Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, राहुल गांधी के वोटर लिस्ट से नाम डिलीट कराने का दावा, चुनाव आयोग ने आरोपों को झूठा बताया। वहीं, हिंडनबर्ग केस में SEBI ने अडाणी को क्लीनचिट दी, सारे आरोप खारिज किए। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-18-september

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल गांधी ने किया वोटर्स डिलीट कराने का दावा, EC ने किया खंडन

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वोट चोरी के मुद्दे पर लगातार दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा। आज (18 सितंबर) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। राहुल इस बार अपने साथ ऐसे मतदाताओं को लेकर आए थे, जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। वहीं, राहुल के इस आरोप के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और इसे बेबुनियाद करार दिया। वहीं राहुल गांधी के आरोपों के बाद बीजेपी नेता ने भी चुटकी ली और राहुल के आरोपों पर सवाल उठाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हिंडनबर्ग केस में अडाणी को मिली क्लीनचिट, SEBI ने खारिज किए सभी आरोप

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार, 18 सितंबर को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी समूह को क्लीनचिट दे दी है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडाणी और उनकी कंपनियों पर शेयर बाजार में हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। 24 जनवरी 2023 को यह रिपोर्ट सामने आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे उनकी मार्केट वैल्यू में करीब 1 लाख करोड़ रुपए की कमी आई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 59% तक गिर गया था। लंबी जांच के बाद SEBI ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। इस फैसले से अडाणी समूह को बड़ी राहत मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान ( 19 सितंबर ) : मध्य प्रदेश और बिहार में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश की आशंका

उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम का रुख काफी नर्म रहेगा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिससे नवरात्र तक विभिन्न राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) में अगले 2 दिनों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में हल्की बारिश और तेज हवा की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में मौसमी तंत्र के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश और बिहार में आंधी-तूफान और मूसलधार बारिश का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और बर्फबारी का भी खतरा बना रहेगा। मध्यप्रदेश में 19 सितंबर को मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में आंशिक बादल और हल्की वर्षा का अनुमान है। राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंडक महसूस हो सकती है। तापमान 25°C से 34°C के बीच रहेगा, और बारिश के कारण मौसम में हल्का बदलाव आ सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 21 सितंबर को, सुपर-4 की टीमें तय

एशिया कप दुबई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबला तय हो गया है। 21 सितंबर को दुबई में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी। पाकिस्तान ने UAE को हराकर सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की की है, जबकि भारत पहले ही इस राउंड में प्रवेश कर चुका है। ग्रुप-बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज खेला जाने वाला मैच फाइनल के लिए अहम होगा, क्योंकि इस मैच से तय होगा कि दोनों टीमों में से कौन सुपर-4 में शामिल होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ः सुकमा नक्सल एनकाउंटर में बड़ी सफलता, 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

Sukma Naxal encounter: सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने आज सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली बूस्की नुप्पो को मार गिराया है। वह मलांगीर एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य (ACM) थी और सुकमा व दंतेवाड़ा जिले के 9 गंभीर मामलों में वांटेड थी। पुलिस अधीक्षक (SP) सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 18 सितंबर को थाना गादीरास क्षेत्र के गुफड़ी और पेरमापारा के बीच जंगल-पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आज सुबह डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई, तो एक महिला नक्सली का शव हथियार समेत बरामद हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिख समुदाय के आनंद कारज पंजीकरण पर नियम बनाने सभी राज्यों को SC का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने सिख समुदाय के विवाह आनंद कारज को लेकर ऐतिहासिक आदेश जारी किया है। अदालत ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चार महीने के भीतर आनंद विवाह अधिनियम के तहत विवाह पंजीकरण के नियम बनाने और अधिसूचित करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि इस संबंध में पहले ही 2012 में संशोधन कर कानून को लागू किया जा चुका है, लेकिन अब तक अधिकांश राज्यों ने इसके तहत नियम नहीं बनाए हैं। इस कारण सिख विवाहों के रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें आती हैं और कई बार उन्हें SPECIAL MARRIAGE ACT जैसे अन्य कानूनों के तहत ही पंजीकृत करना पड़ता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नागौर में मिला लिथियम का भंडार : आयात पर निर्भरता होगी कम

