/sootr/media/media_files/2025/07/21/thesootr-top-news-21-july-update-2025-07-21-22-04-08.jpg)
Photograph: (The Sootr)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, राष्ट्रपति को भेजा पत्र
भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने इस्तीफे में कहा, "स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए, मैं तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।" धनखड़ ने इस दौरान भारत की उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति और अभूतपूर्व विकास में अपनी भागीदारी को सौभाग्यजनक बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के इस परिवर्तनकारी युग में सेवा करना उनके लिए सच्चा सम्मान था। इस कदम से भारत के राजनीतिक क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आया है और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने दिया इस्तीफ़ा, स्वास्थ को बताया इस्तीफे की वजह#JagdeepDhankhar #VicePresident #Resignation #HealthReasons #PoliticalUpdate #IndiaNews #IndianPolitics #thesootr pic.twitter.com/aAAC50dRnX
— TheSootr (@TheSootr) July 21, 2025
2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, हाईकोर्ट ने सरकार के केस को खारिज किया
मुंबई में 2006 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट केस में सोमवार को हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि सरकारी वकील आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर सके। 11 जुलाई 2006 को मुंबई की वेस्टर्न सब अर्बन ट्रेनों के सात कोचों में सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिसमें 189 लोग मारे गए और 824 घायल हुए थे। धमाके फर्स्ट क्लास कोचों में हुए थे। कोर्ट ने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि आरोपियों ने अपराध किया है, और उन्हें बरी कर दिया गया है। अगर आरोपी किसी अन्य मामले में वांटेड नहीं हैं, तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा किया जाएगा। यह फैसला घटना के 19 साल बाद आया है।
बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान ढाका के स्कूल पर गिरा, 20 की मौत
बांग्लादेश की वायुसेना का एक ट्रेनर विमान सोमवार को ढाका के एक स्कूल पर गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और 1 पायलट शामिल हैं। 171 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 60 से अधिक घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर किया गया है। हादसे के समय स्कूल में क्लास चल रही थी और सैकड़ों छात्र मौजूद थे। बांग्लादेशी सेना ने पुष्टि की है कि क्रैश हुआ विमान F-7 BGI था, जो चीन में बना था। सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर और हाथ ठेले का भी इस्तेमाल किया गया।
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव, 200 सांसदों का समर्थन
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ कैश कांड मामले में महाभियोग प्रस्ताव को लेकर संसद में गहमागहमी शुरू हो गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को 145 सांसद और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को 50 सांसदों की साइन की हुई चिट्ठी मिली है। इस पत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की सिफारिश की गई है। पत्र में टीडीपी, कांग्रेस, जेडीयू, जेडीएस, जनसेना पार्टी, शिवसेना और सीपीएम जैसे कई विपक्षी दलों के नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (21 जुलाई) : MP में हल्की बारिश और तेज हवा, बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
21 जुलाई 2025 के लिए IMD ने देशभर के मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) जारी किया है। उत्तर भारत में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और आर्द्रता की स्थिति रहेगी। पूर्वी भारत में बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी भारत में राजस्थान और गुजरात में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवा का अनुमान है। मध्यप्रदेश में 21 जुलाई 2025 को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, और उज्जैन में तापमान 28-34°C रहेगा। आर्द्रता 60-80% के बीच रहेगी। हवा की गति 15-25 किमी/घंटा होगी। कुछ क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सिखों पर भड़काऊ बयान के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में केस
वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस चलाने के लिए याचिका स्वीकार कर ली। यह याचिका तिलमापुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्रा ने दायर की थी, जिसमें राहुल गांधी पर अमेरिका में सिखों पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया था। पहले, वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने 28 नवंबर, 2024 को याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन इसके बाद नागेश्वर मिश्रा ने MP-MLA कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने अब इस याचिका को स्वीकार कर लिया है, और जज यजुवेंद्र विक्रम सिंह की कोर्ट में अगली सुनवाई होगी।
