अंता उपचुनाव : अंतत: वसुंधरा राजे करेंगी प्रचार, अब तक सुस्त चल रही भाजपा में आएगी जान

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंगलवार को अंता उपचुनाव में एंट्री करेंगी। वह क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगी। इससे पार्टी में उत्साह का माहौल है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
vasundhara raje

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. अंता विधानसभा उपचुनाव में राजस्थान की राजनीति में सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बहुप्रतिक्षित एंट्री होने जा रही है। राजे मंगलवार को प्रचार के लिए अंता पहुंच रही हैं और वह क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगी। 

नामांकन भरने के बाद से ही प्रचार के लिए पूर्व सीएम का इंतजार हो रहा था। अब उनके प्रचार में उतरने से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और अब तक सुस्ती में चल रहे प्रचार में तेजी आएगी।

अंता उपचुनाव : मुकाबला नजदीकी रहने की संभावना, निर्दलीय नरेश मीणा तय कर सकते हैं परिणाम

सर्वाधिक प्रभावशाली चेहरा 

पहले उम्मीदवार चयन में देरी और अब उम्मीदवार के प्रचार के लिए राजे सहित बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने पर कई तरह की आशंकाएं और अफवाहें जताई जा रही थीं। यह सर्वविदित है​​ कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का झालावाड़ संसदीय क्षेत्र सहित हाड़ौती में राजनीतिक प्रभाव है। उनका स्वयं का विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन भी यहीं है और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह लगातार पांच बार से झालावाड़ सीट से सांसद हैं।

अंता उपचुनाव : भाजपा के बागी रामपाल मेघवाल ने लिया नामांकन वापस, पार्टी को मिली बड़ी राहत

राजे का होगा पूरा उपयोग

हालांकि प्रदेश की राजनीति में सर्वाधिक प्रभावशाली चेहरों में से एक वसुंधरा राजे के अब तक प्रचार में नहीं आने से कार्यकर्ताओं और मीडिया में भी सवाल उठ रहे थे। राजे मंगलवार को दौरा करेंगी ही। इसके अलावा 6 और 9 नवंबर को भी अंता विधानसभा सीट के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी और जनसंपर्क, रोड शो तथा सभा भी करेंगी। पार्टी अंता से प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में वसुंधरा राजे के आमजन में प्रभाव का भरपूर ​इस्तेमाल करना चाहती है। 

अंता उपचुनाव : 21 प्रत्याशियों ने भरे 32 नामांकन, कांग्रेस-भाजपा को यह उम्मीदवार दे सकते हैं चुनौती

अभी तक अकेले ही प्रचार कर रहे थे दुष्यंत

झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह को ही अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने चुनाव प्रभारी बना रखा है। नामांकन के बाद से दुष्यंत अकेले ही प्रचार में लगे हुए हैं। पार्टी ने चुनाव का सारा दारोमदार दुष्यंत के कंधे पर छोड़ा हुआ है, लेकिन अब राजे के पहुंचने से दुष्यंत को बड़ा संबल मिलेगा और बड़े नेताओं के दौरे भी शुरू होंगे। 

जेल में सजा काट रहे अंता के EX MLA कंवरलाल मीणा टॉयलेट में फिसले, स्पाइन में लगी चोट

अधिकतर बड़े नेता नहीं आए

हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दो दिन के लिए अंता विधानसभा दौरे पर थे, लेकिन स्टार प्रचारकों में शामिल वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अधिकांश बड़े नेता प्रचार के लिए अंता नहीं पहुंचे हैं। 

अंता उपचुनाव : वसुंधरा राजे का वीटो पड़ा भारी, नहीं चली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पसंद

सीएम ने वर्चुअली बैठक ली

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंता उपचुनाव को लेकर बैठक ली। सीएम मुख्यमंत्री निवास पर कार्यकर्ताओं से वर्चुअली बैठक में जुड़े। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, अंता के पार्टी प्रभारी मुकेश दाधीच, प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, बीजेपी सोशल मीडिया, आईटी संयोजक, चुनाव प्रबंधक, जन प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, प्रवासी एवं समर्पित कार्यकर्ता बैठक से जुड़े। 

अंता विधानसभा उपचुनाव से वसुंधरा राजे बनीं भाजपा में अहम कड़ी, क्या वह पसंदीदा नेता को दिला पाएंगी टिकट

हर हाल में जीतना होगा

सीएम शर्मा ने सभी से मतदान पूरा होने तक अंता में ही रहने, बूथ व मंडल की बैठक लेकर कार्ययोजना बनाने और योजना के अनुसार विधायक और अन्य नेताओं को जातिगत हिसाब से बूथों पर काम करने को कहा है। उन्होंने सभी से कमर कसते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की है। सीएम का कहना है कि हमें हर हाल में अंता उपचुनाव में जीत हासिल करनी है। 

मोरपाल सुमन राजस्थान अंता विधानसभा सीट अंता उपचुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मदन राठौड़ वसुंधरा राजे
Advertisment