10वीं-12वीं के छात्रों के लिए NCERT नें लॉन्च किया 28 फ्री ऑनलाइन कोर्स, जानें कैसे करें ज्वॉइन

NCERT ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 11 विषयों में 28 नए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं। ये छात्रों को बेहतर शिक्षा सामग्री प्रदान करते हैं। ये कोर्स स्वयम पोर्टल पर बिना फीस के उपलब्ध हैं और छात्रों की पढ़ाई को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
NCERT के 28 नए फ्री ऑनलाइन कोर्स
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 11 विषयों में 28 नए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं।

इन कोर्सेज का उद्देश्य छात्रों को बेहतर और एडिशनल एजुकेशनल मैटेरियल्स प्रोवाइड करना है, ताकि वे अपनी पढ़ाई को और बेहतर बना सकें।

ये कोर्स स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध हैं और छात्र कहीं से भी, बिना किसी फीस के इन्हें कर सकते हैं। यह पहल छात्रों की शिक्षा में रिफॉर्म्स और एम्पावरमेंट के लिए जरूरी कदम है।

ये खबर भी पढ़ें... MP सरकार का ऐलान, दिल्ली में तैयारी कर रहे छात्रों को 3 साल तक मिलेगी 10 हजार की आर्थिक मदद

कोर्स के नाम

यह कोर्स हैं, 

  • अकाउंटेंसी 
  • बायोलॉजी, केमिस्ट्री 
  • इकोनॉमिक्स
  • बिजनेस स्टडीज
  • ज्योग्राफी 
  • साइकोलॉजी
  • फिजिक्स
  • गणित
  • इंग्लिश और 
  • सोशियोलॉजी जैसे विषयों में उपलब्ध हैं। 
  • इन सभी कोर्सेज के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी।

स्वयं (Swayam) पोर्टल क्या है

स्वयं पोर्टल भारत सरकार की एक डिजिटल शिक्षा पहल है, जो छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध कराता है। इस प्लेटफॉर्म पर सभी कोर्स बिना किसी फीस के होते हैं, जिससे शिक्षा सभी के लिए सुलभ हो जाती है।

छात्र अपनी सुविधा के मुताबिक, कहीं भी और कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं, जिससे पढ़ाई का लचीलापन बढ़ता है। कोर्स पूरा करने पर छात्रों को मान्य सर्टिफिकेट भी मिलता है, जो उनके एजुकेशनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट में मददगार होता है।

स्वयं पोर्टल पर अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार हाई क्वालिटी वाली शिक्षण सामग्री और ऑनलाइन क्विज, परीक्षा जैसी इवैल्यूएशन फैसिलिटीज भी उपलब्ध हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ का पहला ट्राइबल म्यूजियम, AI टेक्निक से खिंचवा सकेंगे फोटो

कोर्सेस के लिए जरूरी तारीखें

  • एनरोलमेंट की अंतिम तिथि: 1 सितंबर 2025
  • कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025
  • परीक्षा आवेदन की अवधि: 7 से 9 सितंबर 2025
  • परीक्षा तिथि: 10 से 15 सितंबर 2025
  • इस तारीख के बाद कोर्स बंद कर दिए जाएंगे।

कैसे करें कोर्स में नामांकन

  • सबसे पहले स्वयं पोर्टल swayam.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध फिल्टर ऑप्शन से NCERT चुनें।
  • स्क्रीन पर NCERT के उपलब्ध कोर्सेस की लिस्ट दिखाई देगी।
  • अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार कोर्स चुनें।
  • “Join” बटन पर क्लिक करें।
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, लिंग, पता जैसी जानकारी भरकर अकाउंट बनाएं।
  • लॉगिन करें और कोर्स को एक्सेस करें।

ये खबर भी पढ़ें... Gyanpith Award 2023 : रामभद्राचार्य और गुलजार को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार

स्वयं पोर्टल के फायदे

  • मुफ्त कोर्सेज: सभी कोर्स बिना किसी फीस के उपलब्ध हैं।
  • लचीला अध्ययन: छात्र अपनी सुविधा अनुसार कहीं से भी पढ़ सकते हैं।
  • सर्टिफिकेट: कोर्स पूरा करने पर मान्य सर्टिफिकेट भी मिलता है।
  • उच्च गुणवत्ता सामग्री: अनुभवी शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण सामग्री।
  • परीक्षा एवं असेसमेंट: ऑनलाइन क्विज और परीक्षा की सुविधा।

NCERT क्या है

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) भारत सरकार की एक संस्था है, जो शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च, प्रशिक्षण और शैक्षिक सामग्री तैयार करती है।

NCERT स्कूलों के लिए टेक्सटबुक्स, करिकुलम और ऑनलाइन कोर्सेस विकसित करता है। इसका उद्देश्य क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करना और देशभर में इक्वल एजुकेशन लेवल सुनिश्चित करना है। यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लिए भी मार्गदर्शन करता है।

ये खबर भी पढ़ें...MP में UG First Year के छात्रों के लिए नई गाइडलाइन, अब एक विषय में ही मिलेगी सप्लीमेंट्री

Big decision of CBSE | एजुकेशन न्यूज | Education news | latest news

latest news Education news एजुकेशन न्यूज Big decision of CBSE cbse स्वयं पोर्टल NCERT