/sootr/media/media_files/2025/09/24/thesootr-top-news-24-september-2025-09-24-20-59-09.jpg)
Photograph: (The Sootr)
रेलवे कर्मचारियों को 1866 करोड़ दिवाली बोनस देगी सरकार, कैबिनेट मीटिंग में फैसला, 10.90 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा
रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: भारत सरकार ने 24 सितंबर को हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) की मंजूरी दी है। इस फैसले के तहत 1866 करोड़ रुपए का बजट रेलवे कर्मचारियों को दिया जाएगा। करीब 10.90 लाख नॉन-गजेटेड कर्मचारियों को इस बोनस का लाभ मिलेगा। यह कदम भारतीय रेलवे की कार्यकुशलता और प्रदर्शन में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग ने लिया हिंसक रूप, 4 की मौत
Top News: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बड़ा हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारी छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने लेह में भाजपा के कार्यालय और सीआरपीएफ की एक गाड़ी में आग लगा दी। यह प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में किया जा रहा था, जो पिछले 15 दिनों से इसी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। हिंसा फैलने के बाद सोनम वांगचुक ने अपनी हड़ताल तोड़ दी और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि "यह लद्दाख के लिए दुख का दिन है।" प्रशासन ने एहतियातन लेह में सभी तरह की रैलियों और प्रदर्शनों पर बैन लगा दिया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प बोले- रूसी विमान NATO देशों के एयरस्पेस में घुसे तो मार गिराएं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेंस्की से मुलाकात में एक बड़ा बयान दिया। ट्रम्प ने कहा कि अगर रूसी विमान NATO देशों के एयरस्पेस में घुसते हैं, तो उन्हें मार गिराया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रूस को "कागजी शेर" बताते हुए कहा कि रूस युद्ध में फंसा हुआ है, लेकिन अब तक कोई निर्णायक जीत नहीं हासिल कर सका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यूक्रेन रूस से अपना कब्जा किया हुआ इलाका वापस ले सकता है। रूस ने ट्रम्प के बयान को खारिज करते हुए प्रतिक्रिया दी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस कोई कागजी शेर नहीं है, बल्कि एक खतरनाक भालू है। उन्होंने यह भी कहा कि रूस अपनी आर्थिक स्थिरता बनाए हुए है, और "पेपर भालू" जैसी कोई चीज नहीं होती।
मौसम पूर्वानुमान (25 सितंबर): निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 24 सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से विदाई ले ली है। आने वाले 2-3 दिनों में और इलाकों से मानसून की वापसी हो सकती है। इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे कई राज्यों में भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। मध्य प्रदेश में 25 सितंबर को मौसम का हाल सामान्य रहेगा। राजधानी भोपाल और अन्य प्रमुख शहरों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ कमी आएगी। साथ ही, हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस का अनुभव होगा। इसके अलावा, शेष हिस्सों में मौसम सूखा और गर्म रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से होंगी शुरू
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा शेड्यूलः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। इस बार सबसे बड़ा बदलाव 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए है, जिन्हें एक ही सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा। पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक होगी, जबकि दूसरी परीक्षा 15 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी। छात्र दोनों परीक्षाओं में से जिसमें बेहतर नंबर आएंगे, उसे फाइनल रिजल्ट में जोड़ा जाएगा। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026 तक चलेंगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक, कॉपियों का मूल्यांकन परीक्षा खत्म होने के 10 दिन के भीतर शुरू होगा और 12 दिनों में पूरा हो जाएगा। इससे रिजल्ट भी समय पर जारी होने की उम्मीद है। यह कदम छात्रों पर से परीक्षा का दबाव कम करने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का दूसरा मौका देने के उद्देश्य से उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ओबीसी आरक्षण केस में सुप्रीम कोर्ट की फिर टिप्पणी, कहा- आप आर्ग्युमेंट करना ही नहीं चाहते हैं, 8 अक्टूबर को अब सुनवाई
ओबीसी आरक्षण केस में 24 सितंबर से नियमित सुनवाई होनी थी लेकिन पक्षकारों की अधिक तैयारी न होने से सुनवाई आगे टल गई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी भी की है कि लगता है आप लोग आर्ग्युमेंट करना ही नहीं चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कोई मजाक नहीं चल रहा...यह गंभीर मामला है। हम मामले में सुनवाई के लिए तैयार हैं, लेकिन आगे बढ़कर पहल करने के लिए कोई तैयार नहीं। वहीं शासकीय पक्ष से एक बार फिर अंतरिम राहत की मांग करते हुए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग की गई जिसे फिर खारिज कर दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फिनलैंड के राष्ट्रपति बोले- भारत उभरती महाशक्ति, उसे चीन-रूस जैसा न मानें
फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने कहा कि भारत एक उभरती हुई महाशक्ति है और उसे चीन या रूस जैसा नहीं माना जा सकता। स्टब ने हेलसिंकी सिक्योरिटी फोरम 2025 में पश्चिमी देशों से भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाने की अपील की। स्टब ने आगे कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में बात की है। उनका मानना है कि भारत का इस संघर्ष में भू-राजनैतिक हित है, और इसलिए पश्चिमी देशों को भारत को शांति प्रयासों में शामिल करना चाहिए। स्टब ने कहा कि भारत की भूमिका इस युद्ध को खत्म करने में महत्वपूर्ण हो सकती है।
तूफान रागासा ने ताइवान और चीन में मचाई तबाही, 17 मौतें और 20 लाख को हटाया गया
साल का सबसे खतरनाक तूफान 'रागासा' मंगलवार को हॉन्गकॉन्ग पहुंचा, जिससे भारी तबाही मच गई। हवाओं की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग सरकार ने टाइफून वॉर्निंग सिग्नल 10 जारी किया, जो तूफान का सबसे उच्चतम स्तर है। तूफान का असर ताइवान और चीन में भी महसूस किया गया है। ताइवान में रागासा से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 129 लोग लापता हैं। चीन ने समुद्री इलाकों से 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और वहां 100 लोग लापता हैं। मौसम ब्यूरो ने रागासा को 'तूफानों का राजा' कहा है, और इसे फिलिपिनो शब्द 'जुनूनी' से जोड़ा गया है।
