Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. बड़ी खबर : इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित कई IPS के प्रमोशन

गृह विभाग ने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित कई IPS केपदोन्नति आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग ने 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पद पदोन्नत किया है। संतोष सिंह अभी पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर हैं। पदोन्नति के बाद एडीजी, पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर के पद पर काम करते रहेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव होंगे नए राज्य निर्वाचन आयुक्त

रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को राज्य का नया निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। वर्तमान में श्रीवास्तव जिला पुनर्गठन के कार्य का दायित्व संभाल रहे हैं। उनकी नियुक्ति को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। मनोज श्रीवास्तव नववर्ष में बुधवार, 1 जनवरी से अपना दायित्व संभालेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. इतनी संपत्ति के मालिक हैं मोहन यादव, ये हैं देश के सबसे अमीर सीएम

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जिनकी संपत्ति 931 करोड़ रुपए से अधिक है, भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मात्र 15 लाख रुपए की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री में से एक हैं। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव 42 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और उनपर 8 करोड़ रुपए की देनदारियां। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. महाकाल दर्शन के लिए 2 दिन नहीं मिलेगी VIP टिकट, ऐसी रहेगी व्यवस्था

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में नए साल के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर प्रशासन ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 250 रुपये का शीघ्र दर्शन टिकट बंद रहेगा और भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग भी स्थगित कर दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. अयोध्या जैसा बनेगा चित्रकूट, दो जिलों में बनेंगे नए कलेक्ट्रेट भवन

चित्रकूट के समग्र विकास के लिए 148 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया और सुझावों को शामिल करते हुए एक व्यापक डेवलपमेंट प्लान बनाने की बात कही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. 1 जनवरी से होगा UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, मिलेंगी ये सुविधाएं

1 जनवरी 2025 से यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले के लिए काफी कुछ बदलने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नियमों में बदलाव करने जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. नए साल में 3 तरह बैंक अकाउंट हो जाएंगे बंद, जानें कौन से हैं ये खाते

नए साल के साथ ही आपके आस-पास की कई चीजें बदल जाएंगी। आज आधी रात से बैंक खातों से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिससे देश के लाखों बैंक खाते प्रभावित होंगे। RBI के आदेश के मुताबिक नए साल में तीन तरह के बैंक खाते बंद हो जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. आ गई 2025 की हॉलिडे लिस्ट, जानें कब बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस

साल 2025 शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है। जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, छुट्टियों की प्लानिंग भी शुरू हो गई है। भारत सरकार ने 2025 के लिए गजेटेड और वैकल्पिक छुट्टियों (Optional holidays) की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस साल अधिकतर छुट्टियां वर्किंग डेज पर पड़ रही हैं, जिससे त्योहारों का मजा दोगुना हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. Bank Holidays: जनवरी 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, तुरंत देखिए लिस्ट

साल 2025 की शुरुआत 1 जनवरी से होने जा रही है, और इस दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक छुट्टियों की सूची में 1 जनवरी 2025 को छुट्टी का जिक्र नहीं किया गया है, जो इस दिन को किसी विशेष छुट्टी के रूप में पंजीकृत नहीं करती। इसलिए, आमतौर पर यह दिन बैंक की छुट्टी नहीं माना जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. यूका के कचरे के लिए बनेगा 250 किमी का ग्रीन कॉरिडोर, जानें सबकुछ

भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखे 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को 12 कंटेनरों में भरकर पीथमपुर ले जाया जाएगा। इसके लिए 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा, कचरे को जंबो बैग में भरने का काम सोमवार को पूरा हो गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. आबकारी आरक्षक पद भर्ती 2024 : आवेदन की तारीख और दिशा-निर्देश जारी

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आबकारी आरक्षक के सीधी और बैकलॉग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती परीक्षा 2024 के लिए होगी, और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. कहीं आपने भी तो इस कंपनी में नहीं लगाए पैसे... करोड़ों रुपए लेकर भागी

एक कंपनी ने अच्छी रिटर्न का झांसा देकर लोगों का दिवालिया निकाल दिया। निवेश के बहाने कंपनी लोगों से पैसे वसूलती रही। इस झांसे में आकर कई लोगों के करोड़ों रुपए बर्बाद हो गए। दरअसल, सैनलुकर नाम की एक कंपनी ने कई लोगों से फ्रॉड कर दिया। कंपनी ने विदेशी और 35 देशों में कारोबार चलने का झांसा लोगों को दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

13. CM बोल सकते हैं 'सॉरी' तो PM मोदी क्यों नहीं? मणिपुर हिंसा पर बीरेन के माफीनामे पर कांग्रेस हमलावर

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में पिछले साल 3 मई को हुई जातीय हिंसा को लेकर जनता से माफी मांगी है। सीएम बीरेन के माफी वाले बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि इतने मासूमों की मौत के बावजूद देश के पीएम वहां क्यों नहीं जा सकते? 

14. 3 मंदिर, 32 कुएं, 100 से ज्यादा कमरे... संभल में मिली 20 बीघा में फैली एक और सदियों पुरानी बावड़ी

उत्तर प्रदेश के संभल के गणेशपुर में अब एक और नई बावड़ी और मंदिर मिला है। डीएम राजेन्द्र पेंसिया के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन की टीम ने मौके का दौरा किया है। करीब 20 बीघा के इलाके में स्थित इस बावड़ी में तीन मंदिर और 32 कुएं हैं। लंबी मीनार और सीढ़ियां भी हैं।

15. बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को लेकर दिया अहम बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स के मुद्दे पर लोगों की चिंताओं को कम करने की कोशिश की है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मिडिल क्लास की समस्याओं और सरकार की तरफ से किए जाने वाले प्रयासों को लेकर बात की। सीतारमण ने नए टैक्स सिस्टम की बात की, जिसमें कम टैक्स रेट और कम छूट हैं। इससे टैक्स सिस्टम आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने कहा कि उन्हें छूट नहीं चाहिए, इसलिए हम एक आसान टैक्स सिस्टम लेकर आए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज छत्तीसगढ़ काम की खबरें सीजी न्यूज top news मध्यप्रदेश एमपी हिंदी न्यूज