Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अन्याय पर निर्णायक जीत है। इस बीच दिल्ली का AQI 400 पार पहुंचा और सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के लिए पंजाब की पराली को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
TOP NEWS 21 OCTOBER

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पीएम मोदी बोले- अत्याचार का जवाब न्याय से, ऑपरेशन सिंदूर ने रास्ता दिखाया

top news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के मौके पर देशवासियों के लिए लिखे अपने विशेष पत्र में भगवान श्रीराम की सीख को न्याय और राष्ट्रहित की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि यह दीपावली अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद दूसरी बार मनाई जा रही है, जो स्वाभिमान और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। मोदी ने अपने संदेश में हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि नक्सलवाद और माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में अब तेजी से शांति स्थापित हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्षों तक भय के साये में रहे कई क्षेत्रों में इस बार दीप पहली बार आशा और विकास के प्रतीक के रूप में जलेंगे। पीएम ने इसे अन्याय के खिलाफ न्यायपूर्ण जीत बताया और कहा कि बड़ी संख्या में लोग हिंसा छोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया व संविधान पर भरोसा जता रहे हैं। यह परिवर्तन देश की नई दिशा का संकेत है।

दिल्ली में AQI 400 पार, सरकार बोली- पराली की जिम्मेदार पंजाब

दिल्ली में दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ गई है और कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया। इस बीच दिल्ली की भाजपा सरकार ने प्रदूषण बढ़ने के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने किसानों को खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर किया, जिसके कारण दिल्ली की हवा जहरीली हो गई। प्रेस वार्ता में सिरसा ने पंजाब में पराली जलाने के कई वीडियो भी दिखाए और कहा कि AAP नेता पटाखों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वास्तविक प्रदूषण का स्रोत पंजाब की पराली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार रात 10 बजे तक दिल्ली का औसत एक्यूआई 344 से ऊपर था, जबकि द्वारका, वजीरपुर और आनंद विहार जैसे कई क्षेत्रों में स्तर 400 पार कर रेड जोन में रिकॉर्ड हुआ। लगातार धुंध और जहरीली हवा ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की चिंता बढ़ा दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प ने चीन से कहा- समझौता करो या 155% टैरिफ भरो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर 1 नवंबर तक व्यापार समझौता नहीं हुआ, तो मौजूदा 55% टैरिफ को बढ़ाकर 155% तक कर दिया जाएगा। व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका अब किसी भी देश को अपना आर्थिक फायदा उठाने नहीं देगा। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और उम्मीद है कि यह बातचीत दोनों देशों के लिए लाभकारी सौदा साबित होगी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि चीन उससे अधिक सोयाबीन खरीदे, जिससे वैश्विक व्यापार को भी फायदा होगा। अमेरिका की यह सख्ती तब सामने आई है, जब चीन ने रेयर अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं, जिसके लिए अब सरकारी लाइसेंस लेना अनिवार्य हो गया है। इसे वाशिंगटन व्यापार दबाव की रणनीति के रूप में देख रहा है।

मौसम पूर्वानुमान (22 अक्टूबर) : दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, एमपी में सर्द हवा और हल्की बारिश

22 अक्टूबर के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) का मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) बताता है कि देश के मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण भारत में निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय है, जिसके कारण तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के तटीय भागों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर भारत में दिन का तापमान सामान्य रहते हुए रात में ठंडक बढ़ेगी। पूर्वी राज्यों- बंगाल, झारखंड और ओडिशा में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है। पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी का असर मैदानों में कोहरे के रूप में दिख सकता है। मध्यप्रदेश में 22 अक्टूबर को मौसम हल्का बदलेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राज्य के पूर्वी जिलों में नमी के कारण हल्की बारिश या बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में साफ मौसम बना रहेगा। रात में ठंड बढ़ेगी और सुबह हल्की धुंध दिखाई दे सकती है। भोपाल, जबलपुर और होशंगाबाद संभाग में मौसम अधिक सक्रिय रहेगा। हवा की गति सामान्य रहेगी और दोपहर के बाद हल्की ठंडक बढ़ जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

H1B वीजा वालों को राहत: चेंज ऑफ स्टेटस पर अब नहीं लगेगा 1 लाख डॉलर

खबरें काम कीः अमेरिका ने H1B वीजा को लेकर एक अहम राहत भरा कदम उठाया है। USCIS ने स्पष्ट कर दिया कि जो लोग अमेरिका में पहले से मौजूद हैं और अपना वीजा स्टेटस बदलना चाहते हैं या रहने की अवधि बढ़ाना चाहते हैं, उनसे 1 लाख डॉलर की अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी। यानी यदि कोई छात्र F-1 वीजा से H1B में बदलना चाहता है, या L-1 से H1B में शिफ्ट होता है, तो उस पर नई भारी-भरकम फीस लागू नहीं होगी। यह नियम केवल 21 सितंबर 2025 के बाद दाखिल होने वाले नए H1B आवेदनों पर लागू होगा। पहले से जारी वीजा या पेंडिंग एप्लिकेशन इससे पूरी तरह सुरक्षित हैं। H1B वीजा की वर्तमान सीमा 65,000 है, जबकि अमेरिकी विश्वविद्यालयों से मास्टर या उससे ऊपर की डिग्री वाले अतिरिक्त 20,000 आवेदन इस कोटा से बाहर माने जाते हैं। हाल ही में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस भारी फीस का विरोध किया था, जिसके बाद यह छूट लागू की गई है।

एमपी में दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा: इंदौर-सागर में AQI 340+ पार, सांस लेना मुश्किल!

BHOPAL. दिवाली की रात मध्यप्रदेश के कई शहरों में देर तक पटाखे चले। शाम 5 बजे तक जो हवा ठीक थी, वह रात 9 बजे के बाद प्रदूषित हो गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर और सिंगरौली जैसे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार चला गया। AQI का यह स्तर खराब हवा की श्रेणी में आता है। इंदौर में हवा सबसे ज्यादा जहरीली रही, यहां AQI 361 तक पहुंच गया। प्रदूषण इतना बढ़ गया कि मंगलवार सुबह लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी। आतिशबाजी ने हवा को सांस लेने लायक नहीं छोड़ा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

19 साल बाद आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने मनाई दीपावली,बोलीं- 'ये जिंदगी की पहली आजाद दिवाली है'

Gariaband. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। कभी बंदूक उठाने वाली और जंगलों में सालों तक रहने वाली 5 महिला नक्सलियों ने इस बार अपनी जिंदगी की पहली “आजाद दीपावली” मनाई। हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट चुकी इन महिलाओं ने दीपों के इस पर्व पर पहली बार आजादी और खुशियों की रोशनी महसूस की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भाजपा के बागी पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने अंता उपचुनाव में भरा नामांकन, पार्टी पर उपेक्षा का आरोप

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने आलाकमान पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन भरने के दौरान पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने पार्टी आलाकमान पर लगातार उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अंता उपचुनाव को लेकर मेरी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैं तो सिर्फ पीड़ित, शोषित व दलित व्यक्ति की आवाज उठाने के लिए यह कदम उठा रहा हूं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जापान को पहली महिला प्रधानमंत्री मिली, साने ताकाइची ने रचा इतिहास, मोदी-ट्रम्प ने दी बधाई

जापान में पहली बार एक महिला नेता प्रधानमंत्री चुनी गई हैं। साने ताकाइची को मंगलवार को संसद के निचले सदन में हुए मतदान में स्पष्ट बहुमत मिला, जहां उन्होंने 237 बनाम 149 वोटों से जीत दर्ज की। इसके बाद ऊपरी सदन में भी उन्होंने दूसरे दौर के मतदान में 125-46 से जीत हासिल की। ताकाइची दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की करीबी मानी जाती हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा, मजबूत सेना और संविधान संशोधन की पुरजोर समर्थक हैं। वह कठोर आव्रजन नीतियों के पक्ष में भी जानी जाती हैं। कमजोर गठबंधन के बावजूद उन्होंने सत्ता हासिल कर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। पीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प समेत कई वैश्विक नेताओं ने उन्हें बधाई दी। ताकाइची इस महीने की शुरुआत में एलडीपी की नेता चुनी गई थीं और 2021 व 2024 में भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल रही हैं, लेकिन तब बहुमत नहीं मिल पाया था।

एयरफोर्स रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर, चीनी मीडिया बोली- असली ताकत जंग में दिखती है

