/sootr/media/media_files/2025/09/14/rajasthan-top-news-14-sep-2025-09-14-20-35-20.jpg)
Photograph: (the sootr)
जयपुर रिंग रोड हादसा : 7 लोगों की दर्दनाक मौत, हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार
राजस्थान के जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रविवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अंडरपास (Underpass) में गिर गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल थीं। जानकारी के अनुसार, कालूराम अपने परिवार के साथ हरिद्वार (Haridwar) गए थे। वे अपने पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान शिवदासपुरा के पास उनकी गाड़ी बाईपास में जा गिरी। हादसे में कालूराम और उनकी पत्नी सीमा, भाई रामराज और उनकी पत्नी मधु, 14 महीने का बेटा रुद्र, रोहित और उसका तीन साल का बेटा गजराज की मौत हो गई। परिवार मूल रूप से अजमेर जिले के केकड़ी और जयपुर के वाटिका क्षेत्र का रहने वाला था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में हरियाणा से बनकर आ रहे फर्जी प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र, इस पूरे खेल को ऐसे समझिए
राजस्थान में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र के नाम पर एक बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। प्रदेश में सैंकड़ों वाहन मालिक हरियाणा से फर्जी तरीके से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र प्राप्त कर रहे हैं। यह काम ऑनलाइन फोटो भेजकर और कुछ मिनटों में पूरा हो रहा है। सिर्फ वाहन की फोटो मोबाइल पर भेजने और ऑनलाइन भुगतान करने से हरियाणा से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। जांच में यह खुलासा हुआ कि जयपुर के परिवहन कार्यालय से सीज किए गए वाहनों और आरटीओ उड़नदस्ते द्वारा भेजी गई वाहन की फोटो हरियाणा भेजी गई थी। वहां से 15 मिनट में फर्जी प्रदूषण प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए। इस प्रक्रिया को राजस्थान के प्रादेशिक अधिकारी के सामने सबूत के तौर पर सौंपा गया है। अनुमान के मुताबिक, राजस्थान में प्रतिदिन 15,000 से अधिक फर्जी प्रमाण-पत्रों की आपूर्ति हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : राजस्थान में दो सेंटर्स पर पेपर की अदला-बदली, डमी कैंडिडेट भूपेंद्र गिरफ्तार
राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के दौरान रविवार को दो सेंटरों पर पेपर की अदला-बदली होने से हड़कंप मच गया। परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और परीक्षा केंद्रों में हलचल बढ़ गई। इस घटना ने परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। हालांकि बाद में परीक्षा शुरू हुई और परीक्षार्थियों को समय का अतिरिक्त लाभ दिया गया। श्रीगंगानगर जिले में 24 परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले पारी में प्रश्न-पत्रों के बॉक्स अपने तय समय पर और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे, लेकिन दो परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी गलती के कारण प्रश्न-पत्र बॉक्स एक-दूसरे के परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए। गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के प्रश्न-पत्र बॉक्स एसजीएन खालसा महाविद्यालय में पहुंच गए और इसके विपरीत भी हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आईएएस कृष्णकांत को केंद्र में मिली पोस्टिंग, राजस्थान सरकार नहीं थी इच्छुक, एनओसी भी ले ली थी वापस
केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार की इच्छा के खिलाफ वरिष्ठ आईएएस कृष्णकांत पाठक को फर्टिलाइजर मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी पदस्थ किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार को 2001 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस कृष्णकांत की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। राजस्थान सरकार कार्मिक विभाग में नियुक्त कृष्णकांत को केंद्र में भेजने की इच्छुक नहीं थी। उसने केंद्रीय डेपुटेशन के लिए कृष्णकांत की एनओसी वापस ले ली थी। एक दिन पहले एनओसी वापसी के बारे में केंद्र को भी अवगत करा दिया गया था। माना जा रहा था कि एनओसी के बाद कृष्णकांत राजस्थान में ही पदस्थ रहेंगे, लेकिन कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार को कृष्णकांत की नियुक्ति फर्टिलाइजर मंत्रालय में कर दी। उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए केंद्र में की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डीडवाना पशु मेले का सितारा बना भैंसा 'बलवीर', 86 लाख रुपए की बोली, मालिक ने नहीं बेचा
राजस्थान के डीडवाना में आयोजित इण्डोलाव पशु मेला, जो नागौरी नस्ल के बैलों के लिए प्रसिद्ध है, इस बार मुर्रा नस्ल के भैंसे 'बलवीर' के कारण चर्चा में है। भले ही मेले में ऊंट और घोड़े भी बिक्री के लिए लाए गए थे, लेकिन बलवीर ने अपनी शानदार उपस्थिति और कीमत के कारण सभी का ध्यान खींचा। अब तक इस भैंसे की बोली 86 लाख रुपए तक लग चुकी है। हालांकि इसके मालिक डूंगाराम ने इसे बेचना अभी मुनासिब नहीं समझा। 'बलवीर' के मालिक डूंगाराम, जो परबतसर के पास बरनेल के रहने वाले हैं, ने बताया कि उन्होंने इस भैंसे को हरियाणा के भट्टू कला से खरीदा था, जब यह मात्र तीन दिन का था। अब यह भैंसा 33 महीने का हो चुका है और अपने शानदार शरीर और जेनेटिक महत्व के कारण बेमिसाल हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अनूपगढ़ में घग्घर नदी के टूटे बांध से फसलें जलमग्न, लोगों की पलायन करने की मजबूरी
