खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का प्रोफसर गिरफ्तार, स्टूडेंट से की गंदी हरकत

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे को गिरफ्तार किया गया है। प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की। मामले में कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Khairagarh Music University Professor arrested dirty act with student the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे को गिरफ्तार किया गया है। प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की। मामले में कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़ित छात्रा ने शिकायत में पुलिस को बताया कि प्राध्यापक ने उसे परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच दिया। इसके बाद वह गंदी हरकत करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर भी वह उसे बार-बार अपने पास बुलाता रहा। प्रोफेसर ने उसे मोबाइल पर गंदे मैसेज और रील भेजकर मिलने के लिए दबाव बनाया।

यह खबर भी पढ़ें...जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

अच्छे अंक देने का लालच देकर छेड़छाड़

दरअसल, यह मामला अगस्त 2023 का है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि डॉ. योगेंद्र चौबे ने परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पहले वह सामान्य व्यवहार करता था, लेकिन बाद में उसने अश्लील इशारे करने लगा। उसने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया, तब भी प्रोफेसर उसे बार-बार अपने पास बुलाने की कोशिश करते।

यह खबर भी पढ़ें...जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

छात्रों को मोबाइल पर भेजते थे अश्लील मैसेज और रील

इतना ही नहीं, प्राध्यापक मोबाइल पर अश्लील मैसेज और रील भेजकर मिलने के लिए दबाव डालते। उसकी हरकतें लगातार बढ़ती गईं। जिससे परेशान होकर छात्रा ने पहने यूनिवर्सिटी प्रशासन से इसकी शिकायत की। लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मामला दबा रहा। लेकिन जब प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रा ने अगस्त 2023 में राष्ट्रीय महिला आयोग से ऑनलाइन शिकायत की। बाद में जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह खबर भी पढ़ें...1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन


प्रोफेसर हिरासत में... 

पुलिस ने आयोग के निर्देश पर अगस्त 2023 में छात्रा की शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में एक से साल अधिक लंबे समय तक जांच के बाद अब जाकर शनिवार शाम को प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने प्रोफेसर से रातभर पूछताछ की और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए रविवार को जेल भेज दिया है।

खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि छात्रा ने ऑनलाइन राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की कि इंदिरा कला संगीत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे ने उसका लैंगिक और मानसिक शोषण किया है। पुलिस की जांच में शिकायत की सही पाए जाने पर खैरागढ़ थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें...MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें

 

 

khairagarh | खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news update | cg news today | खैरागढ़ समाचार

खैरागढ़ समाचार खैरागढ़ cg news today cg news update cg news in hindi cg news hindi CG News खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय khairagarh