दुनिया की एयरफोर्स पावर रैंकिंग में भारत को बड़ा सम्मान मिला है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स बन गई है। भारत से आगे केवल अमेरिका और रूस हैं, जबकि चीन चौथे स्थान पर खिसक गया है। यही बात चीन को नागवार गुजरी और उसका सरकारी मीडिया इस रिपोर्ट पर भड़क उठा। कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि ऐसी रैंकिंग को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि असली ताकत युद्धक्षमता में झलकती है, न कि आंकड़ों में। चीनी मिलिट्री एक्सपर्ट झांग जुन्शे ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ज्यादातर अपने विमान और उपकरण विदेशों से खरीदती है, जिससे उसकी निर्भरता साफ दिखाई देती है। उन्होंने अमेरिकी और भारतीय मीडिया पर भी आरोप लगाया कि वे चीन-भारत प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रतिक्रिया इसलिए आई, क्योंकि रैंकिंग ने एशियाई वायुशक्ति संतुलन में भारत की बढ़त को स्पष्ट कर दिया है।

ट्रम्प को जर्मनी की मानद नागरिकता का प्रस्ताव, 8 जर्मन बंधक छुड़ाने पर सम्मान

जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी ‘आल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ (AfD) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मानद नागरिकता देने का प्रस्ताव रखा है। यह नागरिकता जर्मनी के बैड ड्यूरखाइम जिले में दी जानी है, जहां पर 29 अक्टूबर को इस प्रस्ताव पर फैसला होगा। AfD के स्थानीय नेता थॉमस स्टीफन का कहना है कि ट्रम्प ने इजराइल-गाजा विवाद के दौरान मानवीय हस्तक्षेप किया और हमास की कैद से आठ जर्मन बंधकों को छुड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही वजह है कि उन्हें सम्मानित करने की पहल की गई है। प्रस्ताव का एक और पहलू यह है कि ट्रम्प की पारिवारिक जड़ें भी यहीं से जुड़ी हैं। उनके दादा फ्रेडरिक मूल रूप से जर्मनी के काल्स्टाट गांव के रहने वाले थे और पेशे से नाई थे। बाद में वही परिवार अमेरिका जाकर बस गया। यदि प्रस्ताव पारित होता है, तो यह एक तरह से प्रतीकात्मक ‘वापसी’ मानी जाएगी।

पुणे के शनिवारवाड़ा में नमाज का मामला: तीन महिलाओं पर FIR, सुरक्षा बढ़ाई गई

पुणे के ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा परिसर में तीन महिलाओं द्वारा नमाज अदा किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामला विवादों में आ गया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शिकायत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारी द्वारा दी गई, जिसके बाद कार्रवाई की गई। यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 1:45 बजे की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी और कुछ हिंदू संगठनों ने परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और नमाज स्थल पर “शुद्धिकरण पूजा” भी की। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने शनिवारवाड़ा में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि FIR प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल एवं अवशेष (AMASR) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। मामला फिलहाल संवेदनशील माना जा रहा है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

POCSO पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त: नाबालिग में थोड़ा भी पेनिट्रेशन तो बलात्कार

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने पॉक्सो कानून को लेकर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा है कि नाबालिग के साथ यौन अपराध के मामलों में “जरा सा भी पेनिट्रेशन” बलात्कार माना जाएगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में नाबालिग की सहमति का कोई विधिक मूल्य नहीं है और अपराध पूरी तरह दंडनीय है। जस्टिस निवेदिता मेहता ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए आरोपी को 10 साल की सजा और 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी। अदालत ने कहा कि बच्चियों और उनकी मां के बयान विश्वसनीय हैं और मेडिकल व फोरेंसिक सबूत भी आरोप सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं। हाईकोर्ट ने यह भी माना कि मेडिकल जांच में चोट न मिलना आरोपी को राहत नहीं दे सकता, क्योंकि अपराध का स्वरूप गंभीर है। यह फैसला नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों में अदालतों की शून्य-सहिष्णुता नीति को दोहराता है।

पुलिस स्मृति दिवस पर राजनाथ सिंह बोले, सेना और पुलिस दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा की ढाल

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस की भूमिकाएं भले अलग दिखाई देती हों, लेकिन दोनों का उद्देश्य एक ही है- देश की सुरक्षा। राजनाथ सिंह ने बताया कि गृह मंत्री रहने के दौरान उन्हें पुलिस व्यवस्था को नजदीक से समझने का मौका मिला और रक्षा मंत्री के रूप में सेना के समर्पण को भी करीब से देखा। उन्होंने कहा कि चाहे खतरा सीमा पार से आए या भीतर छिपा कोई आतंकी हो, भारत की सुरक्षा में तैनात हर जवान एक जैसी भावना और कर्तव्यनिष्ठा से काम करता है। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के साहस और बलिदान को देश की अमूल्य संपत्ति बताते हुए कहा कि सुरक्षा बलों का यह समर्पण ही भारत को मजबूत बनाता है।

