/sootr/media/media_files/2025/10/09/thesootr-top-news-9-october-2025-10-09-21-17-31.jpg)
Photograph: (The Sootr)
चिदंबरम ने कहा- पीएम मोदी का 26/11 बयान गलत, काल्पनिक बातें जोड़ी गईं
top news : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26/11 आतंकी हमले पर दिए बयान को गलत ठहराया। चिदंबरम ने X पर लिखा कि यह पढ़कर निराशा हुई कि पीएम मोदी ने काल्पनिक बातें मेरे नाम से जोड़ दीं। दरअसल, पीएम मोदी ने मुंबई में कहा था कि कांग्रेस सरकार के समय चिदंबरम ने दावा किया था कि भारतीय सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थीं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए। चिदंबरम ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और इसे विवाद का विषय बनाया गया।
जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत पर WHO ने जताई चिंता, भारत सरकार से मांगा जवाब
मध्यप्रदेश में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले ने सबको हिला दिया है। सरकार ने इस सिरप को चार साल तक के बच्चों के लिए दो साल पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद यह सिरप बाजार में बिकती रही। इस सिरप के कारण अब तक 25 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। WHO ने भारतीय अधिकारियों से 'Coldrif' के निर्यात के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। वे यह जानना चाहते हैं कि क्या यह सिरप विदेश भेजा गया है, ताकि अगर जरूरत पड़ी तो अलर्ट जारी किया जा सके। WHO की सक्रियता से यह साफ है कि यह मुद्दा सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गंभीर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत में यूनिवर्सिटी के कैंपस खोलेंगा ब्रिटेन, भारतीय वायुसेना के ट्रेनर देंगे ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स को ट्रेनिंग
ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी। यह घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टार्मर के नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन रिश्ते मजबूत हुए हैं। दोनों नेताओं ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की। भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता भी किया। इसके तहत भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षक ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में बतौर ट्रेनर काम करेंगे। इससे पहले जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। मोदी ने कहा कि इससे आयात आसान होगा, कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (10 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश सहित देशभर में ठंड की शुरुआत, कहीं-कहीं तेज हवा-बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 10 अक्टूबर के मौसम के लिए एक विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है। इस पूर्वानुमान में देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ठंड और तेज हवा की संभावना जताई गई है। उत्तर भारत में ठंड का प्रभाव बढ़ने की संभावना है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश हो सकती है। इस दिन मौसम का असर विभिन्न राज्यों पर अलग-अलग तरीके से पड़ने की उम्मीद है। IMD ने कुछ क्षेत्रों में विशेष अलर्ट भी जारी किया है, ताकि लोग किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बच सकें और सुरक्षित रह सकें। मध्य प्रदेश में 10 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है। खासतौर पर राजधानी भोपाल, इंदौर, और जबलपुर में बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा। IMD ने मध्य प्रदेश के लिए हल्के से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान के साथ हल्के ठंडे मौसम की भी संभावना जताई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हंगरी के लास्जलो क्रास्ज्नाहोरकाई को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2025, सतान्तांगो पर बन चुकी है 7 घंटे की मूवी
साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2025: स्वीडिश एकेडमी ने 9 अक्टूबर 2025 को हंगरी लास्जलो क्रास्ज्नाहोरकाई (Laszlo Krasznahorkai) को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार उनके अद्वितीय और प्रभावशाली साहित्यिक योगदान को मान्यता प्रदान करता है। पिछले साल, दक्षिण कोरिया की लेखिका हान कांग (Han Kang) को यह पुरस्कार दिया गया था, जो मानव जीवन की नाजुकता और ऐतिहासिक आघातों का सामना करने वाले विषयों पर लेखन करती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर सरकार ने बिहार चुनाव वोटिंग तक टलवा दी सुनवाई, मांगा समय
सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मध्य प्रदेश के 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण केस में सरकार ने फिर सुनवाई के लिए समय मांग लिया। आखिरकार सुनवाई बिहार चुनाव की वोटिंग तक टल गई है। सरकारी अधिवक्ताओं की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख नवंबर के दूसरे सप्ताह में कर दी है, यानी तब तक बिहार चुनाव 2025 की वोटिंग हो चुकी होगी। उल्लेखनीय है कि बिहार में 6 व 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को रिजल्ट है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
वेज की बजाय नॉनवेज खाने से 85 वर्षीय डॉक्टर की मौत, बेटे ने कतर एयरवेज पर ठोका 1 करोड़ का हर्जाना केस
85 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जयवीर की यात्रा के दौरान नॉनवेज खाना खाने से मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ. जयवीर ने शाकाहारी भोजन का आदेश दिया था, लेकिन फ्लाइट क्रू ने मांसाहारी भोजन परोस दिया। खाने के बाद उन्हें दम घुटने की शिकायत हुई और वे बेहोश हो गए। फ्लाइट क्रू ने मदद के लिए मेडएयर के डॉक्टरों से संपर्क किया, लेकिन एडिनबर्ग में विमान की आपात लैंडिंग के बाद, डॉक्टर को तीन दिन बाद मृत घोषित किया गया। डॉ. जयवीर के बेटे ने कतर एयरवेज पर हत्या और लापरवाही का मुकदमा दायर कर 1.15 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है।
बांग्लादेश खरीदेगा चीन से 20 J-10CE फाइटर जेट, 18,500 करोड़ रुपए में डील
बांग्लादेश सरकार चीन से 20 J-10CE फाइटर जेट खरीदने का सौदा करने जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹18,500 करोड़) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सौदे में विमान की आपूर्ति के साथ-साथ प्रशिक्षण, रखरखाव और अन्य तकनीकी सेवाएं भी शामिल होंगी। भुगतान को 10 वर्षों में किस्तों में किया जाएगा, जो 2036 तक पूरी होगी। हालांकि, बांग्लादेश सरकार ने अभी तक इस सौदे पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इन जेट्स का इस्तेमाल पाकिस्तान ने मई में भारत के खिलाफ संघर्ष के दौरान किया था। बांग्लादेश के वित्तीय सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने इस सौदे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
जैश-ए-मोहम्मद ने बनाई महिला आतंकियों की यूनिट, मसूद अजहर की बहन सादिया को कमान
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने पहली बार एक महिला आतंकियों की यूनिट बनाई है, जिसका नाम 'जमात-उल-मोमिनात' रखा गया है। इस नई यूनिट की कमान मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के हाथों में होगी। सादिया का पति यूसुफ अजहर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जानकारी एक लेटर के माध्यम से सामने आई है, जिसे खुद मसूद अजहर ने जारी किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यूनिट के लिए भर्ती प्रक्रिया पाकिस्तान के बहावलपुर में 8 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। यह कदम जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अभियान को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।
राजस्थान में धर्मांतरण अब अपराध, राज्यपाल ने दी विधेयक को मंजूरी, जानें क्या है कानून
राजस्थान सरकार ने अवैध धर्म परिवर्तन को लेकर एक नया और अत्यधिक महत्वपूर्ण कानून लागू किया है, जिसे राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 (Rajasthan Prohibition of Unlawful Religious Conversion Bill-2025) कहा जा रहा है। यह बिल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मंजूरी प्राप्त करने के बाद अब कानूनी रूप से लागू हो चुका है। इस कानून का मुख्य उद्देश्य जबरन या धोखाधड़ी से धर्म परिवर्तन को रोकना और उसे अपराध मानना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रदेश का सबसे बड़ा चावल घोटाला, विधानसभा समिति को भी जानकारी नहीं दे रहे अधिकारी
