DELHI. अब देश में कहीं पर एक क्लिक से ही किसी भी विद्यार्थी का सारा ब्योरा निकाला जा सकेगा। सरकार AADHAR और PAN कार्ड की तरह ही छात्रों के लिए नया APAAR ID कार्ड जारी करने जा रही है। APAAR यानि Automated Permanent Academic Account Registry देशभर के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी होगा। इस एक ही कार्ड की मदद से शैक्षणिक उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा तो रखा ही जाएगा। छात्र की स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, पुरस्कार, सरकारी योजनाओं का लाभ, रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, ओलंपियाड या खेल की उपलब्धियों और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े सर्टिफिकेट भी देखे जा सकेंगे। यानि एक तरह से यह कार्ड किसी छात्र की अकेडमिक गतिविधियों का ब्योरा बताने वाला DNA होगा।
नई शिक्षा नीति के तहत बनेगा APAAR ID Card
केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति ( NEW EDUCATION POLICY) के तहत सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का अपार (APAAR - ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) यूनिक आईडी बनाया जाएगा। इससे सरकारी और निजी स्कूलों के एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को फायदा होगा। जिस तरह वन नेशन-वन आईडी (ONE NATION ONE ID) की बात होती रही है, उसी तरह अब स्कूली बच्चों के लिए भी एक आईडी की योजना पर सरकार काम कर रही है। प्राइमरी से लेकर इंटर स्कूलों तक के बच्चों के लिए ये एक भारतीय आईडी होगा। इस आईडी को AADHAR से जोड़ा जाएगा। अपार यूनिक कार्ड में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का पूरा लेखा- जोखा रहेगा।
जीवनभर काम आएगा APAAR
APAAR कार्ड बनाने से पहले बच्चों के माता-पिता या अभिभावक की मंजूरी ली जाएगी। अपार यूनिक आईडी में बच्चों के नाम-पते, जन्म की तारीख और फोटो समेत सभी जरूरी जानकारियां रहेंगी। छात्र इसका उपयोग जीवनभर कर सकेंगे। APAAR ID से किसी भी छात्र या छात्रा का शैक्षणिक रेकॉर्ड, खेल गतिविधियों, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का सारा डेटा एक साथ आ जाएगा और आसानी से खोजा जा सकेगा। अपार आईडी से छात्र- छात्राओं को स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, पुरस्कार, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। बच्चों के स्कूल बदलने पर APAAR ID बदलवाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये AADHAR नंबर से जुड़ा यूनिक स्टूडेंट आईडी ( UNIQUE STUDENT ID ) रहेगा।
अगले महीने काम शुरू होगा
छात्र पूरे देश में किसी भी राज्य में चले जाएं, स्कूल में दाखिला कराने पर स्टूडेंट आईडी वही रहेगा। इसका उपयोग सिर्फ शैक्षणिक कार्य के लिए किया जाएगा। इस कार्ड की मदद से स्कूल ड्रॉप आउट या स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का डेटा मिल पाएगा। जिससे उन्हें फिर से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जा सकेगा। अपार की सहायता से बच्चे अपने रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, ओलंपियाड या खेल की उपलब्धियों, सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े सर्टिफिकेट एक जगह रख पाएंगे। APAAR UNIQUE ID पर अगले महीने से काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
Q & A
Q : अपार आईडी कार्ड क्या है?
A : अपार आईडी कार्ड ( APAAR - Automated Permanent Academic Account Registry ) भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत देश के सभी स्कूली बच्चों को एक विशेष पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। अपार का पूरा नाम स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री यानि Automated Permanent Academic Account Registry है।
Q : अपार आईडी कार्ड का उद्देश्य क्या है?
A : अपार आईडी कार्ड ( APAAR - Automated Permanent Academic Account Registry ) का उद्देश्य स्कूली बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और उपलब्धियों को ट्रैक करना है। यह छात्रों को छात्रवृत्ति, ऋण और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी मदद करेगा।
Q : अपार आईडी कार्ड कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
A : अपार आईडी कार्ड स्कूलों द्वारा जारी किया जाएगा। छात्रों को अपने माता-पिता या अभिभावकों की सहमति के साथ आवेदन करना होगा।
Q : स्कूली बच्चों के लिए यूनिक आईडी क्या है?
A : अपार आईडी कार्ड यानि Automated Permanent Academic Account Registry ही एक प्रकार की स्कूली बच्चों के लिए यूनिक आईडी है।
Q : अपार कार्ड के क्या फायदे हैं?
A : अपार कार्ड के कई फायदे हैं। यह छात्रों की पहचान और शैक्षणिक प्रगति को सत्यापित करने में मदद करेगा। यह छात्रों को छात्रवृत्ति, ऋण, और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी मदद करेगा।
देश में 1 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए अब PAN और AADHAAR के बाद आ गया APAAR!
.
.#apaar #apaaridcard #aadhaarcard #pancard pic.twitter.com/jxfnnzQzzQ— TheSootr (@TheSootr) January 1, 2024