/sootr/media/media_files/2025/07/13/top-news-13-july-2025-07-13-20-31-53.jpg)
Photograph: (The Sootr)
चुनाव आयोग की तैयारी, बिहार के बाद देशभर में होगा रिवीजन, 28 जुलाई को फैसला
चुनाव आयोग (EC) बिहार के बाद अब पूरे देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) करने जा रहा है। इसके तहत वोटर लिस्ट की गहनता से जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार अपडेट किया जाएगा। अगस्त से इस प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है, और चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में अपनी चुनाव मशीनरी को सक्रिय कर दिया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के 10 जुलाई के आदेश पर आधारित है, जिसमें बिहार में SIR को जारी रखने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, कुछ विपक्षी दलों और लोगों ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है और इसे चुनौती दी है। उनका कहना है कि इससे योग्य नागरिकों को वोटिंग के अधिकार से वंचित किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई को इस मुद्दे पर सुनवाई होगी और चुनाव आयोग बाद में इस पर अंतिम फैसला लेगा।
UP-बिहार में बारिश-बिजली से 17 की मौत, MP के पांच जिलों में बाढ़, जानें देश के मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में बाढ़-बारिश का दौर लगातार जारी है। कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में बारिश और बिजली गिरने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। बिहार में भी तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इधर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। इधर हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
14 जुलाई को होगी शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, नासा ने की पुष्टि
भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आ जाएंगे। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने इस बात की पुष्टि की है। एक्सियम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला और अन्य तीन अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे थे। इस मिशन का प्रारंभ 25 जून को कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ था। हालांकि, उनकी वापसी में चार दिन की देरी हो गई है, जो पहले 10 जुलाई को होनी थी। एक्सियम-4 मिशन 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। इस मिशन में शामिल अंतरिक्ष यान ड्रैगन ने 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर डॉक किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हरदा में कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए करणी सेना ने किया चक्काजाम, पुलिस ने खदेड़ा
हरदा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। शनिवार से शुरू हुआ करनी सेना और पुलिस के बीच टकराव रविवार तक जारी रहा। यह विवाद एक आरोपी को लेकर था, जो 18 लाख का नकली हीरा बेचने के आरोप में गिरफ्तार था। करनी सेना ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी को उनके हवाले करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस और करनी सेना कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को, 4 महीने बाद होगी मीटिंग
राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को दोपहर एक बजे होगी। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसका आयोजन 4 महीने बाद किया जा रहा है। पिछली कैबिनेट बैठक 8 मार्च, 2025 को हुई थी। अब लंबे समय बाद एक बार फिर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। द सूत्र ने 4 महीने से कैबिनेट बैठक नहीं होने का मुद्दा उठाया था। यह भी बताया था कि बैठक रेगुलर नहीं होने से प्रदेश के हितों से जुड़े दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव लंबित पड़े हैं। कुछ मामलों में सर्कुलर के जरिए मंत्रियों तक फाइल भेजकर निपटाया जा रहा है। यहां तक कि एक प्रस्ताव की फाइल 14 मंत्रियों के पास पहुंची थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब राज्यसभा में नजर आएंगे देश के ये चार दिग्गज, राष्ट्रपति ने किया नॉमिनेट
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा में चार नए सदस्यों को नॉमिनेट किया है। इनमें प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम, भारत के पूर्व विदेश सचिव रहे हर्षवर्धन श्रृंगला, सम्मानित इतिहासकार मीनाक्षी जैनऔर जाने-माने समाजसेवी सी. सदानंदन शामिल हैं। इन सभी को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। यह नियुक्तियां बीते दिनों राज्यसभा में रिक्त हुई सीटों को भरने के उदृेश्य से की गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमरनाथ यात्रा: कुलगाम में 3 बसों की टक्कर, 10 से ज्यादा घायल
रविवार को अमरनाथ यात्रा के काफिले की तीन बसें कुलगाम में आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बालटाल की ओर जा रहे काफिले की तीन बसें ताचलू क्रॉसिंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। अमरनाथ यात्रा के 10वें दिन 19,020 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए। अब तक 1.83 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और यह 9 अगस्त तक चलेगी। रविवार को 7,049 यात्रियों का 12वां जत्था जम्मू से भगवती नगर बेस कैंप के लिए रवाना हुआ, जिसमें 1,423 महिलाएं, 31 बच्चे और 136 साधु-साध्वियां शामिल हैं।
इजराइल के हमले में ईरान के राष्ट्रपति हुए थे घायल, मीटिंग के दौरान दागी गई 6 मिसाइलें
16 जून को ईरान और इजराइल के बीच चल रही जंग के दौरान ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान इजराइली मिसाइल हमले में घायल हो गए। इजराइल ने तेहरान के पश्चिमी हिस्से में एक इमारत पर 6 मिसाइलों से हमला किया था। उस समय इमारत में देश की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक चल रही थी, जिसमें पजशकियान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार, हमले में इमारत की निचली मंजिल को ज्यादा नुकसान हुआ, इसलिए अन्य अधिकारी सुरक्षित रहे। राष्ट्रपति और अन्य अधिकारी इमरजेंसी गेट से भागने में सफल रहे। हमले के बाद सभी अधिकारी सुरक्षित स्थान पर चले गए, और हमले का असर अधिकतर निचली मंजिल पर हुआ।
