देवी दर्शन के लिए जा रहे एक कांस्टेबल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से वह डिवाइडर पर जा गिरा, यहां नुकीला सरिया उसके पेट के आर-पार हो गया। यह दुर्घटना रविवार सुबह बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर सेंदरी के पास हुई। पुलिस लाइन निवासी रामनारायण सिंह, पिता मातादीन सिंह (55), जिला बल में कांस्टेबल थे और वर्तमान में एमटीओ में पुलिस वाहन चालक के रूप में पदस्थ थे।
ये खबर भी पढ़िए....मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा... भड़के दोस्त ने ले ली जान
पेट में घुस गया लोहे का सरिया
रविवार की सुबह रामनवमी के अवसर पर वे देवी दर्शन करने के लिए बाइक से बेलगहना जा रहे थे। जब वे सेंदरी के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कांस्टेबल रामनारायण सड़क से दूर डिवाइडर पर जा गिरे, यहां एक नुकीला लोहे का सरिया उनके पेट में घुस गया। इस कारण उनकी अंतड़ियां बाहर आ गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल कोनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। कोनी पुलिस सेंदरी के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा देख रही है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने कोनी थाना में फोन कर आरोपी वाहन चालक को पकड़कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
ये खबर भी पढ़िए....बॉयफ्रेंड के लिए आपस में लड़ीं युवतियां, जड़े तमाचे
CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today
ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश