नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। नये रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद करीब चार लाख अभ्यर्थियों की रैंक बदल गई है। नीट यूजी की परीक्षा में इस साल 2024 में 24 लाख 06 हजार 079 अभ्यर्थियों ने नीट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 23 लाख 33 हजार 297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 13 लाख 16 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी neet.ntaonline.in पर जाकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए स्टेप बॉय स्टेप के निर्देशों का पालन करते हुए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1.अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक एनटीए वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
स्टेप 2. NEET-UG Revised Score Card के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संशोधित स्कोरकार्ड देखें।
स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
टॉपर्स की संख्या में गिरावट
रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद नीट यूजी परीक्षा में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है। इन सभी स्टूडेंट्स के 99.99 प्रतिशत मार्क्स ( सभी के 720 में से 720 मार्क्स ) आए थे। लिस्ट से बाहर होने वाले टॉपरों के मार्क्स विवादित प्रश्न के चलते 720 से घटकर 715 पर आ गए हैं। ये 44 टॉपर्स उन 4.20 लाख स्टूडेंट्स में शामिल थे जिन्होंने प्रश्न संख्या 19 का उत्तर विकल्प 2 चुना था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रश्न का सही उत्तर विकल्प 4 करार दिया।
ये हैं नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट1. मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली - नीट रैंक 1
2. आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश- नीट रैंक 1
3. माजिन मंसूर, बिहार- नीट रैंक 1
4. प्रचिता, राजस्थान - नीट रैंक 1
5. सौरव, राजस्थान - नीट रैंक 1
6. दिव्यांश, दिल्ली - नीट रैंक 1
7. गुनमय गर्ग पंजाब - नीट रैंक 1
8. अर्घ्यदीप दत्ता पश्चिम बंगाल - नीट रैंक 1
9. शुभान सेनगुप्ता महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
10. आर्यन यादव उत्तर प्रदेश - नीट रैंक 1
11. पलांशा अग्रवाल महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
12.रजनीश पी तमिलनाडु - नीट रैंक 1
13. श्रीनंद शर्मिल केरल - नीट रैंक 1
14. माने नेहा कुलदीप महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
15. तैजस सिंह चंडीगढ़- नीट रैंक 1
16. देवेश जोशी राजस्थान - नीट रैंक 1
17. इरम काजी राजस्थान
ऐसा निकाला गया रिजल्ट का फर्मूला
एनसीईआरटी की पुरानी संस्करण वाली किताब के हिसाब से सही उत्तर विकल्प 2 था जबकि नई संस्करण वाली किताब के हिसाब से सही उत्तर विकल्प 4 था। एनटीए ने दोनों उत्तरों को सही मानते हुए विकल्प 4 और विकल्प 2 (दोनों में से किसी को भी) चुनने वाले स्टूडेंट्स को पूरे मार्क्स दे दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिवाइज्ड रिजल्ट में 44 टॉपरों समेत करीब 4.20 लाख स्टूडेंट्स के चार अंक प्रश्न के और एक अंक नेगेटिव मार्किंग का काटा गया है।
सुप्रीम कोर्ट दोबारा परीक्षा कराने से कर चुका है इनकार
नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि पूरे देश में पेपर लीक व गड़बड़ी होने के पर्याप्त सबूत नहीं है, ऐसे में एग्जाम रद्द करने की मांग सही नहीं है। पूरे देश में दोबारा परीक्षा कराने से 24 लाख छात्रों पर असर पड़ेगा। मुख्य न्यायाधीश ( सीजेआई ) डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि यह सही है कि पेपर लीक हजारीबाग और पटना में हुआ लेकिन यह विवाद का विषय नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि पूरी नीट यूजी परीक्षा रद्द करने का आदेश उसके द्वारा पहले से स्थापित किए गए सिद्धांतों के आधार पर उचित नहीं है। यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूतों का अभाव है कि नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी हुई है या इसमें व्यवस्थागत खामियां है।
नीट के जरिए होता मेडिकल कोर्सेज में दाखिला
नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। नीट का आयोजन देश भर में 5 मई 2024 को पेन पेपर मोड में किया गया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक