बेंगलुरु में भारी बारिश से 500 घर डूबे, 3 की मौत, महाराष्ट्र-झारखंड में बिजली गिरने से 7 मौतें
बेंगलुरु में सोमवार से तेज बारिश जारी है। शहर की ज्यादातर सड़कें पानी में डूबी हैं। 500 से ज्यादा घरों में पानी भर गया। BTM लेआउट में पानी भरे अपार्टमेंट में करंट लगने से 12 साल के बच्चे और 63 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। झारखंड में बिजली गिरने से 5 और महाराष्ट्र में 2 की मौत हो गई।
भारत में कोविड ने दी दस्तक! 257 एक्टिव मामले, 2 की मौत, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडू में सबसे ज्यादा केस
कोरोना वायरस ने चीन, सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग के बाद अब भारत में भी दस्तक दे दी है। पिछले सप्ताह 164 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर भारत में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 257 हैं। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में ज्यादा मामले हैं। अकेले महाराष्ट्र में इस समय 56 ऐक्टिव केस हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन कैबिनेट: घायल को अस्पताल ले जाने पर 25 हजार इनाम, एमवाय को 773, ओंकारेश्वर को 21 सौ करोड़
मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में सड़क हादसों में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को 25 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। यह इनाम "राहवीर योजना" के तहत मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी : कुनार नदी पर बना रहा डैम
भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के प्रवाह को रोकने के लिए डैम बनाने की तैयारी कर रहा है। तालिबान सरकार के आर्मी जनरल मुबीन ने कहा कि यह पानी हमारा खून है और हम अपने खून को अपनी नसों से नहीं बहने दे सकते।
ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने दी इजराइल को चेतावनी, गाजा में जंग नहीं रोकी तो ठोस कार्रवाई करेंगे
इजराइल के विरोध में अब पश्चिमी देश भी खुलकर सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इजराइल गाजा में जंग रोकने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
वक्फ एक्ट की सुनवाई में खजुराहो के मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में उठा सवाल, सिब्बल ने दी ये दलील
सुप्रीम कोर्ट में आज से वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पुनः शुरू हो गई है। यह मामला खासतौर पर सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों के नियंत्रण को लेकर उठाए गए सवालों के कारण चर्चा में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मुर्शिदाबाद हिंसा पर हाईकोर्ट कमेटी की रिपोर्ट, TMC नेता की भूमिका, हिंदू समुदाय को निशाना बनाया
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अप्रैल में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ से गठित जांच समिति ने गंभीर खुलासे किए हैं। इसमें कहा गया है कि हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेता की भूमिका थी। हमलों का नेतृत्व स्थानीय पार्षद महबूब आलम ने किया।
यूरोपीय यूनियन ने रूस की 200 कंपनियों को किया बैन, पुतिन के यूक्रेन शांति वार्ता में शामिल नहीं होने पर एक्शन
यूरोपीय संघ (EU) की शीर्ष अधिकारी काजा कैलास ने कहा कि रूस के यूक्रेन पर हमले अभी भी जारी हैं। इस कारण से रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाया गया है। उन पर और भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय गौतम की पोस्टिंग अवैध, डेपुटेशन पर लगे 61 कर्मचारी भी वापस होंगे
ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त संघ प्रिय गौतम की पोस्टिंग को हाईकोर्ट ने अवैध करार दिया है। इस ऐतिहासिक फैसले में ग्वालियर हाईकोर्ट ने निगम में डेपुटेशन पर आए 61 कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में वापस करने के आदेश भी दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : अब सिविल जज बनने के लिए जरूरी होगी 3 साल की वकालत
सुप्रीम कोर्ट ने 20 मई 2025 को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब देश भर में न्यायिक सेवा (Judicial Service) में प्रवेश के लिए कम से कम तीन साल की वकालत (Law Practice) अनिवार्य होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झारखंड शराब घोटाले में IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ
छत्तीसगढ़ में झारखंड में शराब घोटाले की पटकथा लिखी गई थी। अब इस मामले की जांच ने तेजी पकड़ ली है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तत्कालीन आबकारी सचिव और IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे से पूछताछ शुरू की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस और CRPF ने 5 नक्सलियों को दबोचा, 36 लाख का था इनाम
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गढ़चिरौली पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में पांच नक्सलियों को पकड़ा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
top news | काम की खबरें | देश दुनिया न्यूज