Ravi Singh  
                    
                        एमसीयू से डिग्री करने के बाद प्रदेश टुडे से कैरियर की शुरुआत। इसके बाद न्यूज 18 में रिपोर्टिंग करने का मौका मिला। घुमक्कड़ी के साथ ही किताबें पढ़ने का भारी शौक है। दुनिया को अलग नजर से देखने की आदत ने हाथ में कैमरा थमा दिया। अब कैमरा चलाने में भी महारथ हासिल है। कैमरे के लेंस की तरह ही हर खबर पर अच्छे से जूम करने का हमेशा से प्रयास किया है। सीखने का दौर जारी है। राजनीति, मनोंरंजन और शॉफ्ट न्यूज लिखना पंसद है। देश में बढ़ रही बेरोजगारों संख्या को लेकर चिंता है, इसलिए द सूत्र में जॉब और एजुकेशन की खबरों पर प्राथमिकता से लिखते हैं।