Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं...

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
ं
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. अमित शाह बोले- सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता

अंबेडकर विवाद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, "कांग्रेस कल से ही तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने हमेशा अंबेडकर के रास्ते पर चलकर काम किया है। मैं उनका कभी अपमान नहीं कर सकता। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

2. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाई

रूस ने कैंसर के लिए अपनी खुद की mRNA वैक्सीन विकसित की है। वैक्सीन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस क्रांतिकारी वैक्सीन को मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। यह घोषणा रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक आंद्रेई काप्रिन ने की। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

3. जमीन के इस खेल में नेता-अफसर और बिल्डर सब खिलाड़ी

भोपाल में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जिनके यहां छापे पड़े हैं, उनमें ज्यादातर जमीन के कारोबार से जुड़े हुए बड़े नाम शामिल हैं। thesootr को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम को जो दस्तावेज मिले हैं, वे रिटायर्ड और वर्तमान IPS अधिकारियों की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

4. जमीनों के खेल में दीपक जोशी बने खुलासे के सूत्रधार

भोपाल में बुधवार 18 दिसंबर सुबह से जारी आयकर विभाग की कार्यवाही का पूरा सच तो जल्द ही सबके सामने आ ही जाएगा, मगर thesootr उस नाम को भी सबसे पहले आपको बता रहा है, जो नेता-अफसर और बिल्डरों के गठजोड़ वाले त्रिकोण का विसिल ब्लोअर बना। यह नाम कोई और नहीं, मप्र के पूर्व मंत्री दीपक जोशी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

5. रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। 38 साल के अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। ​उन्होंने कहा, आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।

6. काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, कल से फ्लाइट

काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करना अब और भी आसान हो गया है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जल्द ही रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी के रूट पर फ्लाइट शुरू करने की योजना बन रही है। इससे पहले रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

7. वन नेशन-वन इलेक्शन JPC के लिए प्रियंका का नाम

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए संसद में मंगलवार को पेश हुए 129 वें संविधान (संशोधन) बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हो सकती हैं। कांग्रेस ने JPC के लिए चार सांसदों के नाम नॉमिनेट किए हैं। इनमें प्रियंका के अलावा मनीष तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सुखदेव भगत सिंह शामिल हैं।

8. IRCTC सुपर ऐप : टिकट बुकिंग से शॉपिंग तक एक ही प्लेटफॉर्म

भारतीय रेलवे जल्द ही डिजिटल यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना IRCTC सुपर ऐप लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐप यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा और कई डिजिटल सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। यह ऐप केवल ट्रेन टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यात्रा से संबंधित सभी जरूरतों के लिए एक "वन-स्टॉप शॉप" बनेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

9. रेलवे महाकुंभ में फ्री ट्रेन यात्रा नहीं कराएगा

रेल मंत्रालय ने बुधवार को महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा उपलब्ध कराने के दावों को खारिज कर दिया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। ऐसी सभी सूचनाएं 'निराधार' और 'भ्रामक' हैं। मंत्रालय ने इस पर बयान जारी कर कहा कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जो पूरी तरह से गलत है।

10. नान घोटाले में AG रहे वर्मा, टुटेजा और डॉ. शुक्ला की होगी सीबीआई जांच

भूपेश बघेल सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व आईएएस अफसर रहे अनिल टुटेजा और डॉ. आलोक शुक्ला के खिलाफ सीबीआई जांच भी शुरू हो सकती है। इनके खिलाफ ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज केस के मामले में सीबीआई जांच की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

11. किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट बोला-सीधे हमारे पास आएं प्रदर्शनकारी

किसान आंदोलन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे सीधे अपने सुझाव या मांगें लेकर हमारे पास आ सकते हैं या अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत पर भी पंजाब सरकार से जवाब मांगा।

12. दिल्ली में 60 साल से ऊपर बुजुर्गों का मुफ्त इलाज

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने घोषणा की कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। केजरीवाल ने साफ किया कि यह इलाज सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त होगा, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

13. हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बाद से फोर्स में जोश और बढ़ गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पूवर्ती गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूवर्ती गांव में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी सदस्य माड़वी हिड़मा और बटालियन नंबर-1 के कमांडर देवा बारसे का घर ढ़हा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैंप खुलने के बाद हिड़मा अपनी मां को लेकर चला गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

MP News top news अमित शाह ambedkar CG News एमपी न्यूज वैक्सीन today top news Amit shaa