Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, पीएम मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के गार्बेज कैफे की तारीफ की। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि वह जल्द पाकिस्तान-अफगानिस्तान का तनाव भी सुलझाएंगे। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-26-october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पीएम मोदी को भाया छत्तीसगढ़ का गार्बेज कैफे, मन की बात में की तारीफ, यहां कचरे के बदले मिलता है खाना

भारत समेत पूरी दुनिया में प्लास्टिक प्रदूषण एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। शहरों में हर दिन लाखों टन कचरा निकलता है। इस कचरे का सही निपटान नहीं हो पाता। ऐसे में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शुरू किया गया गार्बेज कैफे (Garbage Café) नई मिसाल बना है। कैफे न सिर्फ प्लास्टिक कचरे को रीसाइकलिंग की ओर बढ़ाता है, बल्कि जरूरतमंदों का पेट भरने का भी काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को  "मन की बात" में इस पहल की सराहना की। उन्होंने इस कैफे को पूरे देश के लिए मिसाल बताया। इस गार्बेज कैफे का संचालन अंबिकापुर नगर निगम करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

झारखंडः संक्रमित खून से 5 बच्चे HIV पॉजिटिव, सिविल सर्जन समेत कई अधिकारी निलंबित

झारखंड के चाईबासा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चे HIV पॉजिटिव पाए गए। इन बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का आदेश दिया और राज्य सरकार से बच्चों का पूरा इलाज कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दावा, हर महीने एक जंग खत्म कर रहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि उनकी सरकार हर महीने एक युद्ध खत्म कर रही है और पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को भी जल्दी सुलझा लिया जाएगा। आसियान सम्मेलन में बोलते हुए ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तारीफ की और कहा कि वे दोनों अच्छे लोग हैं। ट्रम्प ने पिछले आठ महीनों में आठ युद्धों के खत्म होने की बात करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्रपति ने इतने युद्ध नहीं खत्म किए। उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुद्दे पर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया और इसे सुलझाने में अपनी विशेषज्ञता का जिक्र किया।

मौसम पूर्वानुमान (27 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश और उत्तर भारत में हल्की बारिश, पश्चिमी भारत में उमस करेगी परेशान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 अक्टूबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, देशभर में मौसम का मिला-जुला रूप देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश, उत्तर भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत में मौसम की स्थिति में अंतर रहेगा। राजधानी दिल्ली, यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और अन्य राज्य में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट है। साथ ही, दक्षिण भारत में तापमान में वृद्धि और उमस की स्थिति बनी रहेगी। 27 अक्टूबर 2025 को मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। तापमान में गिरावट जारी रहेगी, और कुछ स्थानों पर रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच सकता है। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में आर्द्रता बढ़ेगी, जिससे मौसम में उमस महसूस हो सकती है। शाजापुर, पांढुर्णा, और दमोह जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं आने की संभावना है। हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तरनतारन उप-चुनावः सीएम भगवंत मान बोले, दिल्ली को दिखता है पंजाब का धुआं

पंजाब के तरनतारन में चल रहे उप-चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में प्रचार किया। रोड शो के दौरान एक किसान ने पराली जलाने पर सवाल उठाया, जिसके जवाब में सीएम भगवंत मान ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक पंजाब में पराली नहीं जली और दिल्ली ने धुएं का दोष पंजाब पर डालना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली को पंजाब का धुआं तो दिखता है, लेकिन हरियाणा का नहीं। सीएम ने किसान को आश्वासन दिया कि इस समस्या का हल निकाला जाएगा और केंद्र से उचित सब्सिडी की मांग की जाएगी।

भजन सरकार की सर्जरी : प्रशासनिक फेरबदल कर 67 RAS अफसरों का तबादला, 30 SDM भी बदले

राजस्थान सरकार ने एक बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार देर रात 67 RAS अधिकारियों और 30 उपखंड अधिकारियों (SDM) का ट्रांसफर आदेश जारी किया। यह कदम सरकार की प्रशासनिक मशीनरी को और सुदृढ़ करने तथा जमीनी स्तर पर सुशासन को प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। इस फेरबदल में शिक्षा, नगरीय विकास, कृषि विश्वविद्यालय, अल्पसंख्यक आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड और जिला प्रशासन सहित कई अहम विभागों में नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कुछ मौजूदा अफसरों को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोन्था तूफान से निपटने के लिए सेना स्टैंडबाय पर, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश

