Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, इंदौर आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत में अमेरिकी सामानों पर टैक्स नहीं लगेगा। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-17-july

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर ने स्वच्छता में फिर मारी बाजी, आठवीं बार मिला सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा

केंद्रीय शहरी मंत्रालय द्वारा स्वच्छता के लिए 17 जुलाई को अवार्ड की घोषणा की गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाथों से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सुपर स्वच्छ लीग में पहले पायदान पर रहने का अवार्ड हासिल किया। टीम के साथ अपर आयुक्त व सफाई कार्य के प्रभारी अभिलाष मिश्रा, एमआईसी मेंबर व सफाई मित्र भी दिल्ली गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प का दावा: भारत में नहीं लगेगा अमेरिकी सामानों पर टैक्स, जल्द होगा समझौता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ आगामी व्यापार समझौते को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में अमेरिकी उत्पादों को जल्द पहुंच मिल सकती है, और उन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ट्रम्प ने यह भी कहा कि भारत के साथ इंडोनेशिया जैसे समझौते की संभावना है, जिसमें अमेरिकी सामानों पर 0% टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने मंगलवार को इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जबकि वहां अमेरिकी उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं होगा। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं और जब वह एक पत्र भेजेंगे तो समझौता साकार हो जाएगा।

मौसम पूर्वानुमान (18 जुलाई) : दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, MP में राहत देगी ठंडी हवा

भारत में 18 जुलाई 2025 को मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार मौसम में बदलाव की संभावना है। उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर और पश्चिमी भारत में भी मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन क्षेत्रों के लिए चेतावनियां जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में हल्की गर्मी और बादल होंगे, जबकि अन्य में हल्की बारिश और ठंडी हवा राहत दे सकती हैं। 18 जुलाई को मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान 30-36°C के बीच रहेगा। प्रदेश में आर्द्रता का स्तर उच्च रहेगा और हवा की गति 10-20 km/h तक हो सकती है। कुछ शहरों में हल्की गर्मी और बादल होंगे, जबकि अन्य में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं राहत दे सकती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अहमदाबाद विमान हादसाः दावा- कैप्टन सुमीत सभरवाल ने रोकी थी फ्यूल सप्लाई, FIP ने जताया विरोध

12 जून को अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया की विमान दुर्घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में विमान के दोनों पायलटों के बीच हुई आखिरी बातचीत के नए खुलासे ने विमानन उद्योग में एक हलचल मचा दी है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने फ्यूल सप्लाई को अचानक रोक दिया था, जिसकी वजह से विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे। इधर पायलट संगठन ने इस जांच रिपोर्ट को एकतरफा बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर की हत्या, 5 शूटर्स ने ICU में घुसकर मारी गोलियां

पटना के पारस हॉस्पिटल में एक कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अपराधियों ने अस्पताल के ICU में घुसकर हत्या कर दी। गुरुवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के इस अस्पताल में 5 अपराधियों ने गाड़ी बाहर खड़ी की और गोली मारकर फरार हो गए। चंदन मिश्रा पर 10 से अधिक हत्या के आरोप थे और वह बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए आया था। पुलिस का मानना है कि यह एक सुपारी हत्या है। सीसीटीवी फुटेज में शूटर का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने SIT का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शूटर की पहचान भी कर ली है। यह घटना पटना के फुलवारी शरीफ के एक कुख्यात अपराधी से जुड़ी है, जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

जापान ने बना डाला बैंगनी रंग का कृत्रिम ब्लड, अब बचेगी लाखों जान!