केरलः मंदिर खजाने में बड़ी हेराफेरी, सोने का मुकुट चांदी में बदल डाला

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर कृष्ण मंदिर के खजाने में भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। राज्य ऑडिट विभाग की 2019-20 और 2020-21 की रिपोर्ट में बताया गया है कि मंदिर में सोने-चांदी और अन्य कीमती धरोहरों के प्रबंधन में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। जांच में सामने आया कि अनुष्ठानों के बाद लौटाए गए बर्तनों और आभूषणों का वजन अक्सर कम पाया गया, और कई मामलों में असली सोने के स्थान पर चांदी की वस्तुएं लौटा दी गईं। रिपोर्ट के अनुसार, एक सोने का मुकुट चांदी के मुकुट से बदल दिया गया, जबकि एक चांदी के बर्तन का वजन दस महीनों में 1.19 किलो घट गया। कुछ मामलों में 2.65 किलो वजन की वस्तु के बदले मात्र 750 ग्राम की वस्तु रख दी गई। सबसे बड़ी अनियमितता पुन्नथुर कोट्टा सेंचुरी में सामने आई, जहां 530 किलो से अधिक हाथी दांतों का हिसाब नहीं मिला। यह खुलासा मंदिर प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

लोकपाल ऑफिस खरीदेगा 7 लग्जरी BMW, एक कार की कीमत 70 लाख से ज्यादा

भारत के लोकपाल कार्यालय ने 7 लग्जरी BMW 330 Li लॉन्ग व्हील बेस (LWB) कारों की खरीद के लिए एक सार्वजनिक टेंडर जारी किया है। यह निर्णय प्रशासनिक और लॉजिस्टिक क्षमताओं को बेहतर करने के उद्देश्य से लिया गया है। जारी टेंडर दस्तावेजों के मुताबिक, प्रत्येक गाड़ी की अनुमानित लागत 70 लाख रुपये से अधिक है और कुल खरीद की कीमत 5 करोड़ रुपये से ऊपर जा सकती है। यह टेंडर 16 अक्टूबर को जारी किया गया था और इसके लिए इच्छुक कंपनियों को 7 नवंबर तक अपनी बोली जमा करनी होगी। लोकपाल कार्यालय का कहना है कि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ओपन कॉम्पिटिशन के तहत होगी। माना जा रहा है कि इन कारों का इस्तेमाल उच्चस्तरीय अधिकारियों की मूवमेंट और संवेदनशील मामलों में फील्ड ऑपरेशंस को सुगम बनाने के लिए किया जाएगा। बोली प्रक्रिया शुरू होते ही चयनित सप्लायर्स के बीच प्रतिस्पर्धा और तेज होने की उम्मीद है।

महागठबंधन में 243 सीटों पर बंट गए 254 टिकट, 143 सीटों पर राजद तो कांग्रेस ने 61 पर उतारे कैंडिडेट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। कुल 243 सीटों के मुकाबले गठबंधन ने 254 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। सबसे बड़ा हिस्सा राजद के पास रहा, जिसने 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए। कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों को उतारा, जबकि वाम दलों में माले ने 20, सीपीआई ने 9 और सीपीआई(एम) ने 4 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा आईआईपी ने भी 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। आरजेडी की सूची में यादव समुदाय के सबसे अधिक 51 उम्मीदवार शामिल हैं, वहीं 19 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। सवर्ण समाज से 14 और कुशवाहा समुदाय से 11 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। सीट शेयरिंग के इस फॉर्मूले से महागठबंधन ने सामाजिक संतुलन और संगठनात्मक मजबूती दोनों को साधने की कोशिश की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नवी मुंबई हाईराइज में भीषण आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

नवी मुंबई के वाशी सेक्टर-14 स्थित रहेजा रेजिडेंसी बिल्डिंग में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। 10वीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते ऊपर की मंजिलों तक फैल गई और घने धुएं से पूरा टावर भर गया। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें 6 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। करीब दस से अधिक लोग झुलस गए, जबकि रेस्क्यू टीम ने 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही वाशी, नेरुल, ऐरोली और कोपरखैराने से कई फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि घटना देर रात होने से लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए। फिलहाल फायर ब्रिगेड और नगरपालिका टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

एक्यूआई खबरें काम की aqi बॉम्बे हाईकोर्ट POCSO top news डोनाल्ड ट्रम्प चीन छत्तीसगढ़ राजस्थान मौसम पूर्वानुमान पीएम मोदी मध्यप्रदेश
Advertisment