Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 22 march

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कवि-कथाकार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार

छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हिंदी के शीर्ष कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को इस साल का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाएगा। इसकी घोषणा आज नई दिल्ली में की गई। दरअसल, 1 जनवरी 1937 को राजनांदगांव में जन्मे विनोद कुमार शुक्ल पिछले 50 साल से लेखन कर रहे हैं। विनोद कुमार शुक्ल की पहली कविता संग्रह 'अभिषेक जय हिंद' 1971 में प्रकाशित हुई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सौरभ शर्मा और उसकी मां पर एफआईआर, झूठा शपथ पत्र देने के मामले में एक्शन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक और बड़ा मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। यह केस सौरभ शर्मा द्वारा 2016 में परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के दौरान झूठी जानकारी देने को लेकर दर्ज किया गया है। सौरभ और उसकी मां ने शपथ पत्र में परिवार के अन्य सदस्य की जानकारी छिपाई थी, खासकर उसके बड़े भाई सचिन शर्मा के बारे में, जो छत्तीसगढ़ सरकार में नौकरी कर रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्र सरकार का अश्लील कंटेंट पर कड़ा रुख, ग्वालियर हाईकोर्ट में कही ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश  के ग्वालियर हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील रील्स और कंटेंट के मुद्दे पर अहम कदम उठाया है। यह कदम उस जनहित याचिका के आधार पर दिया गया, जिसमें सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता और उसकी गंभीरता को उजागर किया गया था। याचिकाकर्ता ने सोशल मीडिया पर सेंसरशिप लागू करने और कड़े नियमों की मांग की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एक होगा haldiram परिवार, दिल्ली और नागपुर की यूनिट्स होंगी मर्ज

भारत की मशहूर स्नैक्स निर्माता कंपनी हल्दीराम ( haldiram ) का परिवार अब एक साथ काम करने की दिशा में बढ़ रहा है। हल्दीराम के दिल्ली और नागपुर यूनिट्स अब एक हो जाएंगे, जिससे कंपनी के कार्यक्षेत्र में और भी सुधार होगा। यह कदम हल्दीराम के व्यवसाय को और मजबूती देने के लिए लिया गया है। हल्दीराम की यह साझेदारी कंपनी के कारोबार को एक नई दिशा देगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नागपुर हिंसा के बाद CM फडणवीस का बड़ा बयान, दंगाइयों की संपत्ति बेचकर होगी भरपाई

17 मार्च को नागपुर में विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति बेचकर वसूली जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पीड़ितों को जल्द ही मुआवजा मिलेगा। जो लोग पुलिस पर हमला करने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए फडणवीस ने कहा कि हिंसा कोई राजनीतिक साजिश या इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं थी, और लेडी कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ की खबर झूठी थी, हालांकि उन पर पत्थर फेंके गए थे। 

IPL 2025 का धमाकेदार आगाज, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया परफॉर्म

IPL 2025 का शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में धमाकेदार आगाज हुआ। आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने एक साथ डांस किया। ओपनिंग सेरेमनी को शाहरुख खान ने होस्ट किया। वहीं, पहली परफॉर्मेंस सिंगर श्रेया घोषाल ने दी। फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया। पंजाबी सिंगर करण औजला ने हुस्न तेरा तौबा-तौबा...गाया। औजला की प्रस्तुति पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया।

CM मोहन यादव की विदेश यात्राओं खर्च हुए इतने करोड़ रुपए, खुद CM ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दो विदेश यात्राओं पर कुल 18 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए। यह जानकारी सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में दी। यह जानकारी कांग्रेस MLA पंकज उपाध्याय द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आई, जिसमें मुख्यमंत्री ने अपनी दो विदेश यात्राओं के खर्च और उनके उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले राहुल गांधी किस मेरिट से नेता बने

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद शनिवार को इंदौर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन के साथ बजट को लेकर लंबी चर्चा की और उनके सवालों के जवाब दिए। इसके बाद मीडिया से लंबी चर्चा की और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के किए कामों को गिनाया। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के बुंदेलखंड में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, अब सरकार से आस

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मौसम के अचानक बदलाव के कारण ओलावृष्टि (hailstorm) और तेज बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया। विशेष रूप से दमोह और पन्ना जिलों के विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है, और वे अब मदद की उम्मीद कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में धान और गेहूं खरीदी में गड़बड़ी पर लगेगी लगाम, निगरानी के लिए बनेगा कंट्रोल कमांड सेंटर

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में धान और गेहूं की खरीद, भंडारण और परिवहन में होने वाली अनियमितताओं को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को एकीकृत निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रणाली के तहत एक केंद्रीय कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो पूरे प्रदेश में खरीदी में गड़बड़ी और अनाज से जुड़ी गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी रखेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आंधी-बारिश, बिजली गिरने से तीन की मौत...कल भी ऐसा ही रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया। आंधी, बारिश और बिजली गिरने से अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दीवार ढहने से 2 मजदूरों दब गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। वहीं 6 और मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 11 जिलों के बदल दिए अध्यक्ष

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। कोरबा शहर में नाथूलाल यादव और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के अनुसार बालोद से चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग ग्रामीण की जिम्मेदारी राकेश ठाकुर को सौंपी गई है। इसी तरह सरगुजा बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कृष्ण प्रताप सिंह को सौंपी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दक्षिण राज्यों को सीमित कर देगा यह परिसीमन, पांच राज्यों के सीएम की बैठक में बोले- रेवंत रेड्डी

22 मार्च को चेन्नई में परिसीमन (Delimitation) मुद्दे पर एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, पंजाब और कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री शामिल हुए। यह बैठक भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि अब तक इस मुद्दे पर सिर्फ बयान आ रहे थे, लेकिन अब इसे लेकर सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पुणे: इंजीनियर ने पत्नी पर बेवफाई के शक में रेता 3 वर्षीय बेटे का गला

पुणे में एक इंजीनियर पिता माधव टिकेती (38) द्वारा अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे हिम्मत की गला रेतकर हत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, इंजीनियर को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक था और इसको लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था। ऐसे में उसने अपने मासूम बेटे की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मासूम का शव बरामद कर लिया है।पर अवैध संबंध रखने का शक था।

मध्य प्रदेश सीजी न्यूज IPL top news IPL 2025 छत्तीसगढ़ एमपी न्यूज top news trending news top news today