मध्य प्रदेश के कई जिलों में 26 अक्टूबर की रात से तेज बारिश हो रही है, जिससे श्योपुर में खेतों में काटी गई धान की फसल बह गई और किसानों को बड़ा नुकसान हुआ। साथ ही, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से तूफान मोन्था बनने की संभावना है, जिसे थाईलैंड ने नामित किया है। इसे लेकर आंध्रप्रदेश प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है और सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है। दिल्ली में भी रविवार की सुबह सबसे ठंडी रही और AQI लेवल 400 से ऊपर दर्ज हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तेजस्वी यादव का तंज: नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में गए, वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंकेंगे

बिहार चुनाव के बीच NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार में जनसभा के दौरान नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि "नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में चले गए" और आरोप लगाया कि बीजेपी को बिहार में जगह देने वाला सिर्फ नीतीश कुमार ही है। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ लाए गए वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देगी। वहीं, पटना में तेजस्वी ने पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य समाजों के लिए घोषणाएं की। दूसरी ओर, शनिवार को रामपुर-डूमरा गांव में अनंत सिंह का मंच टूट गया, जिससे मंच पर खड़े सभी लोग गिर पड़े। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अंतागढ़ में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बस्तर में शांति का एक और कदम

कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में रविवार, 26 अक्टूबर को 21 नक्सलियों ने सरेंडर किया। यह बस्तर में शांति लाने की दिशा में एक अच्छी खबर है। यह सरेंडर 'पूना मारगेम' नाम की सरकारी पहल के तहत हुआ है। इस योजना का मतलब 'पुनर्वास से नई जिंदगी' है। इन 21 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर अब आम जिंदगी जीने का फैसला किया है। सरेंडर के साथ इनके पास से 18 हथियार भी जमा किए गए हैं। यह सभी हथियार आधुनिक बताए जा रहे है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मन की बातः पीएम मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी पर जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो 'मन की बात' के 127वें एपिसोड में छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और इस उत्सव में शामिल होने की अपील की। उन्होंने GST बचत उत्सव, सरदार पटेल की 150वीं जयंती और रन फॉर यूनिटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार त्योहारों के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि देखी गई और बाजारों में उत्साह था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी बात करते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है, क्योंकि अब माओवादी आतंक से मुक्त क्षेत्रों में भी खुशियों के दीप जल रहे हैं।

एड से नाराज ट्रम्प ने कनाडा पर लगाया 10% एक्स्ट्रा टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे अब कनाडा को 45% टैरिफ देना होगा। यह फैसला तब लिया गया जब ट्रम्प एक बेसबॉल मैच में टैरिफ के खिलाफ दिखाए गए विज्ञापन से नाराज हो गए। इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का उपयोग किया गया था, जिसमें टैरिफ को हर अमेरिकी के लिए नुकसानदेह बताया गया था। इससे पहले, अमेरिका ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगा रखा था। इस फैसले के बाद कनाडा के खिलाफ अमेरिकी टैरिफ दर भारत और ब्राजील के बाद तीसरी सबसे ज्यादा होगी।

मलेशिया में रेड कार्पेट पर नाचे ट्रम्प, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को मलेशिया पहुंचे, जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर स्थानीय कलाकारों के साथ डांस किया। इस दौरान, ट्रम्प की मौजूदगी में थाईलैंड और कंबोडिया ने एक सैन्य संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। ट्रम्प ने इस समझौते को असंभव मानने वालों के लिए एक जीत बताया। यह संघर्ष कंबोडिया और थाईलैंड के बीच एक मंदिर विवाद को लेकर हुआ था, जिसमें 48 लोगों की मौत हुई थी। ट्रम्प के साथ मलेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आसियान को संबोधित करते हुए कहा कि आसियान भारत की "एक्ट ईस्ट नीति" का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली ब्यूरेवेस्तनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

रूस ने अपनी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली ब्यूरेवेस्तनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल इतनी शक्तिशाली है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दावा है कि यह किसी भी डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है। पुतिन ने रविवार को इसकी सराहना करते हुए कहा कि इस मिसाइल की टॉप स्पीड 1300 किमी प्रति घंटा है और इसकी तैनाती जल्द ही की जाएगी। मिसाइल का परीक्षण 21 अक्टूबर को हुआ, जिसमें उसने लगभग 14,000 किलोमीटर की उड़ान भरी और 15 घंटे तक हवा में रही। पुतिन ने इसे शानदार और अद्वितीय हथियार बताया, जो किसी अन्य देश के पास नहीं है।

ये भी पढ़ें... 

25 अक्टूबर की TOP NEWS

24 अक्टूबर की खबरें काम की

23 अक्टूबर की TOP NEWS

weather forecast top news भगवंत मान टैरिफ कनाडा राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश गार्बेज कैफे पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रम्प मौसम पूर्वानुमान खबरें काम की
Advertisment