राजस्थान के नागौर जिले में लिथियम के बड़े भंडार मिलने से देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। खनन प्रक्रिया शुरू होने से चीन से लिथियम आयात पर निर्भरता कम होगी और रोजगार में वृद्धि होगी। राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र की रेंवत पहाड़ियों में लिथियम के भंडार का पता चला है। इसके बाद, केंद्र सरकार के खान मंत्रालय ने इस खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्षेत्र में लिथियम खनन शुरू होने से न केवल राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री विजय शाह की कमिश्नर को धमकी! पौधा लगाते हुए बोले-पेड़ मुरझाया तो आपकी सांसें बंद

कर्नल सोफिया कुरैशी का मामला अभी सुलझा नहीं है और मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपनी बात से चर्चा में आ गए हैं। रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने निगम कमिश्नर से ऐसी बात कह दी, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गए। मंत्री विजय शाह ने कमिश्नर से कहा, जब तक इस पेड़ की सांस है, तब तक आपकी सांस है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के DANCING TRAFFIC COP रणजीत लाइन अटैच, महिला को ऑफर की थी फ्लाइट-होटल, दूसरी महिला भी बोली मुझे भी किए मैसेज

इंदौर में डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह पर एक महिला से विवादित चैट करने पर कार्रवाई की गाज गिरी है। वरिष्ठ अफसरों ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। इसी के साथ एक और महिला ने मैसेज करके आपबीती उजागर की है। उसने बताया है कि रणजीत उसे भी मैसेज करके मिलने का बोलता था। एक महिला को मिलने के लिए मैसेज करने वाले डांसिंग ट्रैफिक कॉप को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिस महिला ने वीडियो वायरल कर रणजीत द्वारा उसे इंदौर बुलाने के लिए होटल और फ्लाइट बुकिंग करने का कहा था। उसी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक अन्य महिला ने कहा है कि रणजीत को सस्पेंड करो। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रामपुर क्वालिटी बार विवाद: आजम खान को हाईकोर्ट से मिली जमानत

समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उनका नाम रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जे के मामले में आया था। यह मामला 21 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में सुना गया, जिसके बाद कोर्ट ने जमानत का फैसला सुरक्षित रख लिया था। आजम खान पर आरोप था कि उन्होंने रामपुर के एक प्रमुख बार पर अवैध रूप से कब्जा किया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आजम खान को जमानत दी, जिससे उनकी जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

वनतारा को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट, जल संसाधन और कार्बन क्रेडिट आरोप निराधार

सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा पर जल संसाधन और कार्बन क्रेडिट के दुरुपयोग के आरोपों को पूरी तरह से निराधार करार दिया। विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा गठित जांच में कहा गया कि वनतारा के संचालन में कोई कानूनी उल्लंघन नहीं पाया गया। वनतारा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि एसआईटी की रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि जल संसाधनों और कार्बन क्रेडिट के दुरुपयोग के आरोप तथ्यात्मक और कानूनी रूप से गलत थे। वनतारा ने न तो कार्बन क्रेडिट के लिए आवेदन किया था और न ही उसे कोई क्रेडिट मिला था। संगठन पूरी तरह से परोपकारी माध्यमों से वित्त पोषित है।

बांग्लादेश पहुंचे 120 अमेरिकी सैनिक, होटल में बिना नाम के ठहरे, अब करेंगे सैन्य अभ्यास

चटगांव: अमेरिका से 120 सैनिक एक संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए 10 सितंबर को बांग्लादेश पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सैनिकों को चटगांव के एक पांच सितारा होटल में ठहराया गया है, लेकिन होटल के रजिस्टर में उनके नाम दर्ज नहीं किए गए हैं। इनके लिए 85 कमरे बुक किए गए थे और ये 20 सितंबर को वापस जाएंगे। इस दौरान, 14 सितंबर को मिस्र का एक सैन्य विमान भी चटगांव के शाह अमानत हवाई अड्डे पर उतरा। इसके अगले दिन, अमेरिकी सैनिकों ने बांग्लादेश वायुसेना के पटेंगा एयर बेस का दौरा किया। इन अभ्यासों का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करना और शांति अभियानों की तैयारी करना है। पहले भी दोनों देशों ने 'टाइगर लाइटनिंग' जैसे सैन्य अभ्यास किए हैं।

