Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री, आज होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे बीजेपी ने मान लिया है। बुधवार शाम दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान किया गया। पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर सीएम के नाम का ऐलान किया। विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर होंगे। मुख्यमंत्री की शपथ गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगी। दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुईं 37 मौतें- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस दिन कुल 37 लोगों की जान गई। संगम तट पर भगदड़ की चपेट में आए 66 श्रद्धालुओं में से 30 की मौत हो गई थी, जबकि प्रयागराज के अलग-अलग स्थानों पर बने कुछ प्रेशर पॉइंट्स पर भी सात लोगों ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की और आगे ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।

सोने की कीमत ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर

सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है, जहां 10 ग्राम सोना 1,043 रुपए महंगा होकर 86,733 रुपए पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस साल अब तक सोना 10,571 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 1,543 रुपए बढ़कर 97,566 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इस साल अब तक चांदी 11,549 रुपए प्रति किलो महंगी हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल सोने की कीमत 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमत में इजाफा हो रहा है, जबकि बढ़ती महंगाई भी इसकी कीमत को सपोर्ट कर रही है। इसके अलावा, शेयर बाजार में बढ़ते उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं, जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी गुरुवार  20 फरवरी को हो रहा है। दूसरे चरण में राज्य के 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी। मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके बाद अगले दिन यानी 21 फरवरी 2025 को मतगणना होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का मामला, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा मामला 

मध्यप्रदेश में हाईस्कूल शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ी एक याचिका में कोर्ट ने सेकंड डिवीजन या 50% के नियम पर कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए हैं....क्योंकि चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अब आदेश सुरक्षित रख लिया है। दरअसल जबलपुर हाईकोर्ट में उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में डिवीजन के आधार पर की गई नियुक्तियों को चुनौती दिए जाने के लिए याचिका दायर की गई है... जिसमें याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया है कि 47, 48 और 49 प्रतिशत नंबर लाने के बाद भी उनकी मार्कशीट में थर्ड डिवीजन लिखी है...जबकि कुछ अभ्यर्थियों को 45 और 46 प्रतिशत नंबर मिले और उन्हें सेकंड डिविजन दिया गया... मार्कशीट में मौजूद डिवीजन के आधार पर ज्यादा नंबर लाने के बाद भी कुछ को नियुक्ति नहीं मिली..और मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ, 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

जबलपुर को मनोरंजन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलने जा रही है। भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में जबलपुर की बियोंड स्टूडियोज और प्रदेश सरकार के बीच 3000 करोड़ रुपए का अनुबंध होगा। इस करार के तहत जबलपुर में एक आधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, जिससे न केवल शहर को नई पहचान मिलेगी, बल्कि यहां 80 हजार से 1 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अतिथि शिक्षकों को बड़ी राहत, सेवाएं बढ़ी, अब बिना PHD के भी मिलेगी नौकरी

मध्य प्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने उनके लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए उनकी सेवाओं को 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फैसले से हजारों अतिथि शिक्षकों को राहत मिली है, जो लगातार अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ईवी पॉलिसी : कार-दो पहिया वाहनों में मिलेगी इतने रुपए की छूट, जानें और क्या मिलेगा

मध्य प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नई और प्रभावशाली नीति की शुरुआत की है। इस नीति के तहत, राज्य में इलेक्ट्रिक कारों और दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर विभिन्न प्रकार की छूट और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि राज्य में इन वाहनों की लोकप्रियता बढ़े और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9 से 16 साल की लड़कियों को लगेगी कैंसर वैक्सीन, जल्द होगी उपलब्ध

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं के कैंसर से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि महिलाओं में पाए जाने वाले कैंसरों से लड़ने के लिए एक वैक्सीनेशन कार्यक्रम जल्द ही शुरू होगा। यह वैक्सीन अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध हो जाएगी और अभी इसका रिसर्च लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही, इस वैक्सीन का परीक्षण भी चल रहा है। मंत्री ने कहा कि यह वैक्सीन खासकर 9 से 16 साल की उम्र की लड़कियों के लिए तैयार की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली तक लॉबिंग, हाईकमान तक पहुंचे डहरिया और भगत

लोकसभा और छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में हार के बाद कांग्रेस हाईकमान पर नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए दबाव बढ़ रहा है। पीसीसी अध्यक्ष के लिए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम चर्चा में आते ही प्रदेश के कई बड़े नेता लामबंद हो गए हैं। वे प्रदेश कांग्रेस की कमान किसी आदिवासी नेता को देने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली तक लॉबिंग शुरू हो चुकी है। जिसे लेकर सिंहदेव का कहना है कि किसी को सिर्फ जातीय या वर्गीय आधार पर पद नहीं मिलना चाहिए, बल्कि ये देखना जरूरी है कि कौन सबसे अच्छा नेतृत्व कर सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रयागराज में बढ़ती भीड़ से एमपी सरकार अलर्ट, सीएस ने व्यवस्थाएं बनाने को कहा 

प्रयागराज महाकुंभ के आखिरी दिनों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, विशेष रूप से मध्य प्रदेश के रीवा संभाग समेत अन्य जिलों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और रेलवे अधिकारियों से संवाद कर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों से अपील की है कि प्रयागराज यात्रा शुरू करने के पहले भीड़ और जाम की स्थिति पता कर लें ताकि किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति में न फंसना पड़े।

MP News National News छत्तीसगढ़ CG News मध्य प्रदेश top news top news trending news today top news