/sootr/media/media_files/2025/07/25/rajasthan-top-news-2025-07-25-19-50-28.png)
Photograph: (the sootr)
झालावाड़ स्कूल हादसा : मृतक बच्चों की संख्या हुई 8, हेडमास्टर समेत 5 शिक्षक निलंबित, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्थित सरकारी स्कूल की बिल्डिंग शुक्रवार सुबह अचानक गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ। घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की इमारत की जर्जर स्थिति के बारे में कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झालावाड़ स्कूल हादसा: राजस्थान में 8,000 ऐसे स्कूल, जहां हो सकती है पिपलोदी जैसी घटना
राजस्थान में सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति कई साल से चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की, कोई भी इस समस्या का हल करने में विफल रही है। वर्तमान में लगभग 8000 स्कूल ऐसे हैं, जो जर्जर हालत में हैं। किसी की छत टपक रही है तो किसी की दीवारों में दरारें हैं। शौचालय और बरामदे की स्थिति बेहाल है। बारिश में ये समस्याएं और भी गंभीर हो जाती हैं। मानसून के दौरान ऐसे स्कूल मौत को खुली दावत देते हैं। यह हाल तब है, जब राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में शिक्षा विभाग के लिए 19 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। यह कुल बजट का करीब पांच प्रतिशत है, जो सभी विभागों से अधिक है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा विभाग के इतने भारी-भरकम बजट की बड़ी राशि आधारभूत सुविधाओं में खर्च नहीं होकर आखिर कहां जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उदयपुर में डेंटल कॉलेज में छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज में बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा श्वेता सिंह ने 24 जुलाई की रात को आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय श्वेता सिंह, जो जम्मू-कश्मीर की निवासी थी, कॉलेज के हॉस्टल में रह रही थी। रात करीब 11 बजे उसकी रूममेट ने कमरे में उसे पंखे से लटका हुआ पाया। उसे तुरंत पंखे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को श्वेता के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कॉलेज प्रशासन और कुछ स्टाफ सदस्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सुसाइड नोट में लिखा था कि कॉलेज का स्टाफ मनमानी करता है, मेहनती छात्रों को फेल कर देता है और परीक्षाएं समय पर नहीं करवाई जाती हैं। घटना के बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस सरकार का फैसला पलटा, अब प्रदेश के 305 नगर निकायों के वार्डों का होगा पुनर्गठन
राजस्थान की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसलों को बदलने का सिलसिला जारी रखा है। इनमें से एक अहम फैसला स्थानीय निकायों के वार्डों के पुनर्गठन का था, जिसे अब भाजपा सरकार ने पलट दिया है। मंत्रिमंडलीय उप समिति ने प्रदेश के 305 नगर निकायों के वार्डों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तहत कई वार्डों का गठन मनमर्जी से किया गया था। इस दौरान न तो क्षेत्रफल का ध्यान रखा गया था और ना ही मतदाताओं की संख्या का। कई ऐसे वार्ड बनाए गए थे, जहां मतदाताओं की संख्या केवल 500 थी, वहीं पास के ही वार्डों में पांच हजार से अधिक मतदाता थे। ऐसे असंगत वार्ड गठन से व्यवस्थाएं बिगड़ी थीं, जिसे सही करने के लिए पुनर्गठन जरूरी था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के पैतृक गांव में लूणी नदी में प्रदूषण से खेती चौपट, किसान परेशान
राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी, धुंधाड़ा, धवा और आसपास के गांवों में किसान अच्छे मानसून के बावजूद परेशान हैं। इस क्षेत्र के किसानों का कहना है कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल से नदी का पानी प्रदूषित हो गया है, जिसके कारण उनकी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। अजमेर की नाग पहाड़ियों से गुजरने वाली लूणी नदी, जो गुजरात के कच्छ रण तक जाती है, प्रदूषित हो चुकी है और इसके कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जोधपुर और पाली की फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी ने उनकी खेतों को बंजर बना दिया है। हजारों कुओं का पानी केमिकल से गंदा हो चुका है और अब वे खेती नहीं कर पा रहे हैं। जहां बारिश के बाद फसल पककर तैयार होनी थी, वहां की फसल जलकर खत्म हो चुकी है और किसानों की उम्मीदें टूट चुकी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के स्कूलों में नहीं नई किताबें, बिना पढ़े कक्षा छह तक के बच्चों को देने होंगे फर्स्ट टेस्ट
