/sootr/media/media_files/2025/07/07/thesootr-top-news-7-july-2025-07-07-21-34-41.jpg)
Photograph: (The Sootr)
BRICS ने पहलगाम हमले की निंदा की, मोदी ने कहा- यह इंसानियत पर हमला है
ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 17वें BRICS सम्मेलन में सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले और ईरान पर इजराइली हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम हमला सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत पर हमला है। मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई और वैश्विक संस्थाओं के अपडेट ना होने की ओर भी ध्यान दिलाया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS से जुड़ने की इच्छा रखने वाले नए देशों को चेतावनी दी, कहां कि उन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी देश यदि BRICS नीतियों के साथ जुड़ता है, तो वह अमेरिका के खिलाफ होगा और इसका परिणाम भुगतेगा।
चीन से डार्विन पोर्ट वापस लेने की करेगा मांग ऑस्ट्रेलिया, पीएम अल्बनीज का वादा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अगले हफ्ते चीन का दौरा करेंगे, जहां वे चीन से डार्विन पोर्ट को वापस लेने की मांग कर सकते हैं। 2015 में चीन की लैंडब्रिज ग्रुप कंपनी को 99 साल के लिए लीज पर यह पोर्ट दिया गया था, जब ऑस्ट्रेलिया के नॉर्दन टेरिटरी राज्य को आर्थिक समस्याओं का सामना था। हालांकि, इस फैसले का देशभर में विरोध हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम अल्बनीज ने वादा किया था कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोर्ट को वापस लेने की कोशिश करेंगे। इस पर चीन के राजदूत ने आपत्ति जताई और कहा था कि अंतरराष्ट्रीय हालात में बदलाव के कारण चीनी कंपनी को सजा नहीं दी जा सकती।
एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार
गुजरात के नवसारी में पूर्णा नदी के उफान से 15 से ज्यादा निचले इलाकों में 3-4 फीट पानी भर गया है, जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं। एमपी के मंदसौर में 2 युवक डूब गए और छत्तीसगढ़ में बाढ़ के कारण कई इलाके प्रभावित हुए, जहां 17 लोग फंसे थे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर पुल बह गया। राजस्थान, यूपी और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। हिमाचल में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अयोध्या में सरयू नदी वॉर्निंग लेवल पार कर रही है। अन्य राज्यों में भी बारिश और बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गईं और स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, सरकार की मंशा पर उठे सवाल
मध्यप्रदेश की नई प्रमोशन नीति 2025 को लेकर कानूनी और संवैधानिक विवाद एक बार फिर गहरा गया है। अनारक्षित श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों द्वारा दायर याचिकाओं पर सोमवार को हुई सुनवाई में जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता सुरेश मोहन गुरु ने अदालत में तर्क रखे। उन्होंने कहा कि नई नीति सुप्रीम कोर्ट के 'यथा स्थिति बनाए रखने' के निर्देशों को निष्प्रभावी करती है। यह नीति आर. बी. राय बनाम मध्यप्रदेश शासन के आदेश से बचने के लिए जल्दबाज़ी में लागू की गई है। आपको बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण के नए नियम लागू होने के बाद सरकार एक भी डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक) नहीं कर पाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीजापुर मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना ढेर, नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का था खूंखार स्नाइपर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में बसे नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को हुई एक मुठभेड़ में माओवादियों की कुख्यात मिलिट्री कंपनी के स्नाइपर सोढ़ी कन्ना को मार गिराया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मारे गए माओवादी की पहचान की पुष्टि कर दी है, जिसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों का मनोबल और मजबूत हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लालू ने वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल, 9 जुलाई को बिहार बंद
