एमपी असेंबली का 5 दिन का सेशन शुरू, 10% विधायकों ने पिछले 3 सेशन से सदन में कोई सवाल ही नहीं पूछा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
एमपी असेंबली का 5 दिन का सेशन शुरू, 10% विधायकों ने पिछले 3 सेशन से सदन में कोई सवाल ही नहीं पूछा

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो गया। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई और गौरीशंकर बिसेन समेत 10% विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले दो सत्र से सदन में कोई सवाल नहीं पूछा। इन विधायकों का कहना है कि सदन में सवाल पूछने लायक कुछ बचा ही नहीं। 2020 में बीजेपी की सरकार बनने से अब तक 10 सत्र हो चुके हैं। अगले साल नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






इन विधायकों ने नहीं पूछे सवाल




  • डॉ. शिशुपाल यादव, पृथ्वीपुर


  • अमर सिंह, चितरंगी

  • अजय विश्नोई, पाटन

  • देवसिंह सैय्याम, मंडला

  • गौरीशंकर बिसेन, बालाघाट

  • सुनीता पटेल, गाडरवारा

  • कमलनाथ, छिंदवाड़ा

  • संजय शाह, टिमरनी

  • सुरेंद्र पटवा, भोजपुर

  • हरि सिंह सप्रे, कुरवाई

  • रामेश्वर शर्मा, हुजूर

  • सुदेश राय, सीहोर

  • विक्रम सिंह राणा, सुसनेर

  • हुकुम सिंह कराड़ा, शाजापुर

  • मनोज चौधरी, हाटपिपल्या

  • सचिन बिरला, बड़वाह

  • सुलोचना रावत ,जोबट

  • कांतिलाल भूरिया ,झाबुआ

  • वीरसिंह भूरिया, थांदला

  • वालसिंह मेढ़ा, पेटलावद

  • रमेश मेंदोला, इंदौर-2

  • आकाश विजयवर्गीय, इंदौर-3

  • मालिनी गौड़, इंदौर-4



  • नए विधायकों को बोलने का मौका मिलेगा, जरूरत पड़ने पर समय भी बढ़ाएंगे- गोविंद सिंह



    मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में विधानसभा भवन में 18 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि आपसी सहमति से तय किया है कि सत्र शांतिपूर्वक तरीके से चले। जरूरत पड़ने पर सेशन शाम 5.30 बजे के बाद भी चलाया जाए। नए विधायकों को बोलने का पूरा मौका मिले। जो जनता की समस्याएं हैं वो सदन में आ सकें। 


    MP Assembly Winter Session 2022 MP Assembly BJP Congress MP Assembly Congress MLAs Questions MP Assembly Congress Caos MP Assembly Session News एमपी विधानसभा सेशन 2022 एमपी विधानसभा बीजेपी कांग्रेस एमपी विधानसभा कांग्रेस विधायक सवाल एमपी विधानसभा कांग्रेस हंगामा एमपी विधानसभा सत्र न्यूज