छत्तीसगढ़ के पहले ई-हियरिंग कोर्ट का हुआ शुभारंभ, अब घर बैठे मिलेगा इंसाफ

छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया ने सोमवार को बिलासपुर उपभोक्ता आयोग न्यायालय में राज्य के पहले ई-हियरिंग कोर्ट का शुभारंभ किया।

author-image
Harrison Masih
New Update
Chhattisgarh first e-hearing court inaugurated bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया ने सोमवार को बिलासपुर उपभोक्ता आयोग न्यायालय में राज्य के पहले ई-हियरिंग कोर्ट का शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पलटा तलाक का फैसला, पति के झूठे आरोपों का खुलासा

न्याय प्रणाली में तकनीक का समावेश

इस अवसर पर न्यायमूर्ति चौरडिया ने कहा कि आज के समय में लोगों को न्याय के लिए वर्षों इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, "यदि समय पर न्याय नहीं मिला, तो लोगों को सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग करनी पड़ती है। इससे न्यायिक व्यवस्था की साख पर असर पड़ता है।" उन्होंने बताया कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया पर भारी भरकम राशि खर्च करती है, ऐसे में सभी संबंधित पक्षों की जिम्मेदारी है कि एक ऐसा वातावरण तैयार करें जिससे लंबित मामलों में कमी आए और न्याय में तेजी लाई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

आम जनता और वकीलों से सहयोग की अपील

न्यायमूर्ति चौरडिया ने इस पहल की सफलता के लिए आम नागरिकों, अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि ई-हियरिंग से न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि संसाधनों का भी बेहतर उपयोग होगा।

आयोग में लंबित मामलों में कमी

बिलासपुर उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ए.के. सिंघल ने बताया कि न्यायमूर्ति चौरडिया के निरंतर मार्गदर्शन से आयोग में लंबित मामलों की संख्या में काफी हद तक गिरावट आई है। उन्होंने आयोग में वर्तमान प्रकरणों की स्थिति और उनके समाधान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें... शिक्षक ने NIA के खिलाफ दायर की याचिका, हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

आयोजन में रहे कई गणमान्य उपस्थित

इस आयोजन में जिला न्यायालय और हाईकोर्ट के अधिवक्ता, विधि के छात्र-छात्राएं, न्यायालय के कर्मचारी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आयोग के सदस्य आलोक पांडेय ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन आयोग की सदस्य पूर्णिमा सिंह ने व्यक्त किया।

ई-हियरिंग कोर्ट की शुरुआत से छत्तीसगढ़ की उपभोक्ता न्याय व्यवस्था में नई तकनीकी क्रांति का आरंभ हुआ है। इससे न केवल लोगों को न्याय जल्दी मिलेगा, बल्कि डिजिटल इंडिया के विजन को भी मजबूती मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... अब घर बैठे मिलेगा इंसाफ, कंज्यूमर कोर्ट में शुरू हुई ई-हियरिंग की सुविधा

छत्तीसगढ़ ई-हियरिंग कोर्ट | ई-हियरिंग कोर्ट का आरम्भ | पहला ई-हियरिंग उपभोक्ता कोर्ट | Chhattisgarh e-hearing consumer court | bilaspur court

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ ई-हियरिंग कोर्ट ई-हियरिंग कोर्ट का आरम्भ पहला ई-हियरिंग उपभोक्ता कोर्ट Chhattisgarh e-hearing consumer court bilaspur court