छत्तीसगढ़का सबसे बड़ा चावल घोटाले में बलि का बकरा नहीं मिल पा रहा शायद इसी वजह से जांच अभी भी लंबित है। पिछले डेढ़ साल में 5 बैठकों के बाद भी विधानसभा समिति निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है। इधर घोटाले के आंकड़े भी लगातार कम होते जा रहे हैं। अब तो विभाग की तरफ से यह बताया जा रहा है कि चावल के घोटाले के संबंध में कोई शिकायत ही नहीं मिली है, दुकानों की जांच में केवल 2808 टन शक्कर कम मिली है जिसकी वसूली की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तालिबान विदेश मंत्री पहली बार भारत पहुंचे, जयशंकर से मुलाकात में झंडे पर सवाल
अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी गुरुवार को भारत पहुंचे हैं, जो तालिबान के सत्ता में आने के बाद से काबुल से दिल्ली तक उनकी पहली मंत्री स्तर की यात्रा है। मुत्तकी अपनी सात दिन की यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान एक कूटनीतिक समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि यह सवाल उठ रहा है कि उनकी मुलाकात के दौरान कौन सा झंडा प्रदर्शित किया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा का अवसर बताया, लेकिन झंडे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
हमास और इजराइल ने शांति समझौते के पहले चरण पर सहमति जताई, ट्रम्प ने की घोषणा
गाजा में दो साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए हमास और इजराइल ने अमेरिका के मध्यस्थता से शांति समझौते के पहले चरण पर सहमति जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को इस समझौते की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत इजराइल के बंधक बनाए गए लोगों को सोमवार तक रिहा किया जा सकता है और इजराइल अपनी सेना को एक तय लाइन तक वापस बुला लेगा। ट्रम्प ने इसे स्थायी शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और उम्मीद जताई कि बंधकों की रिहाई इस हफ्ते के अंत तक पूरी हो जाएगी। ट्रम्प ने यह भी संकेत दिया कि वह इस सप्ताह के अंत तक मिस्र का दौरा कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स-डे पर पाकिस्तानी शहरों के नाम वाली डिशेज से याद दिलाया ऑपरेशन सिंदूर
इंडियन एयरफोर्स ने अपनी 93वीं एनिवर्सरी के मौके पर एयरफोर्स-डे सेलिब्रेशन के दौरान एक खास डिनर मेन्यू पेश किया, जिसमें पाकिस्तान के उन शहरों के नाम की डिशेज परोसी गईं, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया गया था। इस मेन्यू में रावलपिंडी चिकन टिक्का, रफीकी रहरा मटन, और बहावलपुर नान जैसी डिशेज शामिल थीं। मिठाई में बालाकोट तिरामिसु और मुरीदके मीठा पान जैसी खास डिशेज भी परोसी गईं। यह डिनर ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाने के लिए तैयार किया गया था, जिसमें भारतीय वायुसेना ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: 2022 से पहले भ्रूण फ्रीज करने वालों को सरोगेसी कानून से छूट
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि 2022 से पहले जिन महिलाओं ने भ्रूण फ्रीज कराया है, उन्हें सरोगेसी कानून के तहत एज लिमिट से छूट मिल सकती है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस केवी विश्वनाथन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार यह तय नहीं कर सकती कि कौन मां-बाप बन सकता है, क्योंकि प्राकृतिक प्रक्रिया में कोई आयु सीमा नहीं होती। यह फैसला सरोगेसी कानून 2021 से जुड़ा है, जिसके तहत महिलाओं के लिए 23-50 साल और पुरुषों के लिए 26-55 साल की आयु सीमा निर्धारित की गई थी। कई याचिकाओं के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार को इस विषय में पुनः विचार करने का निर्देश दिया।
जुबीन गर्ग की मौत: चचेरे भाई संदीपन DSP पद से सस्पेंड
गायिका जुबीन गर्ग की मौत के मामले में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीपन, जो असम पुलिस में DSP के पद पर तैनात थे, को उनके चचेरे भाई की मौत के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया और 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। इस गिरफ्तारी के बाद संदीपन को उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है। जुबीन की पत्नी गरिमा ने बताया कि संदीपन ने जुबीन के साथ सिंगापुर जाने की इच्छा जताई थी, और जुबीन उन्हें तुरंत अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हो गए थे। गरिमा के अनुसार, संदीपन कभी विदेश नहीं गए थे और जुबीन हमेशा उनका हौसला बढ़ाते थे।