Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को NDA का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है। वहीं, राहुल गांधी के आरोपों पर EC ने 7 दिन में हलफनामा देने या माफी मांगने की बात कही है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
the-sootr-top-news-17-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घोषणा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को NDA का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने की घोषणा की। रविवार की देर शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए बुलाई गई थी। इस घोषणा के बाद राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा और NDA के नेताओं ने उनके नाम पर समर्थन जताया है। राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच PM बोले- भारत में बना सामान ही खरीदें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' को अपनाने की अपील की। मोदी ने कहा, "भारतीयों को भारत में बना सामान ही खरीदना चाहिए, खासकर दिवाली पर। व्यापारी भी विदेशी सामान छोड़कर लोकल सामान बेचें।" यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर विवाद चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से रूस से तेल आयात करने पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी के इस संदेश को स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

राहुल गांधी के आरोपों पर EC बोला-वोट चोरी के आरोप पर 7 दिन में हलफनामा दें या माफी मांगें

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। चुनाव आयोग के लिए कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है। सभी राजनीतिक दल समान हैं और आयोग सभी के लिए समान दृष्टिकोण अपनाता है। ये बातें उन्होंने दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए गए वोट चोरी और सांठगांठ के आरोपों का खंडन किया। चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने कहा कि PPT प्रेजेंटेशन में दिखाया गया डेटा उनका नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो हलफनामा दें या देश से माफी मांगें। अगर 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला, तो आरोपों को निराधार माना जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (18 अगस्त): MP, दिल्ली, यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका

भारत का मौसम: 18 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जारी किया है, जिसमें विभिन्न राज्यों और शहरों में मौसम के बदलाव की जानकारी दी गई है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई इलाकों में मानसून के प्रभाव से बारिश, आंधी और तेज हवाओं का अनुमान जताया है। मध्यप्रदेश, उत्तर भारत, पूर्वी और पश्चिमी भारत में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दक्षिण भारत में भी मौसम में हलचल रहेगी। जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिहार में वोट अधिकार यात्राः राहुल गांधी ने कहा- यह संविधान बचाने की लड़ाई है

बिहार में राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' सासाराम से शुरू हुई, जो वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ थी। जनसभा में राहुल ने कहा, "यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में नए वोटर्स का निर्माण किया जाता है, जैसे महाराष्ट्र में महागठबंधन के जीतने के बावजूद अचानक हार गए। राहुल ने दावा किया कि बिहार की जनता वोटों की चोरी नहीं होने देगी। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा, "चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए और हमारी पार्टी को जिताइए।" उन्होंने सभी को मिलकर बीजेपी को उखाड़ने का आह्वान किया।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से 7 की मौत, कई घायल; हिमाचल के कुल्लू में भी तबाही

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार सुबह बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जोद घाटी इलाके में भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिससे कई घरों में मलबा और पानी घुस गया। जोद गांव का संपर्क शहर से टूट गया, और कई लोग मलबे में फंसे हुए थे। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद वहां पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। इस घटना के बाद कठुआ के डिप्टी एसपी राजेश शर्मा ने बताया कि कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और सड़कें, रेलवे ट्रैक भी प्रभावित हुए हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी सुबह 4 बजे बादल फटा, जिसके कारण फ्लैश फ्लड और मलबा फैल गया। पनारसा और नगवाई इलाकों में भी तबाही मच गई।

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग, भाऊ गैंग ने जिम्मेदारी ली

यूट्यूबर और बिग बॉस OTT के विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। वीडियो में दो युवक चेहरे ढंके और हेलमेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जो घर की बालकनी, दीवारों और खिड़कियों पर 24 गोलियां चला रहे हैं। फायरिंग के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे, उनकी मां और केयरटेकर मौजूद थे, जिनकी जान बच गई। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि एल्विश ने बैटिंग एप प्रमोट कर कई घरों को बर्बाद किया है, इसलिए यह हमला किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसी का दावा, रूस ने 21 हजार यूक्रेनी बच्चों को किडनैप कर ब्रेनवॉश किया

यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस (SBU) ने दावा किया है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस ने 21 हजार यूक्रेनी बच्चों को किडनैप किया है। इन बच्चों को अलग-अलग ठिकानों पर रखकर उन्हें यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए ब्रेनवॉश किया जा रहा है। येल यूनिवर्सिटी के रिसर्च ग्रुप ने 8400 से ज्यादा बच्चों की पहचान की है जिन्हें रूस भेजा गया था। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी कहा था कि वे कम से कम 11,000 बच्चों के नाम जानते हैं जिन्हें रूस ने जबरन भेजा। SBU ने करीब 150 स्थानों का पता लगाया है जहां इन बच्चों को रखा गया, जिनमें मिलिट्री स्कूल भी शामिल हैं। अब तक रूस ने केवल 1200 बच्चों को वापस भेजा है।

ट्रम्प ने वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड्स की तैनाती बढ़ाई, तीन राज्यों से 700 सैनिक भेजे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड्स की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया है। ट्रम्प के आदेश पर वेस्ट वर्जीनिया, साउथ कैरोलिना और ओहियो ने 700 अतिरिक्त सैनिक वॉशिंगटन भेजने का निर्णय लिया है। इन सैनिकों के आने से वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड्स की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी, जिससे कुल संख्या 1500 तक पहुंच जाएगी। इससे पहले, 12 अगस्त को ट्रम्प ने वॉशिंगटन को केंद्र सरकार के नियंत्रण में लेते हुए कहा था कि राजधानी में हालात काबू से बाहर हैं और बिगड़ी कानून व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना जरूरी है। हालांकि, इस तैनाती के खिलाफ शनिवार को कुछ प्रदर्शन भी हुए।

