WhatsApp पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली,  जानें बचने के आसान तरीके

WhatsApp पर गुमशुदा स्कैम में अपराधी अनजान नंबर से आपको एक गुमशुदा व्यक्ति की तस्वीर भेजते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि कोई व्यक्ति लापता हो गया है। अनजान लिंक से बचें और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखें

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

whatsapp-missing-scam Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

WhatsApp आजकल दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप बन चुका है। साथ ही साइबर अपराधियों के लिए भी एक आसान प्लेटफॉर्म बन गया है। पिछले कुछ समय में एक नया घोटाला सामने आया है, जिसे "गुमशुदा स्कैम" (Missing Scam) कहा जा रहा है। इस स्कैम में अपराधी अनजान नंबर से आपको एक गुमशुदा व्यक्ति की तस्वीर भेजते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि कोई व्यक्ति लापता हो गया है। यह एक खतरनाक जाल होता है, जिसमें एक मैलिशियस लिंक (Malicious Link) छुपा होता है।

thesootr

कैसे काम करता है गुमशुदा स्कैम?

यह घोटाला बहुत सरल और खतरनाक है। जैसे ही आप उस भेजी गई तस्वीर पर क्लिक करते हैं, आपके फोन में एक खुफिया ऐप इंस्टॉल हो जाता है। यह ऐप बिना आपकी जानकारी के काम करना शुरू कर देती है, जिससे हैकर्स आपके मोबाइल के डाटा और बैंक अकाउंट तक पहुंच बना सकते हैं। 
हाल ही में मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग केवल एक तस्वीर पर क्लिक करने के बाद अपने बैंक खाते से लाखों रुपये गंवा चुके हैं। इस स्कैम का तरीका बहुत सरल है, लेकिन इसकी गंभीरता को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

स्कैम से बचने के उपाय

इस घोटाले से बचने के लिए कुछ बुनियादी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। यहां कुछ उपाय दिए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप खुद को इस स्कैम से बचा सकते हैं-

  1. अनजान नंबरों से आने वाली तस्वीरों और लिंक पर क्लिक न करें:

    कभी भी किसी अनजान नंबर से आई तस्वीर या लिंक पर क्लिक न करें। यह लिंक आपके फोन में वायरस या मैलवेयर (Malware) इंस्टॉल कर सकता है।

ये  खबरें भी पढ़ें...

सहकारी समितियों में 12 साल बाद चुनाव, कृषि मंडियों में अब भी इंतजार

विभागों में वर्कफोर्स का संकट, नियुक्ति से ज्यादा सेवानिवृत्ति अटका रही काम

  1. WhatsApp की 'ऑटोमेटिक डाउनलोड' सेटिंग को बंद करें:

    WhatsApp में 'ऑटोमेटिक डाउनलोड' सेटिंग को बंद कर दें, ताकि कोई भी अनजानी फोटो या वीडियो आपके फोन में बिना अनुमति के डाउनलोड न हो सके।
  2. संदिग्ध संदेशों को रिपोर्ट और ब्लॉक करें:

       यदि आपको कोई संदिग्ध संदेश मिले तो उसे तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें। इसे नज़रअंदाज करना आपकी सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकता है।
  3. बैंकिंग ऐप्स में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू रखें:

       अपने सभी बैंकिंग और UPI ऐप्स में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू करें, ताकि अगर कोई आपके अकाउंट का पासवर्ड भी जान ले, तो भी वह आपके खाते से पैसा नहीं निकाल सके।
  4. कभी भी अनजान QR कोड स्कैन न करें:

       अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजा गया QR कोड मिलता है, तो उसे स्कैन करने से बचें। यह आपके बैंकिंग डाटा को चुराने के लिए इस्तेमाल हो सकता है।
  5. अपडेट रखें:  

       अपने फोन और WhatsApp ऐप को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें। ऐसा करने से नए सुरक्षा फीचर्स का लाभ मिलेगा और पुराने बग्स को भी ठीक किया जा सकेगा।

गुमशुदा स्कैम से जुड़े केस

हाल ही में, कई रिपोर्ट्स आई हैं, जिसमें लोग सिर्फ एक तस्वीर या लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने बैंक अकाउंट से भारी रकम गंवा चुके हैं। यह स्कैम मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में फैल चुका है। स्कैमर्स ने यह तरीका अपनाया है क्योंकि WhatsApp अब लोगों की निजी बातचीत और वित्तीय जानकारी के लिए अहम प्लेटफॉर्म बन चुका है।

ये  खबरें भी पढ़ें...

इन्वेस्टमेंट लिंक बना फ्रॉड का नया जरिया, शेयर ट्रेडिंग में लालच देकर जमा पूंजी लूट रहे जालसाज

पोते का संदेह बना बवाल: डॉ. नरेंद्र जॉन केम की फर्जी डिग्रियों का ऐसे हुआ पर्दाफाश

साइबर अपराधियों से बचने के उपाय

साइबर अपराधी हमेशा नये-नये तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करें, तो इस प्रकार के स्कैम से बच सकते हैं। 

स्कैम से बचने के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय:

  1. लिंक पर क्लिक न करें: हमेशा अनजान नंबरों से आई लिंक को अनदेखा करें।
  2. WhatsApp के सुरक्षा सेटिंग्स को चेक करें: अपनी सुरक्षा सेटिंग्स को हमेशा चेक रखें।
  3. संदिग्ध नंबरों को ब्लॉक करें: इस तरह से आप साइबर अपराधियों से बच सकते हैं।

 

whatsapp fraud गुमशुदा साइबर अपराध Cyber ​​crime देश दुनिया न्यूज