2026 से 2031 तक के आईसीसी क्रिकेट इवेंट्स की मेजबानी तय, जानें किस देश को क्या मिला
आईसीसी ने 2026 से 2031 तक होने वाले प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स की मेजबानी देशों का ऐलान कर दिया है। भारत को तीन बड़े इवेंट्स करने की जिम्मेदारी मिली है। इनमें 2029 का चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शामिल है। इसके अलावा, भारत को 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का भी सह-मेजबान बनाया गया है, जो भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले छह वर्षों में चार प्रमुख टूर्नामेंट्स की मेजबानी मिली है। इनमें से 2027, 2029 और 2031 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेज़बानी इंग्लैंड को दी गई है। इसके अलावा, 2030 में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका मिला है। इस इवेंट में आयरलैंड और स्कॉटलैंड उनके सह-मेजबान होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट की ED को सख्त चेतावनी : राजनीतिक लड़ाई के लिए दुरुपयोग न करें, अपील खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि एजेंसी का राजनीतिक लड़ाइयों में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह टिप्पणी कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती और अन्य मामलों में ED की अपील की सुनवाई के दौरान की गई। ED ने कर्नाटक हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती और कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बायरथी सुरेश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की कार्यवाही को खारिज कर दिया गया था। यह मामला मैसूर अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) द्वारा कथित अवैध साइट आवंटन से जुड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने ED की अपील को खारिज करते हुए कहा कि यह एजेंसी का दुरुपयोग था और राजनीतिक मामलों में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक बढ़ाई, 6 बदलाव लागू करने के आदेश
राजस्थान की चर्चित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक को बढ़ा दिया है। पहले 24 जुलाई तक के लिए फिल्म पर रोक लगाई गई थी, जिसे बरबरार रखा गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए छह महत्वपूर्ण बदलावों को फिल्म में लागू करने का आदेश भी दिया है। यह मामला फिल्म के खिलाफ जारी की गई याचिका पर सुनवाई के बाद सामने आया। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (21 जुलाई) को एक बार फिर फिल्म से संबंधित याचिका पर सुनवाई की गई। फिल्म के निर्माता अमित जॉनी ने हाई कोर्ट द्वारा लगाए गए रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दूसरी याचिका कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी जावेद की थी, जिसने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी, ताकि ट्रायल पर असर न पड़े। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में जल्द बढ़ाए जा सकते हैं बिजली के दाम, डिस्कॉम की करंट देने की तैयारी
राजस्थान में बिजली के दामों में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (RERC) के अनुसार, डिस्कॉम की ओर से दायर ARR-टैरिफ याचिका की सभी प्रक्रियाएं अब पूरी हो चुकी हैं। इस याचिका को लेकर जनसुनवाई और आपत्तियों की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। अब आयोग में याचिका के निस्तारण की तैयारी की जा रही है। ARR-टैरिफ याचिका (Annual Revenue Requirement-Tariff Petition) वह प्रक्रिया है, जिसके तहत डिस्कॉम अपने संचालन के लिए बिजली दरों में बदलाव के लिए आयोग से मंजूरी प्राप्त करने का प्रयास करता है। इस याचिका में विभिन्न श्रेणियों में बिजली दरों का पुनर्मूल्यांकन करने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही उपभोक्ताओं पर एक रुपए प्रति यूनिट का विनियामक शुल्क लगाने का भी सुझाव दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला,NDPS एक्ट केस में ट्रायल कोर्ट की शक्ति बताई
सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत दोषी ठहराए गए एक आरोपी की विशेष अनुमति याचिका (SLP) को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई 12 साल की कठोर कारावास की सजा को सही ठहराया है। यह फैसला छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा दी गई राहत को उलटते हुए आया है, जिसमें सजा को घटाकर 10 वर्ष कर दिया गया था। याचिकाकर्ता को NDPS एक्ट की धारा 21(c) के तहत दोषी ठहराया गया था। उसके कब्जे से कोडीन फॉस्फेट युक्त 236 शीशियाँ (एक प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक पदार्थ) बरामद की गई थीं। NDPS के विशेष न्यायाधीश ने उसे और एक अन्य आरोपी को 12 वर्ष कठोर कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Board Result : 28-29 जुलाई को आ सकता है 10वीं-12वीं की दूसरी परीक्षा का परिणाम