अमेरिका का सवाल: चीन पर हमले की स्थिति में कौन साथ देगा? जापान-ऑस्ट्रेलिया रहे चुप
अमेरिका ने ताइवान को लेकर चीन से संभावित जंग की स्थिति में अपने सहयोगी देशों से समर्थन की संभावना जानने के लिए जापान और ऑस्ट्रेलिया से बातचीत की। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के रक्षा विभाग के अधिकारी एल्ब्रिज कॉल्बी ने हाल ही में दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा की। ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अभी इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता कि ताइवान को लेकर जंग की स्थिति में वह अमेरिका के साथ होगा या नहीं। वहीं, जापान ने इस सवाल पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी। अमेरिका को उम्मीद थी कि दोनों देशों की ओर से स्पष्ट बयान आएंगे, लेकिन दोनों ही देशों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।
पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई के लिए PTI ने शुरू किया देशव्यापी आंदोलन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपने संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। शनिवार को PTI के शीर्ष नेता लाहौर पहुंचे और आंदोलन की औपचारिक शुरुआत की। पार्टी के नेताओं का कहना है कि 5 अगस्त तक यह आंदोलन अपने चरम पर पहुंच जाएगा। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने इसे आंदोलन की आधिकारिक शुरुआत बताया। इस्लामाबाद में पार्टी नेताओं की एक बैठक भी हुई, जिसमें पंजाब विधानसभा से निलंबित 26 विधायकों की स्थिति और आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। इस आंदोलन का उद्देश्य इमरान खान की तत्काल रिहाई है।
रूस की चेतावनी: नॉर्थ कोरिया के खिलाफ अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान को सैन्य गठबंधन न बनाने को कहा
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान को चेतावनी दी है कि वे नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कोई सैन्य गठबंधन न बनाएं। लावरोव नॉर्थ कोरिया के शहर वॉनसान में थे, जहां उन्होंने नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन और विदेश मंत्री चोई सोन से मुलाकात की। लावरोव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन तीन देशों ने नॉर्थ कोरिया के चारों ओर सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि इन देशों का यह कदम न केवल नॉर्थ कोरिया के खिलाफ है, बल्कि इसे रूस के खिलाफ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रूस ने इस संबंध में अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान को सैन्य गठबंधन बनाने से बचने की सलाह दी है।
जयपुर में डोल का बाढ़ आंदोलन हुआ तेज, ग्रीन एरिया उजाड़ कर सरकार बना रही यूनिटी मॉल
राजस्थान में दक्षिण जयपुर के ग्रीन एरिया डोल का बाढ़ को बचाने के लिए चल रहा आंदोलन सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। सरकार ने आंदोलन को देखते हुए पेड़ों की कटाई को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है, लेकिन आंदोलनकारी इससे संतुष्ट नहीं हैं। इस आंदोलन को शहर के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस जगह पर भजनलाल सरकार की योजना यूनिटी मॉल बनाने की है। ग्रीन एरिया डोल का बाढ़ को उजड़ने से बचाने के लिए आंदोलनरत पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के 21वें दिन जयपुर के शहीद स्मारक पर रविवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इस अनशन कार्यक्रम में 100 साल के हो चुके पूर्व विधायक पं. रामकिशन शर्मा और किसान नेता रामपाल जाट भी शामिल हुए। क्रमिक अनशन में आम आदमी पार्टी के अमित दाधीच, प्रशांत जायसवाल और एडवोकेट दिव्यांश शर्मा एवं मनन भी बैठे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में 2 दिनों में 45 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सुकमा और नारायणपुर में कमजोर पड़ रही नक्सली ताकत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा और नारायणपुर जिलों में बीते दो दिनों के भीतर 45 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया। इनमें से सुकमा जिले में 23 नक्सलियों ने, जिन पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम था, और नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने, जिन पर 37.5 लाख रुपये का इनाम था, सरेंडर किया। इस घटना ने माओवादी संगठनों को गहरा आघात पहुंचाया है और यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति (2025) तथा नक्सल विरोधी अभियानों का असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से, तीखे तेवर दिखाएंगे MLA
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों ही खेमों ने सत्र को लेकर रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है, इनमें विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर गंभीर चर्चा की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
14 जुलाई को निकलेगी महाकाल की पहली सवारी, भक्तों को होंगे मनमहेश रूप के दर्शन
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी 14 जुलाई को निकलेगी। इस दिन भगवान श्री महाकालेश्वर को श्री मनमहेश का रूप दिया जाएगा। मनमहेश स्वरूप में महाकालेश्वर पालकी में विराजित होंगे। वे नगर भ्रमण पर निकलकर अपनी प्रजा का हाल जानेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशि़क ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री मनमहेश का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके बाद भगवान श्री मनमहेश रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
खबरें काम की | मध्यप्रदेश | इजरायल | MP News | top news | top news today | CG News not