/sootr/media/media_files/2025/09/06/thesootr-top-news-6-sep-2025-09-06-22-00-21.jpg)
Photograph: (The Sootr)
टैरिफ के बाद पहली बार ट्रंप के बदले सुर, कहा- चिंता की बात नहीं, पीएम मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे...
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ (tariff) को लेकर लम्बे समय से तनाब जारी है। वहीं इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया है, जो उनकी पहले की टिप्पणियों से बिल्कुल अलग है। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में कोई समस्या नहीं है। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंध बहुत विशेष है। ट्रंप का यह बयान इस समय काफी चर्चा में है। क्योंकि दोनों देशों के बीच लम्बे समय से टैरिफ और अन्य मुद्दों पर खींचतान देखी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में गुड्स रोपवे टूटने से 6 की मौत, कई लोग घायल
गुजरात के पंचमहाल जिले के पावागढ़ स्थित महाकाली मंदिर शक्तिपीठ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। गुड्स (सामान ढोने वाले) रोपवे के टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और अन्य दो लोग शामिल हैं। रोपवे का तार टूटने की वजह से ट्रॉली ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पावागढ़ में दो अलग-अलग रोपवे बने हैं, एक श्रद्धालुओं के लिए और दूसरा सामान ढोने के लिए। यह हादसा सामान ढोने वाले रोपवे में हुआ।
मौसम पूर्वानुमान (7 सितंबर) : उत्तर भारत सहित मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारत का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) में कुछ प्रमुख राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण, कई राज्यों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। खासकर 7 से 11 सितंबर के बीच, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में 7 सितंबर को मौसम में हल्की बारिश की संभावना है। विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। ये शहर बारिश के साथ ठंडी हवाओं का अनुभव कर सकते हैं, जिससे गर्मी में राहत मिलेगी। इसके साथ ही, इन शहरों में तापमान में गिरावट भी आ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : चैतन्य बघेल की रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ी, ED ने जब्त किए रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ गई है। शराब घोटाला (CG liquor scam) और मनी लॉन्ड्रिंग केस में चैतन्य रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। 15 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान पेश कर सकती है। चैतन्य बघेल को ED ने 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था और वह दो महीने से जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई के दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल भी कोर्ट पहुंचे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत सरकार का अलर्ट : आपका Android फोन नहीं है सुरक्षित, तुरंत करें ये काम
भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Android यूजर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि Android phone के लेटेस्ट वर्जन में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जो हैकर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। यह सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटीज (vulnerabilities) Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 वर्जन पर असर डाल रही हैं, जिससे करोड़ों यूजर्स की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Weather Updates: मध्यप्रदेश, यूपी, गुजरात समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़, अलर्ट जारी
भारत में बारिश का दौर जारी है और विभिन्न राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, बिहार और अन्य राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस रिपोर्ट में हम उन राज्यों के बारे में जानकारी देंगे, जहां बारिश से स्थिति बिगड़ी है और राहत कार्यों की जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। उज्जैन में सवा 2 इंच, इंदौर में डेढ़ इंच और शिवपुरी में 1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, बड़वानी, श्योपुर, दतिया, विदिशा, मुरैना समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में अशोक चिन्ह पर विवाद, शिलापट्ट तोड़ा
श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर विवाद खड़ा हो गया। दरगाह के नवनिर्मित शिलापट्ट पर उकेरे गए अशोक चिन्ह को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। घटना के बाद भीड़ ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की और पत्थरबाजी की। हजरतबल, जो जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र स्थल है, को इस विवाद का केंद्र माना जा रहा है, क्योंकि शिलापट्ट पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह था। वक्फ बोर्ड ने हाल ही में दरगाह का रेनोवेशन कराया था, जिसमें अशोक चिन्ह उकेरा गया था, जिस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और अन्य विपक्षी दलों ने विरोध जताया। मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रीय प्रतीक का उपयोग कभी नहीं होता, तो इस चिन्ह की जरूरत क्या थी?