देउबा की पिटाई से डरे ओली ने दिया था इस्तीफा, सेना ने हेलिकॉप्टर देने के लिए रखी थी शर्त

काठमांडू: नेपाली न्यूज़ पोर्टल उकेरा ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर को Gen-Z युवाओं के प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, ओली पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर पर हुए हमले से घबरा गए थे, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके बाद, ओली ने सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल को फोन कर भागने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की। लेकिन सिग्देल ने एक शर्त रखी कि उन्हें हेलिकॉप्टर तभी मिलेगा जब वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओली इतनी हड़बड़ी में निकले कि उनके उप-प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल भी हेलिकॉप्टर में जगह न मिलने के कारण पीछे छूट गए। 9 सितंबर की रात को नेपाल की सेना ने देश की कमान संभाल ली थी, जिसके बाद स्थिति कुछ हद तक काबू में आई।

पाकिस्तान आर्मी चीफ ने आतंकियों के जनाजे में सैनिकों को भेजा, जैश कमांडर ने किया खुलासा

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने सैनिकों को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने का आदेश दिया। यह खुलासा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने किया है। कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कहता है, "जनरल हेडक्वार्टर ने शहीदों को सम्मानित करने और अंतिम सलामी देने का आदेश दिया है।" पाकिस्तान के सैनिक मारे गए आतंकियों के जनाजे में वर्दी में शामिल हुए थे, यह तस्वीरें कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।

सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रक्षा समझौता, मिलकर जवाब देने पर सहमति

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार, एक देश पर हमला दूसरे देश पर भी हमला माना जाएगा। दोनों देशों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने और वैश्विक शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, इस समझौते में सैन्य सहयोग भी शामिल है, और आवश्यकता पड़ने पर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार को इस समझौते के बारे में पहले से जानकारी थी।

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद में हिंसक झड़प, 23 घायल

थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर सोमवार को अचानक झड़प हो गई, जिसमें 23 लोग घायल हो गए। दोनों देशों के बीच विवादित इलाके में पत्थरबाजी, आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल हुआ। कंबोडिया के सूचना मंत्री ने थाईलैंड पर सीमा पार अतिक्रमण कर आंसू गैस और रबर बुलेट चलाने का आरोप लगाया। वहीं थाईलैंड ने कहा कि कंबोडियाई नागरिक उनके क्षेत्र में घुसकर हमला कर रहे थे। थाई सेना का कहना है कि वे सीमा सुरक्षा के लिए कंटीले तार लगा रहे थे, तभी कंबोडियाई नागरिक पथराव करने पहुंचे, जिसके बाद उन्हें हिंसा पर काबू पाने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट का उपयोग करना पड़ा। दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौतों का उल्लंघन होने का आरोप है।

लंदन में ट्रम्प के दौरे का विरोध, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, पुलिस तैनात

लंदन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राजकीय दौरे के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। ‘स्टॉप ट्रम्प कोएलिशन’ संगठन के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में 50 से ज्यादा यूनियन और सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने पोर्टलैंड प्लेस से संसद भवन चौराहे तक रैली निकाली, जिसमें करीब 5000 लोग शामिल हुए। पुलिस ने सुरक्षा के लिए 1600 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों पर 'ट्रम्प नॉट वेलकम' और 'नो टू रेसिज्म' जैसे स्लोगन लिखकर विरोध जताया। ट्रम्प को वॉर क्रिमिनल भी बताया गया। कई लोग ट्रम्प बेबी ब्लिम्प कॉस्ट्यूम में भी नजर आए, जो 2019 में चर्चा में आया था।

sebi राहुल गांधी एशिया कप 2025 Sukma Naxal encounter ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह बांग्लादेश नेपाल पाकिस्तान राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश डोनाल्ड ट्रम्प मौसम पूर्वानुमान
Advertisment