खून की कमी अब दुनिया भर में एक बड़ी समस्या बन चुकी है, जो हर साल लाखों लोगों की जान ले लेती है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया गया है। जापान ने एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे आर्टिफिशियल ब्लड तैयार किया गया है। खास बात ये है कि यह ब्लड सभी ब्लड ग्रुप्स के लिए काम आता है। इसे हेमोग्लोबिन वेसिकल्स (HbVs) नाम दिया गया है। यह खोज चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल हुआ तो यह खून की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान के सरकारी टीचर्स को मिलेगी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, जानें पूरी प्रोसेस

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए सरकार एक महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ कर रही है। इस योजना में राज्य सरकार शासकीय शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। यह योजना राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए शिक्षकों को 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राजस्थान सरकार की इस नई योजना का उद्देश्य सरकारी शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करना है। राज्य सरकार ने यह योजना विशेष रूप से उन शिक्षकों के लिए शुरू की है जो पिछले 5 वर्षों से किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में कार्यरत हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, कई विभागों में हजारों पदों पर मांगे गए आवेदन

राजस्थान में कई विभागों में हजारों नौकरियों के बंपर मौके ​हैं। युवा इनके जरिए सरकारी नौकरी में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने गुरुवार को एसआई के 1015 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। गौरतलब है कि पहले यह भर्ती 534 पदों पर होनी थी, जिसमें बाद में 481 पद और जोड़े गए। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इन पदों के लिए आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) को अभ्यर्थना भेजी थी। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य में युवाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

क्या है नक्सलियों का मिशन 2026...? जवानों पर बड़े हमले की रच रहे साजिश

मिशन 2026 को लेकर जिस तरह से बस्तर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन लॉन्च हो रहे हैं, नक्सली पूरी तरह से बैकफुट पर हैं। इसके चलते अब नक्सली जंगलों में सुरक्षा बल के जवानों से लड़ने अपनी पुरानी गुरिल्ला युद्ध नीति को अपनाने पर मजबूर हो चुके हैं। मानसून में भी जवानों का ऑपरेशन लगातार जारी है, ऐसे में नक्सली अब लड़ाई के पुराने पैटर्न को अपनाने की तैयारी करते हुए एक बार फिर गुरिल्ला युद्ध करने की तैयारी में हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूक्रेन में कैबिनेट बदलाव: यूलिया स्विरीडेंको बनीं प्रधानमंत्री

यूक्रेन की प्रधानमंत्री के रूप में यूलिया स्विरीडेंको की नियुक्ति की गई है, जिन्हें राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सिफारिश की थी। यूलिया स्विरीडेंको, जो पहले डिप्टी पीएम और अर्थव्यवस्था मंत्री थीं, ने डेनिस श्मिहाल की जगह ली है, जो अब तक प्रधानमंत्री थे। 39 वर्षीय यूलिया पेशे से अर्थशास्त्री हैं और उन्होंने 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ खनिज डील कराई थी, जिसके बाद उन्हें खास पहचान मिली थी। नई कैबिनेट में कुछ और बदलाव भी हुए हैं। श्मिहाल अब भी कैबिनेट में रहेंगे, लेकिन उन्हें रक्षा मंत्री नहीं बनाया गया, जैसा कि पहले जेलेंस्की ने वादा किया था। उनकी जगह रुस्तम उमरोव को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर: पंजाब में 63 की मौत, हाई अलर्ट

पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में गुरुवार को भारी बारिश और बाढ़ के कारण 63 लोगों की मौत हो गई और 290 लोग घायल हो गए। कई जिलों में बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं, जिसके बाद इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पंजाब की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) ने बताया कि लाहौर, फैसलाबाद, साहिवाल, पाकपट्टन और ओकारा में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया है। पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि 17 जुलाई तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। बाढ़ राहत कार्यों के लिए 15,000 रेस्क्यू वर्कर्स हाई अलर्ट पर हैं।

क्यूबा की मंत्री के भिखारियों पर बयान से विवाद, राष्ट्रपति की आलोचना के बाद इस्तीफा

क्यूबा की श्रम मंत्री मार्ता एलेना फेतो कैबरेरा को अपने बयान की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। संसद में सोमवार को उन्होंने कहा था कि क्यूबा में भिखारी जैसी कोई चीज नहीं है और लोग सिर्फ गरीब होने का नाटक करते हैं। इस बयान ने जनता में नाराजगी पैदा की, क्योंकि लोगों का मानना था कि सरकार उनके दुख और हालात को समझ नहीं रही है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने संसद में बिना मंत्री का नाम लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को संवेदनशील और जनता से जुड़ी हुई रहनी चाहिए। राष्ट्रपति की आलोचना के तुरंत बाद कैबरेरा ने इस्तीफा दे दिया, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया।

