RAIPUR: बारिश में प्रदेश के कई जिले पानी-पानी, मौसम विभाग ने दी अगले 24 घंटे भारी बारिश होने की चेतावनी

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: बारिश में प्रदेश के कई जिले पानी-पानी, मौसम विभाग ने दी अगले 24 घंटे भारी बारिश होने की चेतावनी

RAIPUR: छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में जमकर पानी का बरसना लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी (24 hours forecast) भी जारी की है। प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में ये बारिश प्रभावित कर सकती है। इस जानकारी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने सभी कलेक्टरों को जरूरी व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर में आरेंट अलर्ट भी जारी किया है। जिसके मुताबिक 24 घंटे में राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बरसात की संभावना है। इन स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, कोण्डागांव, बस्तर, दंतवाड़ा और सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात और बिजली गिरने की संभावना है।



नदी-नाले उफान पर 



रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया कि चक्रीय चक्रवाती घेरे के चलते प्रदेश में कई जगह बारिश होगी। ये घेरा ओडिशा के कुछ हिस्सों के ऊपर ज्यादा मजबूत सिस्टम बना रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा प्रबंधन के इंतजाम करने के लिए भी कहा है। प्रभावित जिलों के जिला पुलिस बल, होमगार्ड, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी सचते रहने के निर्देश दिए गए हैं।



कंट्रोल रूम तैयार



बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर सीएम ने खास निर्देश दिए हैं। सीएम ने नदी नालों के जल स्तर पर लगातार निगरानी करने के लिए कहा है। जरूरत वाले इलाकों को तुरंत राहत देने के इंतजाम के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजदीक के भवनों में अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


Monsoon in Chhattisgarh chhattisgarh news in hindi नदी नाले उफान पर सीएम भूपेश बघेल भारी बारिश की चेतावनी Raipur News rains in chhattisgarh weather forecast छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल रायपुर chhattisgarh mousam छत्तीसगढ़ में मौसम Raipur Chhattisgarh News
Advertisment