RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की प्रमुख खबरों में आपका स्वागत है। राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की शिक्षा संदेह के घेरे में है। इस पर पढ़िए विस्तत रिपोर्ट। जानिए, मुख्यमंत्री भजनलाल के विमान की फलौदी में गलत लैंडिंग के बारे में...

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
rajasthan top news 04 aug
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान की डिप्टी CM क्या सिर्फ 8वीं तक पढ़ीं हैं? लंदन से डिप्लोमा किया तो चुनावी हलफनामे में दो संस्थानों का नाम क्यों?

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की शिक्षा संदेह के घेरे में है। वे सिर्फ आठवीं तक स्कूल में पढ़ीं हैं। फिर लंदन से डिप्लोमा कर लिया। अब हैरानी की बात यह है कि दीया कुमारी ने अपने चुनावी शपथ पत्रों में एक डिप्लोमा के लिए लंदन के दो शैक्षणिक संस्थानों का उल्लेख किया है, जो उनकी चुनाव आयोग को दी गई सूचनाओं की सत्यता पर सवाल खड़े करता है। जयपुर के पूर्व राजपरिवार की बेटी और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कारनामों का 'द सूत्र' लगातार खुलासा कर रहा है। टीम 'द सूत्र' ने अब तक पांच पार्ट में दर्शकों और पाठकों को यह बताया है कि दीया कुमारी किस तरह से जमीनों का खेल, खेल रही हैं। अब 'द सूत्र' के हाथ दीया कुमारी की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी अहम जानकारियां लगी हैं। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मुख्यमंत्री भजनलाल के विमान की फलौदी में गलत लैंडिंग, फ्लाइट सुरक्षा को लेकर सवाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विमान की 31 जुलाई को गलत लैंडिंग की  घटना ने उड़ान सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल दिल्ली से फलौदी के लिए उड़ान भरने वाले फाल्कन-2000 विमान के पायलटों ने विमान की गलत हवाई पट्टी पर लैंडिंग कर दी। अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इसकी जांच कर रहा है। दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से तुरंत हटा दिया गया है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

फिर पाकिस्तानी ड्रोन से तस्करी, खेत में हेरोइन का पैकेट गिराकर वापस लौट भी गया

भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए तस्करी की कोशिशें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा, हथियार और विस्फोटक भेजने के प्रयास लगातार होते रहते हैं। हाल ही में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के संगतपुरा गांव में पाकिस्तानी ड्रोन ने हेरोइन गिराई है। यह इलाका भारत-पाक सीमा के एकदम करीब है। पाकिस्तानी ड्रोन रविवार शाम भारतीय सीमा में घुस आया और लगभग डेढ़ किलोमीटर अंदर जाकर एक खेत में पीले रंग का पैकेट गिरा दिया। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जयपुर के परिवार की पीएम-विदेश मंत्री से गु​हार, माली में अपहृत पिता को जल्द छुड़ाकर लाए सरकार

राजस्थान के जयपुर निवासी प्रकाश चंद्र जोशी (60), जो डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में जनरल मैनेजर और कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे थे, को माली के आतंकी संगठन जमात नस्रत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन (JNIM) ने किडनैप कर लिया है। यह घटना 1 जुलाई की सुबह हुई, जब लगभग 100 आतंकियों ने सीमेंट फैक्ट्री परिसर पर हमला किया और जोशी के अलावा दो अन्य भारतीय और एक चीनी नागरिक को भी अगवा कर लिया। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान विधानसभा भर्ती 10 साल से लंबित, खाली पदों से प्रभावित हो सकती है कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha) लंबे समय से भर्ती न होने के कारण कार्मिकों की कमी से जूझ रही है। कई पद रिक्त (Vacant Posts) पड़े हैं। जिससे विधानसभा के सुचारू संचालन (Smooth Functioning) पर गंभीर असर पड़ने वाला है। बता दें, जल्द ही 16वीं विधानसभा का चौथा सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा में खासतौर पर कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय (Junior Clerk Grade II) और स्टेनो (Stenographer) पद लगभग खाली हैं। इसका प्रभाव विधानसभा के आगामी सत्र (Upcoming Session) पर भी पड़ सकता है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में सौर ऊर्जा के नाम पर राज्यवृक्ष खेजड़ी की कटाई, ग्रामीणों में आक्रोश, विधायक ने धरनास्थल पर गुजारी रात

राजस्थान के बाड़मेर जिला के बरियाड़ा और खोड़ाल गांव एक गहरे संकट में फंस गए हैं। यहां के लोग पिछले कई दिनों से अपनी सांस्कृतिक, पर्यावरणीय विरासत को बचाने के लिए हिम्मत के साथ आवाज उठा रहे हैं। दसअसल, यहां सोलर कंपनी धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई कर रही हैं। इसके विरोध में शिव उपखंड के बरियाड़ा और खोड़ाल गांव के लोग धरना दे रहे हैं। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहीं रात गुजारी। पेड़ काटने के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें खेजड़ी के पेड़ों को जड़ से उखाड़ा जा रहा है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रीट पेपर लीक में जब्त 1.20 करोड़ की एफडी होगी, ईडी मामलों की विशेष अदालत का SOG को आदेश

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 पेपर लीक मामले में जब्त 1.20 करोड़ रुपए से अधिक राशि की एफडी होगी। ईडी मामलों की विशेष अदालत ने एसओजी को इसके निर्देश दिए हैं। यह राशि पिछले चार साल से गंगापुर सिटी थाने में रखी थी। अब पेपर लीक का मामला जयपुर ट्रांसफर होने के बाद जब्त कैश और अन्य माल ईडी कोर्ट (सीबीआई कोर्ट-3) को भेज दिया गया। यह राशि गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने साल 2021-22 में अलग-अलग आरोपियों से बरामद की थी। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RPSC पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के आवेदन कल से, जानें आवेदन, लास्ट डेट और परीक्षा की पूरी जानकारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी (veterinary officer vacancy in rajasthan) के 1100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन 5 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और उम्मीदवार 3 सितंबर 2025 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, आयोग ने इस बार लंबे समय बाद आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है। इससे पहले 2019 में आयोजित भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2020 को आधार मानकर तय की गई थी। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...


राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

खेजड़ी के पेड़ों को जड़ से उखाड़ा

राजस्थान राजस्थान विधानसभा डिप्टी सीएम दीया कुमारी राजस्थान लोक सेवा आयोग किडनैप राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पाकिस्तानी ड्रोन से तस्करी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 खेजड़ी के पेड़ों को जड़ से उखाड़ा