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने के लिए अब ई-वेरिफिकेशन जरूरी
चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने के लिए ई-वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इसके लिए आयोग ने अपने पोर्टल और ऐप पर 'ई-साइन' नाम का एक नया फीचर जोड़ा है। अब किसी भी तरह के आवेदन के लिए आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आवेदन सही व्यक्ति द्वारा ही किया जा रहा है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, इस बदलाव से वोटर लिस्ट में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने में मदद मिलेगी। यह कदम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बाद उठाया गया है। राहुल गांधी ने हाल ही में कर्नाटक में बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम हटाए जाने का आरोप लगाया था। इस नए नियम पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा कि 'चोरी पकड़ी गई तो ताला लगाया गया', और उन्होंने चुनाव आयोग से चोरों को पकड़ने की भी मांग की।
दिल्ली में कॉलेज हेड पर 17 छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप
दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व प्रमुख स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। ये सभी छात्राएं EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM कोर्स कर रही थीं। छात्राओं का आरोप है कि चैतन्यानंद उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, गंदी बातें करता था और जबरदस्ती छूने की कोशिश करता था। इस मामले में 4 अगस्त को वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसे 9 अगस्त को इंस्टीट्यूट के पद से हटा दिया गया। FIR दर्ज होने के बाद से चैतन्यानंद फरार है। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन यूपी के आगरा में मिली है। दिल्ली पुलिस ने उसकी वॉल्वो कार भी इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से जब्त कर ली है। यह मामला सामने आने के बाद से इंस्टीट्यूट में हड़कंप मचा हुआ है।
गोभक्त प्रत्याशी को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, बिहार चुनाव में 243 को देंगे टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी मैदान में उतर चुके हैं। वे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी हैं और उनका कहना है कि भाजपा उनके धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को कमजोर करने के लिए उन्हें 'कांग्रेसी संत' कहकर प्रचारित करती है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि वे बिहार चुनाव में प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। प्रत्याशी गौभक्त व सनातनी होना आवश्यक है। हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि गौसेवा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में लोग बना रहे मोबाइल से दूरी, टेलीडेंसिटी में 3 प्रतिशत की गिरावट
राजस्थान में मोबाइल उपभोक्ताओं की घटती संख्या ने टेलीकॉम कंपनियों को चिंता में डाल दिया है। पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। यह स्थिति न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में देखने को मिल रही है। राजस्थान में टेलीडेंसिटी (Tele-density) में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे राज्य में टेलीकॉम कंपनियों के लिए न केवल प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, बल्कि उनकी योजना और रणनीतियों को भी नए तरीके से बनाना पड़ा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका,6 अक्टूबर तक EOW की रिमांड पर चैतन्य बघेल
Chaitanya Baghel remand: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को हाईकोर्ट ने चैतन्य की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं, रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 6 अक्टूबर 2025 तक EOW-ACB की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में दीपेन चावड़ा को भी 29 सितंबर तक रिमांड पर लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बालाघाट से सीएम मोहन यादव ने किसानों के खातों में डाली 337 करोड़ रुपए की बोनस राशि
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में बुधवार को सीएम मोहन यादव ने किसानों के खातों में 337 करोड़ 12 लाख रुपए की बोनस राशि ट्रांसफर की। इस राशि से प्रदेश के 6.69 लाख धान उत्पादक किसानों को लाभ हुआ है। सीएम यादव ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की थी, जिसे अब लागू किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस राशि को किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 4315 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम हमला, 6 बोगियां पटरी से उतरीं, 12 घायल
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बम हमले के परिणामस्वरूप 12 लोग घायल हो गए। यह हमला मस्तुंग जिले के स्पिजेंड इलाके में हुआ, जब ट्रेन क्वेटा जा रही थी। हमले के बाद ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं और एक बोगी पलट गई। ट्रेन में करीब 270 यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, यह धमाका 10 घंटे के भीतर इस इलाके में हुआ दूसरा हमला था। इससे पहले, मंगलवार सुबह एक और बम धमाका रेलवे ट्रैक के पास हुआ था, जब पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस क्वेटा स्टेशन से निकल रही थी। सुरक्षा बलों ने ट्रैक को साफ किया और ट्रेन को आगे बढ़ने दिया, जिससे बड़ी घटना टल गई।
बैंकॉक में सड़क धंसने से 50 मीटर गहरा गड्ढा बना, कार-बिजली का खंभा गिरा
Dramatic moment in Bangkok: road suddenly collapsed into a giant sinkhole, swallowing a car & an electric pole into a 50m-deep hole
— RT (@RT_com) September 24, 2025
The sinkhole continues to widen as people run for their safety pic.twitter.com/uAIFigxrvj
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार को अचानक एक सड़क धंस गई, जिससे करीब 50 मीटर गहरा गड्ढा बन गया। इस हादसे में एक कार और बिजली का खंभा उसमें समा गए। गवर्नर चाडचार्ट सिट्टिपुंट ने बताया कि यह हादसा अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन के कारण हुआ। गवर्नर के अनुसार, ऊपर की मिट्टी निर्माणाधीन टनल में बह गई, जिससे सड़क ढह गई और कई अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गईं। हादसे में किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई, लेकिन यह घटना बैंकॉक के बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर सवाल खड़े कर रही है। मार्च 2025 में हुए भूकंप के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है, जब एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से 92 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।