इंडोनेशिया के सुलावेसी में 5.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

इंडोनेशिया के सुलावेसी में रविवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि, अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यह भूकंप इंडोनेशिया के पूर्वी पापुआ क्षेत्र में मंगलवार को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिन बाद आया है। इंडोनेशिया 'रिंग ऑफ फायर' क्षेत्र में स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से भूकंपीय गतिविधियां सामान्य हैं।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता टलने की संभावना, डेयरी विवाद बनी प्रमुख वजह

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की छठे दौर की बातचीत अब टलने की संभावना है। यह बैठक 25 से 29 अगस्त के बीच होने वाली थी, लेकिन अब इसे बाद में आयोजित किया जा सकता है। अमेरिका ने 6 अगस्त को भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जबकि वह कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने की मांग कर रहा है। भारत ने डेयरी उत्पादों के आयात पर आपत्ति जताई है, क्योंकि इससे छोटे किसानों को नुकसान हो सकता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है और स्थानीय धार्मिक मान्यताएं भी इसमें भूमिका निभाती हैं, क्योंकि अमेरिका में गायों को मांसाहारी एंजाइम दिया जाता है, जिसे भारत ‘नॉन वेज मिल्क’ मानता है। खबरें काम की | top news

भारत लौटे एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत, पीएम से करेंगे मुलाकात

देश के प्रतिष्ठित एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अमेरिका से भारत का सफर पूरा किया। रविवार को वे अपनी पत्नी कामना और बेटे किआश के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस मौके पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। उनके साथ उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला भी मौजूद थे। शुभांशु शुक्ला, जिनका नाम अंतरिक्ष यात्रा में भारत के लिए एक मील का पत्थर बन चुका है, एक्सियम मिशन-4 के तहत 25 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए थे। 15 जुलाई को उन्होंने पृथ्वी पर सुरक्षित लैंडिंग की थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चांदी पर हॉल मार्क का नियम 1 सितंबर से होगा लागू, ग्राहक को होगा फायदा, ठगी का डर हो जाएगा खत्म

चांदी (silver) की जूलरी को लेकर सरकार ने हॉलमार्किंग का पैमाना सेट कर दिया है। 1 सितंबर 2025 से हॉलमार्किंग के जरिए चांदी की खरीदी की जा सकती है। इसकी मदद से ग्राहक चांदी की बेहतर क्वालिटी खरीद पाएंगे। साथ ही, ऐसा होने से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी भी कम हो जाएगी। नए नियम से चांदी खरीदने वाले शौकीन लोगों को भी आसानी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदी खरीदने को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एक पैमाना तय किया है। जिसके मुताबिक, अब ग्राहकों को चांदी के गहनों को खरीदने के लिए हॉलमार्किंग की सुविधा मिलेगी। शुरुआती दौर में इसे अनिवार्य नहीं किया जाएगा, बल्कि यह वॉलंटरी (अपनी इच्छा के मुताबिक) रहेगी। यह ग्राहक पर निर्भर करेगा कि वह हॉलमार्क पर जलूरी को खरीदे या फिर नहीं खरीदे। बता दें कि, कुछ साल पहले ही सौने की जूलरी को लेकर हॉलमार्क का नया पैमाना सेट किया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा तेज, बिजली कंपनियां एफआईआर का दिखा रही हैं डर

राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनुबंधित कंपनियों की टीम जैसे ही मीटर लगाने पहुंच रही है, वहां तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। कई जगह पुलिस को मौके पर बुलाया जा रहा है और कुछ जगहों पर इंजीनियरों ने ‘राजकार्य में बाधा’ डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने का अल्टीमेटम तक दे दिया। इस बढ़ते विरोध के बीच बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को डर दिखा रही हैं कि कानून के उल्लंघन के कारण कार्रवाई की जा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बस्तर में 2,788 वन पट्टे गायब, राहुल गांधी का बीजेपी पर ‘अधिकार चुराने’ का आरोप

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 2,788 वन अधिकार पट्टों के रिकॉर्ड गायब होने का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर बीजेपी पर आदिवासियों और बहुजनों के अधिकार छीनने की साजिश का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने इसे “कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ” की नीति करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। इस मुद्दे ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है, और कांग्रेस अब इसे लेकर राज्यव्यापी जनआंदोलन की तैयारी में है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सोमवार को निकलेगी बाबा महाकाल की अंतिम राजसी सवारी, पुजारियों ने की सीएम से सुरक्षा बढ़ाने की अपील

18 अगस्त को भगवान महाकाल की शाही सवारी हर साल की तरह इस साल भी निकाली जाएगी। महाकाल की अंतिम सवारी में देशभर से भक्तों के आने की उम्मीद है। महाकालेश्वर मंदिर की सवारी और विजयादशमी के दिन शमी पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ मेक इन इंडिया महाकाल की शाही सवारी डोनाल्ड ट्रम्प top news खबरें काम की महाकाल की अंतिम सवारी