राजस्थान के अनूपगढ़ के गांव 35 एपीडी के पास घग्घर नदी के बांध में अचानक 50 फीट चौड़ा कटाव हो गया, जिसके बाद बांध से पानी फैल गया और इसके कारण भारी तबाही मची। नदी के बंधों के टूटने से 1200 बीघा जमीन में उगाई गई नरमा और धान की फसलें जलमग्न हो गईं। पिछले 36 घंटों में रिसाव और बांध के टूटने से हजारों बीघा भूमि पर पानी भर चुका है। बांध के टूटे हिस्से में करीब 5 से 6 फीट तक पानी भर गया है, जिससे इलाके में स्थितियां और भी विकट हो गईं। किसान धनराज और गुलजार सिंह ने बताया कि बांध के टूटने से उनकी फसल बचाने की समस्या और भी गंभीर हो गई है। पानी का दबाव इतना अधिक है कि न तो ट्रैक्टर, ना ही अन्य कृषि उपकरण वहां तक पहुंच पा रहे हैं। किसान अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बढ़ते पानी के बहाव ने हर घंटे उनका नुकसान बढ़ा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में इस साल नहीं हो पाएंगे निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी नई तारीख की जानकारी
राजस्थान में पंचायत और नगर निकाय चुनावों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस साल 18 अगस्त को राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार को जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया था, लेकिन अब राजस्थान के शहरी विकास और आवास मंत्री (UDH Minister) झाबर सिंह खर्रा ने इस पर एक नया अपडेट दिया है। मंत्री ने साफ किया कि निकाय चुनाव इस साल नहीं होंगे। इसके लिए नई तारीखों की घोषणा की है। शनिवार को झुंझुनूं में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री खर्रा ने चुनाव में देरी के कारणों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष नवंबर तक मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया है, जबकि ओबीसी आयोग को भी तीन महीनों में ओबीसी डाटा एकत्र करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पहल : नागरिकों को ट्रैफिक मार्शल बनाने की योजना
राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या और यातायात नियमों की अवहेलना को रोकने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब आम नागरिकों को 'ट्रैफिक मार्शल' के रूप में यातायात संचालन में सक्रिय भागीदार बनने का अवसर मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और पुलिस पर दबाव कम करना है। राजस्थान सड़क सुरक्षा के मामले में पीछे है। इसलिए सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब जयपुर में नागरिकों को बनाया जाएगा ट्रैफिक मार्शल। आशा है कि इस प्रयोग से यातायात व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी और हादसों में भी कमी आएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर में गर्भवती महिला के गलत ब्लड चढ़ाया, बिगड़ी हालत: अस्पताल पर गंभीर आरोप
राजस्थान में मरीजों को गलत ब्लड चढ़ाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे अस्पतालों की व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला जयपुर जिले के चाकसू कस्बे में सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को गलत ब्लड चढ़ा दिया गया। यह मामला शनिवार दोपहर का है, महिला को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। गलत ब्लड चढ़ाने के मामले में अस्पताल की लापरवाही सामने आई।अस्पताल प्रबंधन ने गलती छुपाने के प्रयास किए गए। रामजीलाल यादव ने बताया कि छोटे भाई नमोनारायण यादव की पत्नी मोहिनी देवी (30) सात महीने की गर्भवती थीं, उसको ब्लड की कमी के कारण इलाज के लिए लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोहिनी का रक्त समूह 'बी पॉजिटिव' था, जो सही तरीके से फॉर्म में भरा गया था। इसके बावजूद नर्सिंग स्टाफ ने उसे 'ए पॉजिटिव' रक्त चढ़ा दिया। यह बड़ी गलती थी, क्योंकि एक व्यक्ति को उसके रक्त समूह के अनुरूप ही रक्त दिया जाना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में दिल की बीमारी से बढ़ती मौतें : कोविड के बाद बढ़े मामले
राजस्थान में दिल की बीमारी से होने वाली मौतों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। कोविड महामारी के बाद से दिल की बीमारी और हार्ट अटैक के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है। 2022 में राजस्थान में दिल की बीमारी से 24.4% मौतें हुईं, जो राष्ट्रीय स्तर पर 40.8% पहुंच जाती है। यह स्थिति राज्य में बढ़ती हृदय रोगों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बनाती है। कोविड महामारी के बाद दिल की बीमारी से मौतों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। एमसीसीडी (मेडिकल सर्टिफाइड मृत्यु प्रमाणपत्र) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 19,656 लोगों की मौत दिल की बीमारी से हुई, जिसमें 12,416 पुरुष और 7,240 महिलाएं शामिल थीं। यह आंकड़ा 2013 में दिल के रोगों से हुई मौतों से काफी अधिक है, जहां यह प्रतिशत केवल 18.5% था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें