/sootr/media/media_files/2025/09/30/thesootr-top-news-30-september-2025-09-30-21-32-19.jpg)
Photograph: (The Sootr)
चेन्नई के एननोर थर्मल प्लांट में बड़ा हादसा, 9 मजदूरों की मौत, 1 घायल
तमिलनाडु के चेन्नई में मंगलवार शाम एननोर थर्मल पावर प्लांट की कंस्ट्रक्शन साइट पर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक 30 फीट ऊंचा स्लैब गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 1 मजदूर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब लोहे के स्ट्रक्चर पर काम चल रहा था और उसका कुछ हिस्सा नीचे खड़े मजदूरों पर गिर गया। मृतक असम और आसपास के इलाके से थे। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि हादसे के कारण की जांच की जा रही है। तमिलनाडु के अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
बिहार में SIR की फाइनल लिस्ट जारी, 69 लाख नाम हटाए गए, 21 लाख नए जुड़े
top news: बिहार में चुनाव आयोग ने मंगलवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की फाइनल लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार अब राज्य में कुल वोटर्स की संख्या 7.42 करोड़ हो गई है। इस फाइनल लिस्ट से 69.29 लाख नाम हटाए गए हैं, जबकि 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए हैं। जून 2025 में राज्य में कुल वोटर्स की संख्या 7.89 करोड़ थी, जो पहले ड्राफ्ट लिस्ट में घटकर 7.24 करोड़ हो गई थी। नई लिस्ट में 22.34 लाख लोग मृत पाए गए, 6.85 लाख लोगों के नाम दो जगह पाए गए और 36.44 लाख लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं।
मौसम पूर्वानुमान (1 अक्टूबर) : दिल्ली, राजस्थान में तीखी धूप, तो पंजाब-MP में बारिश दिलाएगी राहत
BHOPAL.भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान ( Weather forecast) के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 को भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत में हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है, जबकि दक्षिण भारत में उमस और गरमी की स्थिति बनी रहेगी। मध्य और पश्चिमी भारत में तापमान सामान्य रहने की संभावना है। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर, देशभर में मौसम में विविधता देखने को मिलेगी। IMD मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 1 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहेगा। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। आर्द्रता का स्तर अधिक रहेगा, विशेषकर मध्य और पश्चिमी इलाकों में। हवा की गति हल्की से मध्यम रहने की उम्मीद है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NCRB 2023 रिपोर्टः महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में मध्यप्रदेश पांचवें स्थान पर
NCRB Report 2023 बताती है कि देश में अपराधों की संख्या 7.2% बढ़ी है-2022 के मुकाबले 2023 में कुल 62.4 लाख अपराध दर्ज हुए, यानी औसतन हर 5 सेकंड में एक केस पुलिस रिकॉर्ड में आ रहा है । मध्यप्रदेश अपराध दर (madhya pradesh crime rate) के आंकड़े भी चौकाने वाले हैं। राज्य की कुल अपराध दर राष्ट्रीय औसत (प्रति लाख जनसंख्या) से ज्यादा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश में 24 आईएएस अफसरों के तबादले, विधायक से भिड़ने वाले भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का भोपाल ट्रांसफर
मध्यप्रदेश सरकार ने 30 सितंबर 2025, मंगलवार को 24 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसमें 11 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया गया है। तबादला आदेश के अनुसार पन्ना, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। इनमें से एक नाम भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का भी है। आईएएस संजीव श्रीवास्तव वही कलेक्टर हैं जो रेत खनन मामले को लेकर स्थानीय विधायक से भिड़ गए थे। उन्हें लोक निर्माण विभाग (PWD) में अपर सचिव बनाकर भोपाल बुला लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया लद्दाख के लोगों से धोखा देने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लद्दाख के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने लेह में पुलिस गोलीबारी में मारे गए चार प्रदर्शनकारियों की न्यायिक जांच की मांग की, जिनमें कारगिल युद्ध के योद्धा त्सावांग थारचिन भी शामिल थे। राहुल ने थारचिन के पिता का वीडियो पोस्ट करते हुए हिंसा और भय की राजनीति खत्म करने की अपील की। वहीं, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को आदेश जारी किया कि लेह में 3 अक्टूबर तक मोबाइल इंटरनेट और सार्वजनिक वाई-फाई सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके अलावा, कर्फ्यू में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ढील दी गई है।
दशहरा-दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, केंद्र सरकार ने किया 30 दिन के बोनस का ऐलान
त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के ग्रुप C और गैर-राजपत्रित ग्रुप B कर्मचारियों को उत्पादकता-संबंधी बोनस (PLB) के रूप में 30 दिन के वेतन के बराबर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बताया कि 2024-25 के लिए यह बोनस 6,908 रुपए तय किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नागौर में मिला लिथियम का खजाना बनाएगा देश को आत्मनिर्भर, चीन पर निर्भरता से मिलेगी आजादी
