Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्रियों को एक्सप्रेस ने कुचला, 11 की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार, 22 जनवरी को बड़ा रेल हादसा हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए पैसेंजर्स ट्रेन से कूदे इसी बीच दूसरे ट्रैक से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। 35 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. सील हुआ रहस्यमयी बीमारी वाला गांव, 17 मौतों के बाद अब युवक गंभीर; 24 घंटे में आए 4 मामले

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से 55 किलोमीटर दूर स्थित बधाल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मृतकों में 13 बच्चे शामिल हैं। जिला प्रशासन ने गांव में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी है और प्रभावित परिवारों के घरों को सील कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी ने की घोषणाएं, युवाओं को मिलेंगे टैबलेट-स्मार्टफोन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में योगी कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई फैसले लिए गए। इसके बाद पूरी कैबिनेट ने महाकुंभ में संगम तट पर डुबकी लगाई। इसके बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ ही नीति आयोग की मदद से वाराणसी में भी विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. प्रतिबंधित दवाई बनाने और बेचने पर इंडियामार्ट और अन्य पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे उन कंपनियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें जो प्रतिबंध दवाइयों के निर्माण और इंडियामार्ट और अन्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उनकी बिक्री कर रही हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. एयू स्माल फाइनेंस बैंक और Bajaj Alliance के अधिकारियों पर FIR दर्ज

एयू स्माल फाइनेंस बैंक और बजाज एलाइंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों पर फर्जी बीमा पालिसी बनाने और लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। रतलाम के स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. सहारा समूह ने जमीन बेचने में किया घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला

मध्यप्रदेश में सहारा समूह पर जमीन खरीदी मामले में धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का मखौल उड़ाकर निवेशकों के धन से खरीदी गई जमीन बेचकर राशि को सेबी के खाते में जमा करने के बजाय निजी खातों में डाल दी। अब इस मामले में ईओडब्ल्यू ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए इस बार कितने पद पर निकली वैकेंसी

लोक सेवा आयोग (UPSC- Union Public Service Commission) ने 2025 के लिए सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE- Civil Services Examination) और भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS- Indian Foreign Service) की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. चंबल की बेटी वैष्णवी शर्मा ने महिला अंडर-19 T20 विश्वकप में रचा इतिहास

मध्य प्रदेश की बेटी वैष्णवी शर्मा ने महिला अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रच दिया है। अपने डेब्यू मैच में ही वैष्णवी ने एक शानदार प्रदर्शन किया और मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट लिए। बाएं हाथ की स्पिनर ने मात्र 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. उपराष्ट्रपति बोले- अवैध प्रवासी गंभीर खतरा...ये अराजकता फैला रहे, UCC लागू किया जाना चाहिए

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कहना है कि भारत में अवैध प्रवासियों की समस्या अब अराजकता के रूप में सामने आ रही है। राष्ट्रीयता के लिए जनसंख्या विस्फोट और धर्म परिवर्तन की कोशिशें एक गंभीर खतरे के रूप में उभर रही हैं। देश में UCC को लागू किया जाना चाहिए।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. मांस-मदिरा की बिक्री पर बैन... नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के बीच झटका

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में मांस और मदिरा की बिक्री पर बैन लगाया गया है। यह प्रतिबंध अलग- अलग तारीखों में दो दिन के लिए रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. बिहार में अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, कई राउंड फायरिंग हुई; सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आया

पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव की है। फायरिंग में कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, इस दौरान मोकामा के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए। अनंत सिंह पर गोलीबारी की घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

12. IND vs ENG LIVE Score: पहला टी-20 मैच: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 133 रनों का टारगेट दिया, कप्तान बटलर ने फिफ्टी जड़कर मोर्चा संभाला

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। फिलहाल, इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट गंवाकर 90 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

13. Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर चलेंगी 150 से ज्यादा स्पेशन ट्रेनें, हर चार मिनट पर मिलेगी एक ट्रेन

प्रयागराज स्थित महाकुम्भ नगर में सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रयागराज रेलवे के सीनियर PRO अमित मालवीय ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें