/sootr/media/media_files/2024/12/23/jgIsYLGjOWUyZkxLjmks.jpg)
top-news Photograph: (thesootr)
1. क्यों खरीदें 2025 का कैलेंडर, जब TheSootr दे रहा त्योहार और तिथि की सटीक जानकारी
The Sootr ने आपके लिए वर्ष 2025 का डिजिटल कैलेंडर तैयार किया है, जो हर त्योहार, हर महत्वपूर्ण तिथि और छुट्टी की जानकारी के साथ आपकी योजनाओं को सटीक बनाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. 5वीं-8वीं कक्षा के लिए फिर बदले नियम, जानें क्या है नो डिटेंशन पॉलिसी
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अब 5वीं और 8वीं में भी बच्चे फेल किए जाएंगे। 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को दो महीने के अंदर दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। यह व्यवस्था सभी तरह के केंद्रीय स्कूलों के लिए की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. संभल में बांके बिहारी मंदिर के बाद अब तीन मंजिला बावड़ी मिली, खुदाई में दिखी सुरंग
बांके बिहारी मंदिर के बाद 150 साल पुरानी तीन मंजिला बावड़ी और चार कमरे मिले हैं। खोदाई में सुरंग और अवशेष भी मिले हैं। यह बावड़ी बिलारी के राजा के नाना के समय की बताई जा रही है, जो लगभग 150 साल पुरानी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. सीएम मोहन यादव फिर बोले- किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे भ्रष्टाचार
सागर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण किया। कार्यक्रम सागर के संजय ड्राइव पर आयोजित किया गया। सीएम ने कहा कि हमने सभी चेक पोस्ट खत्म कर दिए हैं। किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. राजेश शर्मा का जलवा कि बड़े तालाब की जमीन पर कटवा दिए प्लॉट
भोपाल में हुई अब तक की सबसे बड़ी आयकर रेड के मुख्य सरगना राजेश शर्मा के तार पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से जोड़े जा रहे हैं। लगातार इस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं कि किस तरह नेताओं और अफसरों से गठजोड़ कर बिल्डर राजेश शर्मा नियमों की धज्जियां उड़ाकर जमीनों का खेल खेल रहा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6. छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना को लेकर एक और खुलासा, ऐसे लोग उठा रहे फायदा
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी को भी मिलने की जानकारी मिलने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. सौरभ शर्मा केस में ED की एंट्री, बड़े चेहरे होंगे बेनकाब
भोपाल के कारोबारी और परिवहन विभाग के रिटायर्ड आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री ने भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के इस हाई- प्रोफाइल मामले को और सनसनीखेज बना दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. हमीदिया अस्पताल: 100 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने का नोटिस
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने करीब 100 कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक सेवाएं समाप्त करने का नोटिस जारी कर दिया है। इस निर्णय से कर्मचारियों में असंतोष और हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. ब्रिज निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में सोमवार को मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पांच दिनों के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर में रुकेंगे। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अगले साल सौ साल पूरे हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, नेहरू और सत्यजीत रे पर बनाई थी डॉक्यूमेंट्री
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने वोकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली। उनकी बेटी पिया बेनेगल ने बताया कि वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 14 दिसंबर को ही उन्होंने 90वां जन्मदिन मनाया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम बने NHRC के अध्यक्ष
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष बनाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का नाम भी इस पद के लिए लिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने खुद ही ऐसी खबरों को अफवाह करार दिया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद एक जून से खाली था, जिस पर अब नियुक्ति हो गई है।
13. PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 23 दिसंबर को रोजगार मेला में 71 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिए हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'विकसित भारत के निर्माण में अपने युवा साथियों की सार्थक भागीदारी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
14. बांग्लादेश ने भारत से कहा, 'शेख हसीना को वापस भेजो'; ढाका ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। यूनुस सरकार ने हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बांग्लादेश सरकार ने आज भारत को एक पत्र लिख हसीना को ढाका वापस भेजने को कहा है। हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों सलाहकारों और सैन्य और नागरिक अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है।
15. चैंपियंस ट्रॉफी- भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को होगा
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह महामुकाबला UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक