एमटीवी स्प्लिट्सविला में कपड़ों पर कमेंट पर साक्षी द्विवेदी पर बुरी तरह भड़कीं उर्फी; लड़कियों के बीच हुई हाथापाई 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
एमटीवी स्प्लिट्सविला में कपड़ों पर कमेंट पर साक्षी द्विवेदी पर बुरी तरह भड़कीं उर्फी; लड़कियों के बीच हुई हाथापाई 

MUMBAI. रिएलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ सीजन 14 शुरू हो गया है। इस शो में कई लड़के और लड़कियां अपने प्यार की तलाश करने के लिए पहुंचे हैं। वहीं इस साल शो में सच्चे प्यार की तलाश में उर्फी भी पहुंची है। आते से ही उन्होंने शो में धमाल मचा दिया है। दरअसल शो का एक प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस प्रोमो वीडियो में उर्फी अपनी को-कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ते हुए नजर आ रही हैं। 



पार्टनर की तलाश में उर्फी



बता दें उर्फी काफी समय से सिंगल हैं और अब वह सिंगल से मिंगल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसलिए वह पार्टनर की तलाश में शो में आई हैं। बता दें उर्फी और पारस का ब्रेकअप काफी खराब हुआ था। हालांकि एक्ट्रेस को कई बार उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस के साथ स्पॉट किया जा चुका है। अब उर्फी शो में अपने नए पार्टनर की तलाश में है। 




View this post on Instagram

A post shared by MTV Splitsvilla (@mtvsplitsvilla)



साक्षी से भिड़ीं उर्फी 



शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें साक्षी द्विवेदी नाम की कंटेस्टेंट उर्फी के कपड़ों पर कमेंट कर देती हैं। वह कहती है अपने ड्रेसिंग स्टाइल को देखो। इस पर उर्फी उनको मुहतोड़ जवाब देती है और कहती है कि मैं आपको जानती हूं,आप साक्षी द्विवेदी हो ना,  एक मिलियन फॉलोअर्स, सात हजार लाइक्स, जा जाकर अपना मुंह देख। दोनों एक-दूसरे को कोफी भला-बुरा कहते है। 



लड़कों से मिलने के लिए लड़कियों के बीच हुई हाथापाई



शो की होस्ट सनी लियोन लड़कियों को लड़कों से मिलने के लिए टास्क देती हैं। इसके बाद पूल में टास्क के दौरान फुलबॉल के लिए लड़कियों के बीच जमकर लड़ाई होती है। उनकी गंदी लड़ाई को देखकर सनी और अर्जुन उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। दरअसल स्प्लिट्सविला एक ऐसा शो है, जिसमें डेटिंग में इंट्रेस्टेड यंग लड़के और लड़कियां पार्टिसिपेट करते हैं। शो के दौरान इन्हें कई टास्क दिए जाते हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार, झगड़ा, रोमांस भरपूर देखने को मिलता है। 


MTV Splitsvilla Season 14 Urfi Javed fight Sakshi Dwivedi commented on Urfi dress एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन- 14 उर्फी जावेद की हुई लड़ाई साक्षी द्विवेदी का उर्फी के कपड़ों पर कमेंट