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सियासत गरमाई हुई है। लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग दो गुजराती बिहारियों से वोटिंग अधिकार छीन रहा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे 'वोट बंदी' करार देते हुए 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस बंद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। तेजस्वी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि 6 जुलाई को आयोग से मिलने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पटना का चुनाव आयोग पोस्ट ऑफिस जैसा है, जो निर्णय लेने के लायक नहीं है।
बिहारः पूर्णिया में 5 लोगों की हत्या, डायन बताकर पीट-पीटकर मारा
बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। रविवार रात से लापता हुए परिवार के सभी सदस्य सोमवार शाम तालाब में मृत अवस्था में मिले। शवों को जलाने के बाद बोरों में भरकर छिपा दिया गया था, जिससे वे 80 प्रतिशत जल चुके थे। मृतकों में बाबू लाल उरांव, उनकी पत्नी, मां, बहू और बेटा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह हत्या अंधविश्वास के कारण की गई थी, क्योंकि मृतक परिवार झाड़-फूंक करता था। गांव में एक बच्चे की मौत के बाद गांव वालों ने परिवार को डायन बताकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी नकुल ने पुलिस को बताया कि मारपीट के बाद उन्होंने डीजल छिड़ककर पांचों को जिंदा जलाया।
दिल्ली हाईकोर्ट ने टर्किश कंपनी सेलेबी एविएशन की याचिका खारिज की
दिल्ली हाईकोर्ट ने 7 जुलाई को तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विस कंपनी सेलेबी एविएशन की याचिका खारिज कर दी। कंपनी ने केंद्र सरकार के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें सुरक्षा कारणों से उनकी मंजूरी रद्द कर दी गई थी। सेलेबी एविएशन की सेवाएं दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर दी जा रही थीं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के हवाले से यह फैसला लिया गया। हाईकोर्ट ने इस फैसले को सही मानते हुए तुर्की कंपनी को भारत के एयरपोर्टों पर सेवाएं देने से रोक दिया। तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिससे यह कदम उठाया गया। सेलेबी एविएशन हर साल 58,000 फ्लाइट्स और 5.4 लाख टन कार्गो हैंडल करती थी, लेकिन अब उसे अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ीं।
पद्मनाभस्वामी मंदिर में कैमरे वाला चश्मा पहनकर घुसा श्रद्धालु, करने लगा रिकॉर्डिंग फिर...
केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ऐतिहासिक पद्मनाभस्वामी मंदिर में की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। दरअसल गुजरात का रहने वाला सुरेंद्र शाह नाम का एक व्यक्ति मंदिर में कैमरे के साथ पहुंच गया। सुरेंद्र ने स्मार्ट ग्लास (कैमरे वाला चश्मा) पहनकर मंदिर में एंट्री ली इसके बाद वह मंदिर के भीतर वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा। सुरेंद्र इधर उधर घूम कर मंदिर परिसर में हर तरफ ध्यान से देख रहा था। सुरक्षाकर्मियों को उसके हावभाव देखकर शक हो गया। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। जांच के दौरान उसके चश्में में स्पाई कैमरे मिले। मंदिर के नियमों के उल्लंघन के चलते उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एसआई भर्ती 2021: हाईकोर्ट में सरकार ने कहा- रद्द करने की जरूरत नहीं
राजस्थान सरकार ने एसआई (सब इंस्पेक्टर) भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर अपना रुख बदल लिया है। सरकार की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को स्पष्ट कहा गया कि वह इस भर्ती को रद्द करने के पक्ष में नहीं है। इससे पहले राजस्थान मंत्रिपरिषद की गठित कमेटी ने एसआई भर्ती रद्द करने की सिफारिश की थी। सुनवाई के दौरान भजनलाल सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद और अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा कि वह एसआई भर्ती को रद्द नहीं कर सकती है, क्योंकि इसमें छह फीसदी अभ्यर्थियों ने ही फर्जीवाड़ा किया है। यानी 838 सफल अभ्यर्थियों में से सिर्फ 53 अभ्यर्थी ही फर्जीवाड़ा करते हुए पाए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रंप की धमकी पर चीन का जवाब, BRICS टकराव नहीं चाहता
चीन ने BRICS देशों के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि BRICS किसी भी तरह के टकराव को बढ़ावा नहीं देता है और यह सहयोग व विकास का मंच है, न कि किसी देश के खिलाफ। यह बयान ट्रम्प की 6 जुलाई की धमकी के बाद आया, जिसमें उन्होंने BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। BRICS समिट में सदस्य देशों ने बिना अमेरिका का नाम लिए टैरिफ की आलोचना की थी और इसे वैश्विक व्यापार को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। चीन ने कहा कि टैरिफ का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव के लिए करना गलत है, क्योंकि ट्रेड वॉर से कोई विजेता नहीं होता।
टेक्सास में बाढ़ से 82 मौतें, 41 लोग अब भी लापता
अमेरिका के टेक्सास राज्य में ग्वाडालूप नदी में आई भीषण बाढ़ ने 82 लोगों की जान ले ली, जबकि 41 लोग अब भी लापता हैं। बाढ़ के दौरान एक समर कैंप में 27 लड़कियां फंस गईं, जिनकी मौत हो गई, जबकि 750 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 4 जुलाई को अचानक आई बाढ़ में 15 इंच बारिश के बाद नदी का स्तर 26 फीट बढ़ गया था, जिससे घर और वाहन बह गए। मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है और ग्वाडालूप नदी के किनारे रहने वाले लोगों से ऊंची जगहों पर जाने की अपील की है। इस आपदा में राहत कार्य जारी है, जिसमें हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद ली जा रही है। 11 जुलाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टेक्सास दौरे की संभावना जताई गई है। पीएम मोदी ने भी इस त्रासदी में मारे गए बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
ट्रंप ने मस्क का मजाक उड़ाया, कहा- पटरी से उतर चुके हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क की नई पार्टी बनाने की योजना पर टिप्पणी की। ट्रम्प ने मस्क को ‘पटरी से उतर चुका’ और ‘बेकाबू ट्रेन’ जैसा बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि मस्क का अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने का प्रयास विफल रहेगा, क्योंकि अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्था ऐसी पार्टियों के लिए उपयुक्त नहीं है। ट्रंप ने यह भी कहा कि तीसरी पार्टियों का काम केवल अव्यवस्था और अराजकता फैलाना होता है, जो पहले से ही रैडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स द्वारा फैलायी जा रही है। मस्क ने शनिवार को 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान किया था।
चीन पर राफेल के खिलाफ झूठा प्रचार करने का आरोप, AI फुटेज का इस्तेमाल किया
फ्रांसीसी मिलिट्री और खुफिया अधिकारियों ने रविवार को आरोप लगाया कि चीन ने भारत और पाकिस्तान के मई संघर्ष के दौरान राफेल की क्षमता पर सवाल उठाने के लिए झूठा प्रचार किया। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के दूतावासों ने राफेल की बिक्री को नुकसान पहुंचाने के लिए मिलिट्री डिप्लोमैट्स का इस्तेमाल किया। चीन पर यह आरोप भी है कि उसने इंडोनेशिया जैसे देशों को प्रभावित करने की कोशिश की, जिन्होंने पहले राफेल खरीदे थे। चीन के रक्षा मंत्रालय ने इन आरोपों को गलत और अफवाह करार दिया। फ्रांस ने दावा किया कि चीन ने सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड कंटेंट और वीडियो गेम फुटेज का इस्तेमाल कर राफेल की छवि को खराब किया।
महादेव सट्टा घोटाला : मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा दिल्ली में ईडी के हत्थे चढ़ा, जयपुर में शादी समारोह से हुआ था फरार
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस घोटाले के मुख्य सरगना सौरभ आहूजा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। सौरभ, जो इस सट्टा नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जाता है, जयपुर में अपनी शादी के भव्य आयोजन के दौरान ईडी की रडार पर आया था। लेकिन, उसने शादी के मंडप से ही फरारी काटने की कोशिश की, जो आखिरकार नाकाम रही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में 10 हजार बच्चों के भविष्य पर लटकी तलवार, एडमिशन के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द
राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आरटीई के तहत पढ़ रहे हजारों बच्चों की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है। सरकार की मुफ्त और अच्छी शिक्षा की योजना में इस बार तकनीकी नियम आड़े आ गए हैं। निजी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया में बदलाव के चलते करीब एक हजार स्कूलों की मान्यता अटक गई है। इन स्कूलों में दस हजार से ज्यादा बच्चे आरटीई के तहत पढ़ाई कर रहे हैं। अब स्कूलों की मान्यता नवीनीकृत न होने के चलते इन बच्चों का प्रवेश अवैध माना जा रहा है। पेरेंट्स परेशान हैं कि बच्चों की आगे की पढ़ाई कहां होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
top news | top news today | MP News | Weather update | खबरें काम की | मानसून | आज का मौसम | इजरायल