Nagaur. राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में लिथियम का बड़ा भंडार मिलने से भारत की चीन पर बैटरी आयात करने की निर्भरता समाप्त हो जाएगी। व्हाइट गोल्ड के नाम से मशहूर लिथियम का यह भंडार अब देश को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत में अब मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहनों और रिचार्जेबल बैटरियों का उत्पादन शुरू होने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू को मंत्रालय से किया गया बाहर, विकास शील के CS बनते ही बदलाव
छत्तीसगढ़ः 1994 बैच के IAS अधिकारी विकासशील ने प्रदेश के 13वें सीएस के रूप में पदभार संभाल लिया। इसके साथ ही प्रदेश के 14 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें 2 प्रमुख नाम उनके सीनियर और 1991 बैच के IAS अधिकारियों के भी हैं। आदेश के अनुसार रेणु पिल्ले को व्यापम का अध्यक्ष पदस्थ करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौप दिया। इसके अलावा 1991 बैच के ही सुब्रत साहू को छग प्रशासन अकादमी के महानिदेशक नियुक्त करते हुए बिलासपुर राजस्व मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमेरिका में शटडाउन का खतरा: फंडिंग बिल पर वोटिंग आज, 9 लाख कर्मचारी हो सकते हैं छुट्टी पर
अमेरिका में मंगलवार रात फंडिंग बिल पर वोटिंग होने वाली है। अगर यह बिल बुधवार रात 12 बजे तक पास नहीं हुआ तो अमेरिका में 'गवर्नमेंट शटडाउन' हो सकता है, जो ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल का पहला शटडाउन होगा। यह संकट डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच ओबामा हेल्थकेयर सब्सिडी प्रोग्राम पर असहमति के कारण उत्पन्न हुआ है। डेमोक्रेट्स हेल्थ सब्सिडी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जबकि रिपब्लिकन का कहना है कि इससे सरकारी खर्चे में वृद्धि होगी और अन्य सरकारी कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। शटडाउन के कारण 9 लाख कर्मचारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा सकता है, जिससे सरकारी सेवाओं में बड़े पैमाने पर रुकावट आ सकती है।
इजराइल और गाजा के बीच सीजफायर पर सहमति, ट्रम्प ने 20 पॉइंट का प्लान दिया
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीजफायर पर सहमति व्यक्त की है। यह निर्णय सोमवार रात वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के बाद लिया गया। ट्रम्प ने सीजफायर के लिए 20 पॉइंट का एक प्लान तैयार किया है और कहा कि अगर हमास इस प्लान को नहीं मानता, तो इजराइल को उसे खत्म करने का अधिकार होगा, और अमेरिका इसमें मदद करेगा। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में एक शांतिपूर्ण प्रशासन स्थापित किया जाएगा, हमास के सभी हथियार हटाए जाएंगे और इजराइल धीरे-धीरे गाजा से पीछे हटेगा।
पाकिस्तानः क्वेटा में हुआ दर्दनाक बम विस्फोट, 10 की मौत, 32 घायल
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में मंगलवार को हुए सुसाइड बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। विस्फोट एक विस्फोटक से भरी गाड़ी में हुआ, जो क्वेटा के पैरामिलिट्री फोर्स हेडक्वार्टर के पास हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और दीवारों में दरारें आ गईं। इस हमले में चार उग्रवादी भी मारे गए। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले के लिए भारत समर्थित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया, हालांकि भारत ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
नेतन्याहू ने कतर से माफी मांगी: दोहा हमले पर ट्रम्प का था दबाव
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर से माफी मांगी है, जो दोहा में हुए हमास प्रमुख खलील अल-हय्या पर इजराइली हमले के बाद कतर की नाराजगी का कारण बना था। 9 सितंबर को हुए इस हमले में अल-हय्या तो बच गए थे, लेकिन छह अन्य लोग मारे गए, जिनमें एक कतर का अधिकारी भी था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कहने पर नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को फोन कर माफी मांगी। यह कदम कतर-इजराइल संबंधों को सामान्य करने की दिशा में उठाया गया है, खासकर जब कतर ने इस हमले के बाद इजराइल से नाराजगी जताई थी।
तालिबान का बड़ा कदम: अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाएं पूरी तरह से बंद
तालिबान ने सोमवार से पूरे अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। काबुल, हेरात, मजार-ए-शरीफ और उरुजगान जैसे प्रमुख शहरों में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट की सेवाएं ठप हो गईं, और मोबाइल डेटा भी सिग्नल टावर बंद होने के बाद काम करना बंद कर गया। यह कदम तालिबान के अनुसार अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है। पहले कुछ प्रांतों में इस तरह की कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब यह देशभर में लागू हो गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय कॉल और संचार में बाधा उत्पन्न हो गई है। इस ब्लैकआउट की वजह से अफगानिस्तान में लोग एक-दूसरे से संपर्क करने में असमर्थ हैं।