प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ने किया नाबालिग से रेप, फरार

पीड़ित नाबालिग अपनी शिकायत लेकर तोरवा थाने पहुंची, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। वह कई दिन तक थाने के चक्कर लगाती रही। इस बीच पुलिस आरोपी को थाने लेकर भी आई, लेकिन पूछताछ कर छोड़ दिया। केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस आरोपी को फरार बता रही है।

author-image
Marut raj
New Update
Manager of Prakash Industries Limited Company raped a minor the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Manager of Prakash Industries Limited Company raped a minor : प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ( PIL ) के स्टोर मैनेजर के खिलाफ 16 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। कंपनी में जॉब लगवाने का झांसा देकर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

लव,सेक्स और धर्मांतरण..हिंदू लड़कों को लड़कियां बना रहीं..देखें वीडियो

कोतवाली थाने के बगल में मुख्य डाकघर से लाखों की नगदी उड़ा ले गए चोर

आरोपी को थाने से छोड़ा...अब बता रही फरार

नौकरी के नाम पर उसने लड़की से दो लाख रुपए भी ठग लिए। घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जांजगीर-चांपा की है। पीड़ित लड़की केस दर्ज कराने थाने का चक्कर काटती रही। इस बीच पुलिस ने आरोपी को पूछताछ कर छोड़ दिया गया। अब पुलिस उसे फरार बता रही है। 

जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग तोरवा थाना क्षेत्र में रहती है। वह अकलतरा में प्राइवेट नौकरी करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान Prakash Industries Limited में काम करने वाले मुकेश शर्मा से हुई। उसने लड़की का मोबाइल नंबर लिया और बाद में उसके साथ बातचीत करने लगा।

इसी बीच उसने लड़की को बताया कि उसका मामा Prakash Industries Limited में जनरल मैनेजर है। उनसे कह कर वह उसकी नौकरी लगवा देगा। इस तरह से उसने पहले लड़की को झांसा देकर अकलतरा मिलने बुलाया।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

थाने का चक्कर काटती रही लड़की FIR कराने

जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की अपनी शिकायत लेकर तोरवा थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और उसे अकलतरा थाने जाने को कहा। उसके कई दिन तक चक्कर काटने के बाद पुलिस 4 दिसंबर 2024 को आरोपी मुकेश शर्मा को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने लाई।

लड़की को दूसरे दिन यानी 5 दिसंबर 2024 को आने को कहा केस दर्ज कराने के लिए। लड़की दूसरे दिन थाने पहुंची तब तक पुलिस आरोपी को छोड़ दिया। अब केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को फरार बता रही है। बताया जा रहा है कि  आरोपी मुकेश शर्मा शादीशुदा है।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

CG News जागीर चांपा न्यूज जांजगीर चांपा जांजगीर चांपा क्राइम न्यूज छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज छत्तीसगढ़ क्राइम खबर छत्तीसगढ़ क्राइम cg news in hindi cg crime news छत्तीसगढ़ रेप न्यूज cg news update cg news hindi cg news today cg crime