Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं...

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. MP में भोपाल समेत कई शहरों में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड 

इस साल दिसंबर की सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे प्रदेश को कपकपा दिया है। इस बार ठंड ने जनवरी से भी ज्यादा ठिठुरन का एहसास कराया है। भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर और अन्य कई जिलों में सर्दी ने पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में 9 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहा, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि, बुधवार से शीतलहर का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन ठंड अभी भी बरकरार है।  

भोपाल में इस बार की ठंड ने पिछले 58 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तापमान में इतनी गिरावट आई कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करना पड़ा ताकि बच्चों को सुबह की ठंड से बचाया जा सके। प्रशासन की ओर से स्कूल खुलने का समय बढ़ा दिया गया ताकि बच्चों को सुबह की कड़ाके की ठंड का सामना न करना पड़े। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...  

2. एमपी बोर्ड ने जारी की कक्षा 5 और 8 की डेटशीट

Bhopal. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं (MP Board 5th & 8th Exam 2025) के लिए टाइम टेबल (Time Table) जारी कर दिया है। परीक्षाओं की शुरुआत 24 फरवरी 2025 से (24 February 2025) होगी। कक्षा पांच की परीक्षाएं 1 मार्च 2025 तक चलेंगी। कक्षा 8 की परीक्षाएं 5 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक (2:00 PM to 4:30 PM) आयोजित की जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...  

3. हवाई यात्रा में छात्रों को मिलेगी विशेष छूट

एयर इंडिया ने छात्रों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। छात्रों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बेस किराए पर 10% तक छूट, 10 किलोग्राम अतिरिक्त सामान ले जाने की अनुमति, और airindia.com या मोबाइल ऐप से बुकिंग पर एक बार मुफ्त डेट चेंज का विकल्प मिलेगा। यह छूट इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस केबिन में लागू होगी। एयरलाइन ने कहा कि यह पहल छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को सुलभ और लाभदायक बनाने के लिए है। 

4. पुष्पा 2 ने दुनियाभर में कमाए 1500 करोड़

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म "पुष्पा 2" बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की लोकप्रियता और कमाई की रफ्तार इतनी तेज है कि इसे रोक पाना अब नामुमकिन लग रहा है। दर्शकों के दिलों में अल्लू अर्जुन का "पुष्पा राज" वाला अंदाज छा गया है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।  

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने न सिर्फ धमाकेदार शुरुआत की, बल्कि दो हफ्तों के अंदर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अब तक कई बड़ी फिल्मों के लिए सपना बना हुआ था। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पुष्पा 2 ने अब तक 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। दुनियाभर में इस फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है।  

5. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाई

रूस ने कैंसर के लिए अपनी खुद की mRNA वैक्सीन विकसित की है। वैक्सीन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस क्रांतिकारी वैक्सीन को मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। यह घोषणा रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक आंद्रेई काप्रिन ने की। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

6. जमीनों के खेल में दीपक जोशी बने खुलासे के सूत्रधार

भोपाल में बुधवार 18 दिसंबर सुबह से जारी आयकर विभाग की कार्यवाही का पूरा सच तो जल्द ही सबके सामने आ ही जाएगा, मगर thesootr उस नाम को भी सबसे पहले आपको बता रहा है, जो नेता-अफसर और बिल्डरों के गठजोड़ वाले त्रिकोण का विसिल ब्लोअर बना। यह नाम कोई और नहीं, मप्र के पूर्व मंत्री दीपक जोशी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

7. काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, कल से फ्लाइट

काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करना अब और भी आसान हो गया है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जल्द ही रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी के रूट पर फ्लाइट शुरू करने की योजना बन रही है। इससे पहले रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

8. IRCTC सुपर ऐप : टिकट बुकिंग से शॉपिंग तक एक ही प्लेटफॉर्म

भारतीय रेलवे जल्द ही डिजिटल यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना IRCTC सुपर ऐप लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐप यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा और कई डिजिटल सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। यह ऐप केवल ट्रेन टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यात्रा से संबंधित सभी जरूरतों के लिए एक "वन-स्टॉप शॉप" बनेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

9. रेलवे महाकुंभ में फ्री ट्रेन यात्रा नहीं कराएगा

रेल मंत्रालय ने बुधवार को महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा उपलब्ध कराने के दावों को खारिज कर दिया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। ऐसी सभी सूचनाएं 'निराधार' और 'भ्रामक' हैं। मंत्रालय ने इस पर बयान जारी कर कहा कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जो पूरी तरह से गलत है।

10. नान घोटाले में AG रहे वर्मा, टुटेजा और डॉ. शुक्ला की होगी सीबीआई जांच

भूपेश बघेल सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व आईएएस अफसर रहे अनिल टुटेजा और डॉ. आलोक शुक्ला के खिलाफ सीबीआई जांच भी शुरू हो सकती है। इनके खिलाफ ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज केस के मामले में सीबीआई जांच की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

11. किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट बोला-सीधे हमारे पास आएं प्रदर्शनकारी

किसान आंदोलन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे सीधे अपने सुझाव या मांगें लेकर हमारे पास आ सकते हैं या अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत पर भी पंजाब सरकार से जवाब मांगा।

12. दिल्ली में 60 साल से ऊपर बुजुर्गों का मुफ्त इलाज

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने घोषणा की कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। केजरीवाल ने साफ किया कि यह इलाज सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त होगा, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

मध्य प्रदेश MP News top news National News CG News Hindi News today top news मध्य प्रदेश समाचार