MP News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए टिकट अपग्रेडेशन योजना का विस्तार कर दिया है। अब स्लीपर श्रेणी (Sleeper Class) के टिकट को सेकंड एसी (Second AC) तक अपग्रेड किया जा सकेगा। यह सुविधा मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल की लगभग 300 यात्री ट्रेनों में लागू की जाएगी, जिससे करीब 7,000 से ज्यादा रिजर्व टिकटों का अपग्रेडेशन संभव होगा। रेलवे का उद्देश्य खाली सीटों का अधिकतम उपयोग करते हुए यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देना है।
क्या होंगे अपग्रेडेशन के नियम
रेलवे ने अपग्रेडेशन के लिए क्लासों का क्रम निर्धारित किया है, जो उस ट्रेन में उपलब्ध क्लास के आधार पर लागू होगा। सीटों के प्रकार के अनुसार अपग्रेडेशन का क्रम इस प्रकार है:
बैठने वाली सीटों के लिए:
सेकंड सीटिंग (2S) → चेयर कार (CC) → एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) → विंस्टाडोम एग्जीक्यूटिव चेयर कार (Vista Dome EC)
सोने वाली सीटों के लिए:
स्लीपर (Sleeper) → थर्ड इकोनॉमी (3 Economy) → थर्ड एसी (3AC) → सेकंड एसी (2AC) → फर्स्ट एसी (1AC) (यदि सीट उपलब्ध हो)
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपग्रेडेशन केवल उन्हीं क्लासों में होगा जो ट्रेन में उपलब्ध हों।
किनको मिलेगा लाभ
केवल पूरा किराया देने वाले यात्री अपग्रेडेशन योजना का लाभ उठा सकेंगे। कंसेशन (छूट) पर टिकट बुक कराने वाले यात्री इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
लोअर बर्थ बुक कराते समय दें ध्यान
वरिष्ठ नागरिक और लोअर बर्थ कोटा में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अपग्रेडेशन विकल्प चुनते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऊंची क्लास में लोअर बर्थ मिलना निश्चित नहीं होगा। इस विषय में सॉफ्टवेयर में बदलाव किए गए हैं जो यात्रियों को सूचित करेगा।
सीट रोकी नहीं जाएंगी
रेलवे ने कहा है कि अपग्रेडेशन के लिए ट्रेन में उपलब्ध सभी खाली सीटों का उपयोग किया जाएगा और किसी भी क्लास में करंट बुकिंग के लिए सीटें रोककर नहीं रखी जाएंगी। भविष्य में अगर कोई नई क्लास शुरू होती है, तो उस क्लास में भी किराए के आधार पर दो क्लास ऊपर तक अपग्रेडेशन का विकल्प दिया जाएगा।