इराक के शॉपिंग मॉल में आग से 60 की मौत, मॉल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

इराक के कुट शहर में एक बड़े शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 60 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग अभी भी लापता हैं। यह मॉल केवल 5 दिन पहले ही खोला गया था। इराक की सरकारी समाचार एजेंसी INA ने इस हादसे की जानकारी दी, जबकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 59 मृतकों की पहचान हो गई है, लेकिन एक शव इतना जल चुका है कि उसकी पहचान करना मुश्किल है। आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन हादसे के बाद इलाके के गवर्नर ने मॉल और इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना इराक में सुरक्षा और प्रशासन की चुनौतियों को उजागर करती है।

बिहार में 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट बिजली मुफ्त, नीतीश कुमार का ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस फैसले से करीब 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अगले तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुटीर ज्योति योजना के तहत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, जबकि अन्य परिवारों को भी उचित सहयोग मिलेगा। इसके अलावा, राज्य में अगले तीन वर्षों में अनुमानित रूप से 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी। यह कदम बिजली के खर्च को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

नाना पटोले का आरोप: 72 से ज्यादा अफसर हनीट्रैप में फंसे, पेन ड्राइव में हैं सारे सबूत

महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्य में हनीट्रैप कांड में 72 से ज्यादा सीनियर अफसरों का नाम सामने आया है, जिनमें मंत्री, IAS और IPS अधिकारी शामिल हैं। पटोले ने दावा किया कि उनके पास पेन ड्राइव में सारे सबूत हैं और सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो वह मामले को जनता के सामने लाने के लिए मजबूर होंगे। इससे पहले इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया था कि महाराष्ट्र के कई सीनियर अधिकारियों पर हनीट्रैप के जरिए वसूली करने का आरोप है। ठाणे के दो सीनियर पुलिस अफसरों ने महिला पर आरोप लगाते हुए 40-40 लाख रुपए की मांग की शिकायत की थी।

आकाश प्राइम डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, 15,000 फीट पर 2 ड्रोन को मार गिराया

भारत ने लद्दाख में स्वदेशी विकसित आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित इस एडवांस मिसाइल सिस्टम ने पूर्वी लद्दाख में 15,000 फीट (4500 मीटर) की ऊंचाई पर उड़ रहे दो ड्रोन को मार गिराया। यह आकाश वेपन सिस्टम का नया और उन्नत वर्जन है, जिसे ऊंचाई और कम ऑक्सीजन वाले इलाकों में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। आकाश प्राइम 'दागो और भूल जाओ' मोड पर काम करता है, जिससे यह सिस्टम अधिक प्रभावी और सटीक बनता है। इस सफल परीक्षण ने भारत की रक्षा क्षमता को और मजबूत किया है।

मानसून सत्र पर INDIA की बैठक 19 जुलाई को, TMC-AAP नहीं होंगी शामिल

INDI गठबंधन के नेता 19 जुलाई को लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अपनी दूसरी बैठक करेंगे, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल नहीं होंगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर आयोजित इस बैठक में राहुल गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य नेताओं ने बातचीत की है। बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब मानसून सत्र शुरू होने वाला है और बिहार में मतदाता सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर विवाद हो रहा है। इससे पहले INDIA की आखिरी बैठक 3 जून 2024 को हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई थी।

 छत्तीसगढ़ | एमपी न्यूज हिंदी | हनी ट्रैप | top news | top news today | MP News | CG News

MP News मध्यप्रदेश India कांग्रेस राजस्थान इंदौर छत्तीसगढ़ CG News डोनाल्ड ट्रम्प बिहार हनी ट्रैप top news एमपी न्यूज हिंदी आकाश top news today