14 साल की लड़की से किया गलत काम, तेजाब से मिटाया हाथ पर लिखा ॐ, खिलाया मांस

एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां 4 युवकों ने 14 साल की लड़की का अपहरण कर पूरे 2 माह तक उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की के हाथ पर बने ॐ का निशान मिटाने की भी कोशिश की।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

Minor girl wrongdoing Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में गांव के ही युवकों ने बर्बरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया। युवकों ने गांव की ही लड़की से जबरन गैंगरेप किया। घटना से पहले युवकों ने 14 साल की इस दलित युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद लड़की के साथ बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जब लड़की को होश आया तो वह एक कमरे में थी और उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. उसी कमरे में दो महीने तक आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया

पॉक्सो एक्ट में एक गिरफ्तार, तीन फरार

जानकारी के अनुसार लड़की के साथ दरिंदगी चार युवक करीब 2 महीने तक करते  रही। भगतपुर थाने में पीड़िता की चाची ने इस मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धारा 5, 6 और एससी /एसटी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ भी लिया, वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें...

दिल्ली के डिप्टी CM प्रवेश वर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पत्नी के साथ पूजन कर लिया आशीर्वाद

सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 फीसदी किया महंगाई भत्ता

चार आरोपी युवक जबरन कार में खींच ले गए

पीड़िता की चाची ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी को कपड़े सिलवाने बाजार जा रही थी। उसी समय बीच रास्ते में गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नामक युवकों ने जबरन कार में खींचकर नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। जब तक लड़की को होश आया तो वह एक कमरे में थी और उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उसी कमरे में आरोपी लड़की के साथ दो महीने तक गैंगरेप करते रहे।

खराब हालत में 2 महीने बाद लौटी घर 

चाची ने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद उसे बहुत खोजा, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद 3 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में की थी, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं लगी। इसके बाद 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची। उसकी हालत बहुत खराब थी।
उन्होंने आगे बताया कि घर आकर बेटी ने कहा कि आरोपियों ने उसके साथ दो महीने तक रेप किया। होश आने के बाद जब भी वह खाना मांगती तब आरोपी लड़की को खाने में बीफ देते थे। मना करने पर जबरन उसको मीट खिलाया जाता था।

ये खबरें भी पढ़ें...

युवती की शिकायत के बाद स्पा सेंटर पर पड़ा छापा, पुलिस ने 1 घंटे में दे दी क्लीनचिट

उज्जैन के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में करोड़ों के नोटों से महादेव का अनोखा श्रृंगार

हाथ पर बना ॐ का टैटू तेजाब से मिटाया 

पीड़िता ने बताया कि उसके हाथ पर ॐ का टैटू बना था, आरोपियों ने उसे मिटाने के लिए तेजाब भी डाला। आरोपी उसके चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी देते थे। लगातार दो महीने पीड़िता के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया था। साथ में धमकी भी दी कि अगर घर पर बताया तो तुझे और तेरी चाची को उठा लेंगे।

FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

मामले में एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 3 मार्च को एक शिकायत  प्राप्त हुई थी। इसमें बताया गया है कि एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। बाजार से चार लोग उसे जबरदस्ती उठाकर लेकर गए थे। 2 महीनों तक उसका रेप हुआ है। थाना भगतपुर में FIR दर्ज की गई है और इसमें कार्रवाई की जा रही है।

नाबालिग लड़की देश दुनिया न्यूज दलित लड़की के साथ रेप उत्तरप्रदेश मुरादाबाद गैंगरेप