mp board result 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। पहले चरण का मूल्यांकन 2 से 11 जुलाई तक और दूसरा चरण 12 से 20 जुलाई तक हुआ। अब बोर्ड 28 या 29 जुलाई को परिणाम घोषित कर सकता है। इस परीक्षा में 3.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। करीब 9 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) भोपाल के एक परीक्षा केंद्र पर 12वीं के छात्रों द्वारा 10वीं का प्रश्नपत्र हल करने के मामले की जांच कर रहा है। यह घटना 19 जून को अरेरा कॉलोनी स्थित शासकीय नवीन उमावि परीक्षा केंद्र पर हुई थी, जहां 12वीं के छात्रों को गलती से 10वीं का अंग्रेजी प्रश्नपत्र दिया गया था। इस मामले पर मंडल की परीक्षा समिति 24 जुलाई को निर्णय लेगी और दोषी केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इजराइल के सीरिया पर हमले से ट्रम्प नाराज, व्हाइट हाउस ने नेतन्याहू को 'पागल' कहा
इजराइल के सीरिया पर हमले से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नाराज हैं। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के व्यवहार पर असंतोष जाहिर किया है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने नेतन्याहू को "पागल" और "बच्चे जैसी हरकतें करने वाला" बताया है, यह आरोप लगाते हुए कि नेतन्याहू राजनीतिक एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं। इजराइल ने सीरिया के स्वेदा शहर में शिया बहुल क्षेत्र में सीरियाई सेना के टैंकों पर हमला किया और बाद में राजधानी दमिश्क पर भी बमबारी की। इन हमलों के कारण ट्रम्प की शांति बनाए रखने की कोशिशों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है, जैसा कि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया।
इंडोनेशिया में जहाज में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 100 लोग लापता
इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रविवार को केएम बार्सिलोना वीए नामक यात्री जहाज में आग लग गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। जहाज में कुल 280 लोग सवार थे, जिनमें से 150 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हादसा तालिसे द्वीप के पास हुआ था और आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। फिलहाल, 100 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। हादसे के बाद इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी, नौसेना और तटरक्षक बल ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। आग के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।
जापान के प्रधानमंत्री इशिबा की पार्टी को ऊपरी सदन में हार, इस्तीफे का दबाव बढ़ा
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और उनके सहयोगी दल ने देश के ऊपरी सदन में बहुमत खो दिया है। यह पहला मौका है जब LDP ने 1955 के बाद दोनों सदनों में बहुमत गंवाया है। इशिबा के गठबंधन को इस चुनाव में कम से कम 50 नई सीटों की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें केवल 47 सीटें मिलीं, जिनमें से 39 अकेले LDP को मिलीं। इस हार ने प्रधानमंत्री इशिबा के लिए एक और राजनीतिक असफलता साबित की है, क्योंकि अक्टूबर में निचले सदन का चुनाव भी वे हार चुके थे। अब उनके इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ गया है, हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने से इंकार किया है।
केरल के पूर्व सीएम और सीपीएम नेता वीएस अच्युतानंदन का 101 वर्ष की आयु में निधन
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कम्युनिस्ट पार्टी नेता वीएस अच्युतानंदन का 101 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कई सालों से बिस्तर पर थे। अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे और वह सीपीएम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उनके नेतृत्व में राज्य में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए। अच्युतानंदन ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1939 में राज्य कांग्रेस के साथ शुरू की और बाद में 1940 में कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मजदूरों की आवाज उठाने और उन्हें संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर नारियल के रेशे के कारखानों, ताड़ी निकालने वालों और खेतिहर मजदूरों के लिए। उनके निधन से केरल की राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है।
ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट उदित प्रधान रेप के आरोप में गिरफ्तार, कांग्रेस ने किया निष्कासित
ओडिशा पुलिस ने रविवार को कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 19 वर्षीय पीड़ित छात्रा की शिकायत पर की गई। छात्रा ने आरोप लगाया कि 18 मार्च को उदित प्रधान ने उसे डिनर के लिए बुलाया और उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इसके बाद प्रधान ने उसे होटल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। कांग्रेस ने मामले के सामने आने के बाद उदित प्रधान को सभी पदों से हटा दिया और पार्टी से निष्कासित कर दिया। ओडिशा पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस से सवाल किया कि पार्टी अपने नेताओं को कब तक बचाती रहेगी?
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
top news | खबरें काम की | आज का मौसम