लाल किले की सुरक्षा में सेंध, बेशकीमती सोने-हीरे जड़ा कलश हो गया चोरी, इतनी थी कीमत
लाल किला से चोरी का मामला सामने आया है। यहां से 760 ग्राम सोने से बना और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य (रूबी) और पन्ना से जड़ा एक कीमती कलश चोरी हो गया है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। इस दौरान यह कलश चोरी हुई है। कारोबारी सुधीर जैन नियमित रूप से पूजा के लिए कलश लेकर आते थे। बीते मंगलवार (2 सिंतबर) को कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उपस्थित थे। उनके स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया। सोना चोरी होने का यह मामला हर किसी को चौंका दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बाढ़ के चलते 8 सितंबर को होने वाला NDA सांसदों का डिनर रद्द
8 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले पीएम मोदी के आवास पर होने वाला NDA सांसदों का डिनर रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर शनिवार को आयोजित होने वाला सांसदों का डिनर भी रद्द कर दिया गया है। यह फैसला पंजाब और अन्य राज्यों में आई बाढ़ के कारण लिया गया है। बाढ़ से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेने के लिए रिव्यू मीटिंग करेंगे।
किन्नरों से झड़प के बाद सांसद पर हुआ हमला, पार्टी ने कहा हत्या की साजिश
जम्मू कश्मीर के बारामूला से लोकसभा सांसद राशिद इंजीनियर पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर एक ट्रांसजेंडर कैदी ने हमला किया जब वे अपनी बैरक में थे। जेल अधिकारियों ने बताया कि राशिद को मामूली चोटें आईं और वे सुरक्षित हैं। राशिद की पार्टी अवामी इत्तेहाद ने इस हमले को जेल में उन्हें मारने की साजिश करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि कश्मीरी कैदियों पर जेल के अंदर लगातार हमले हो रहे हैं। हालांकि, जेल अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद और ट्रांसजेंडर कैदी के बीच बहस के बाद यह हमला हुआ। राशिद 2019 से UAPA केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
जर्जर स्कूलों में पढ़ाई रोकने के बाद क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई, राजस्थान शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में यह पूछा गया है कि जर्जर क्लास रूम के स्थान पर पढ़ाई के लिए दूसरी क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई। कलेक्टर्स को यह रिपोर्ट 7 सितंबर तक भेजने के लिए कहा गया है। राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुई दर्दनाक घटना के बाद, राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया। जुलाई में एक प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से सरकारी स्कूलों में जर्जर क्लास रूम की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी। राजस्थान में कलेक्टरों को पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद, पिछले महीने सरकार की तकनीकी टीम ने एक सर्वे किया और रिपोर्ट पेश की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
DMF स्कैम केस में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 4 करोड़ कैश और 10 किलो चांदी बरामद
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपए नकद, और 10 किलो चांदी की ईंटें जब्त की हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों से घोटाले और भ्रष्टाचार के अहम सबूत हाथ लगे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चंद्रग्रहण के कारण महाकाल की आरती का समय बदला, उज्जैन के इन मंदिरों के नियम भी बदले
रविवार, 07 सितंबर को भाद्रपद माह की पूर्णिमा पर साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण रात 9.56 बजे से शुरू होकर 11.48 बजे तक रहेगा। बता दें कि ग्रहण का असर इंसान के साथ भगवान पर भी होता है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान के मंदिर की शयन आरती का समय बदल दिया गया है। प्रत्येक दिन रात 10.30 बजे होने वाली महाकाल की शयन आरती इस बार 9.30 बजे होगी। साथ ही, 9.58 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, सोमवार तड़के भस्म आरती से पहले पूरे मंदिर को पानी से धोकर शुद्ध किया जाएगा। इसके बाद भगवान का स्नान और पूजन-अभिषेक होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत-नेपाल के लिपुलेख विवाद में चीन का तटस्थ रुख, कहा - यह आपसी मामला
नेपाल और भारत के बीच लिपुलेख विवाद पर चीन ने अपना तटस्थ रुख अपनाया है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने हाल ही में चीन दौरे पर लिपुलेख के मुद्दे को उठाया था, लेकिन चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने इसे भारत और नेपाल का आपसी मसला बताया और कहा कि दोनों देशों को इस विवाद को बातचीत से सुलझाना चाहिए। जिनपिंग ने नेपाल के दावे का सम्मान किया, लेकिन स्पष्ट किया कि यह विवाद द्विपक्षीय है। वहीं, नेपाल ने भारत-चीन के बीच लिपुलेख पास को फिर से खोलने पर भी आपत्ति जताई है, क्योंकि नेपाल इसे अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन मानता है।
मोदी BRICS वर्चुअल समिट में शामिल नहीं होंगे, विदेश मंत्री एस जयशंकर लेंगे हिस्सा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को होने वाली BRICS समिट में शामिल नहीं होंगे। इस बार भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी। समिट में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। हालांकि, यह सम्मेलन अमेरिका विरोधी नहीं है, जैसा कि ब्राजील ने स्पष्ट किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मोदी का इसमें न शामिल होना भारत के सावधानीपूर्ण रुख को दर्शाता है, खासकर 2026 में होने वाली BRICS समिट की अध्यक्षता से पहले। इससे पहले, अमेरिका ने भारत को टैरिफ वापस लेने की शर्त पर BRICS छोड़ने का प्रस्ताव दिया था।
तालिबान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा रद्द, पाकिस्तान ने जताई थी आपत्ति
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की इस महीने भारत यात्रा रद्द हो गई है, जिसकी मुख्य वजह संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हैं। 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद, यह अफगान मंत्री की भारत की पहली यात्रा होती। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की 1988 प्रतिबंध समिति ने यात्रा पर आपत्ति जताई और पाकिस्तान ने मुत्तकी को छूट देने से इनकार कर दिया। इसके अलावा, मुत्तकी की पाकिस्तान यात्रा भी अमेरिका की आपत्ति के कारण रद्द हो गई थी। भारत और अफगानिस्तान के बीच पुराने रिश्ते हैं, और दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने रक्षा विभाग का नाम बदलकर 'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए रक्षा विभाग का नाम बदलकर 'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' कर दिया। ट्रम्प का कहना है कि यह बदलाव सेना की शक्ति और जीत की सोच को उजागर करेगा। रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने भी इस बदलाव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे सेना की ताकत और प्रभाव बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि सेना केवल रक्षा ही नहीं, बल्कि हमला भी करती है। यह नया आदेश अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के अनुमोदन के बाद लागू होगा। उल्लेखनीय है कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर तक रक्षा विभाग का नाम 'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' ही था, जिसे 1949 में राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने बदलकर 'डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस' किया था।
टैरिफ विवाद के बीच UN महासभा में नहीं जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। UN महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा, और उच्च स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इस सत्र में ब्राजील पहले और अमेरिका दूसरे स्थान पर बोलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 23 सितंबर को UNGA मंच से संबोधित करेंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 सितंबर को इस सत्र को संबोधित कर सकते हैं। यह निर्णय अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद के बीच लिया गया है, जिससे मोदी का अमेरिका दौरा रद्द हुआ।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
Trending Topics: top news | India News | weather news