Vikram Jain
शांत और सरल स्वभाव... विक्रम जैन की पहचान है। 2014 से पत्रकारिता जगत में हैं। भोपाल से दैनिक जागरण से बतौर ट्रेनी पत्रकारिता की शुरुआत हुई। फिर राज एक्सप्रेस में और स्वराज एक्सप्रेस में खबरों की बारीकियों को समझा, स्वराज एक्सप्रेस में ब्रेकिंग न्यूज की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव से रूबरू हुए। खबरों की दुनिया ने बहुत कुछ सिखाया। अब 'द सूत्र' के साथ सफर जारी है। क्राइम की खबरें लिखना खासा पसंद है। जो सीखा है उसे मांझता रहता हूं। नया सीखने का मौका कभी नहीं छोड़ता…