राजस्थान में इस साल नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी खासकर पहली से छठी कक्षा के छात्र, पिछले 25 दिनों से बिना किताबों के पढ़ाई कर रहे हैं। यह स्थिति सरकारी स्कूलों में पुस्तकों के वितरण में देरी के कारण उत्पन्न हुई है। शिक्षकों को ऑनलाइन कंटेंट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है, लेकिन यह तरीका बच्चों की पढ़ाई में पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो पा रहा है। दरअसल इस साल राज्य सरकार ने शिक्षा नीति के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव किया है। साथ ही छठी कक्षा की कुछ किताबें भी बदली गई हैं। इन बदलावों के कारण बच्चों को पुरानी किताबों से भी नहीं पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है क्योंकि उन्हें ना तो नई किताबें मिल रही हैं और ना ही पुरानी किताबें उपलब्ध हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नरेश मीणा की गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर दर्ज, समाज में रोष व्याप्त
राजस्थान के युवा नेता नरेश मीणा ने एक वीडियो में गुर्जर समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज में घृणा और वैमनस्य फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही गुर्जर समाज में रोष फैल गया और श्रीदेवनारायण गुर्जर विकास समिति के महासचिव मुकेश गुर्जर की शिकायत पर बूंदी के सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया कि 24 जुलाई, 2025 को नरेश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कोटा-बूंदी के गुर्जर समाज के लोगों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, उन्होंने चुनाव में प्रहलाद गुंजल का साथ न देने पर नाराजगी जताई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में भी सक्रिय छांगुर बाबा की धर्मांतरण गैंग, लव जिहाद में फंसा पीयूष बना मोहम्मद अली
उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा के धर्मांतरण गैंग के एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राजस्थान में भी उसकी धर्मांतरण गैंग ने मासूमों को लालच दे धर्मांतरण के जाल में फंसाया था। राजस्थान में जयपुर के हसनपुरा निवासी पीयूष पंवार ने भी गैंग के लव जिहाद में फंस कर अपना नाम बदलकर मोहम्मद अली रख लिया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पीयूष ने अपनी कहानी साझा की, जिसमें उसने बताया कि कैसे वह लव जिहाद के जाल में फंसकर एक रिवर्ट ग्रुप का हिस्सा बना। पीयूष ने बताया कि जयपुर में अपनी पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात सना नाम की एक युवती से हुई थी। सना ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और धर्मांतरण की ओर अग्रसर किया। इसके बाद उसने सुन्नत करवाई और कुछ महीने मस्जिदों में ठहरा, जहां उसने पांच वक्त की नमाज पढ़ने की आदत डाल ली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बाबा श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर, खाटूश्याम मंदिर में आज और कल कपाट बंद
खाटूश्याम मंदिर राजस्थान समेत देश-विदेश में श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र है। मंदिर में इस समय परंपरागत तिलक शृंगार की प्रक्रिया चल रही है। 25 जुलाई की रात 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे। यह बंदी प्रक्रिया 26 जुलाई की शाम 5 बजे संध्या आरती के साथ समाप्त होगी। इस दौरान मंदिर में आम श्रद्धालुओं के दर्शन पर अस्थायी रोक रहेगी। यह पूरी प्रक्रिया हर वर्ष की तरह नियमित रूप से होती है, जिसमें बाबा श्याम को पंचद्रव्यों से स्नान कराकर विशेष शृंगार किया जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें