है, और अब तक 206 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 89 मामले हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 49 और तमिलनाडु, केरल, गुजरात, और दिल्ली में भी कुछ केस पाए गए हैं। मई में अकेले 159 नए केस सामने आए थे। XFG वेरिएंट मध्य प्रदेश में भी तेजी से फैल रहा है, जहां AIIMS भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार 63% से ज्यादा केस XFG वेरिएंट के हैं। इस वेरिएंट को सबसे पहले कनाडा में पाया गया था और अब यह 38 देशों में फैल चुका है। जैसे कोविड के दूसरे वेरिएंट्स में बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को ज्यादा खतरा था, वैसे ही XFG भी इन समूहों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।
बांग्लादेश में हिंदू समर्थक अर्थशास्त्री अबुल बरकत गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के आरोप
बांग्लादेश में मशहूर अर्थशास्त्री अबुल बरकत को भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने गुरुवार रात उनके घर पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया। अबुल बरकत ने चार दशकों तक ढाका विश्वविद्यालय में पढ़ाया और 2009 में पीएम शेख हसीना के शासनकाल में जनता बैंक के अध्यक्ष बने। बरकत हिंदू अल्पसंख्यकों के समर्थक रहे हैं और कट्टरपंथी इस्लामी विचारधाराओं की आलोचना करते आए हैं। 2016 में उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि अल्पसंख्यकों पर हमले और उनकी संपत्तियों पर कब्जे का सिलसिला जारी रहा, तो 2046 तक बांग्लादेश में एक भी हिंदू नहीं रहेगा। उनका यह बयान बांग्लादेश में काफी चर्चित और विवादित था।
पाकिस्तान ने कहा- भारत 6 लड़ाकू विमानों को खोने की बात माने
पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत के 6 लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा फिर से किया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने भारत से यह स्वीकार करने को कहा कि भारत के विमान गिराए गए और अन्य सैन्य ठिकानों को भी नुकसान हुआ। वहीं, भारतीय NSA अजित डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि भारत के नुकसान की खबरें फैलाने के बावजूद कोई भी फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं मिल सकी। डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने भारत के नुकसान को साबित नहीं किया। अली खान ने डोभाल के बयान को झूठा और गुमराह करने वाला बताया और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।
ईरान ने 16 दिनों में 5 लाख अफगानियों को निकाला, जासूसी के आरोप लगाए
ईरान ने 16 दिनों में 5 लाख से अधिक अफगान नागरिकों को देश से बाहर निकाला है। यह कार्रवाई 24 जून से 9 जुलाई के बीच की गई, जिससे औसतन 30,000 अफगानियों को रोजाना निकाला गया। संयुक्त राष्ट्र ने इसे दशक की सबसे बड़ी जबरन निकासी के रूप में देखा है। ईरान ने मार्च 2025 में अवैध अफगान प्रवासियों से 6 जुलाई तक देश छोड़ने का आदेश दिया था। ईरान और इजराइल के बीच 12 दिन चले सैन्य संघर्ष के बाद यह निकासी अभियान तेज हो गया। ईरान ने अपनी आंतरिक सुरक्षा को लेकर अफगान प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें जासूसी के आरोप में भी घेर लिया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
खबरें काम की | top news | top news today | MP News | MP weather | Monsoon | आज का मौसम | एमपी न्यूज हिंदी