दुबई के कथित बिजनेस टाइकून सटोरिए सतीश सनपाल की पत्नी सोनिया कोर्ट में होगी हाजिर

सतीश सनपाल उर्फ सतीश जबलपुरिया के खिलाफ जबलपुर कोर्ट में मामला चल रहा है। उसकी असली पत्नी सोनिया सनपाल ने पासपोर्ट रिन्यू करने का निवेदन किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। सोनिया ने कोर्ट में बताया कि वह दुबई में रह रही है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
satish-sampal-wife-sonia
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. सतीश सनपाल उर्फ सतीश जबलपुरिया ने तबिंदा सनपाल को अपनी पत्नी और बिजनेस पार्टनर बताया, लेकिन जबलपुर कोर्ट में उसकी असली पत्नी सोनिया सनपाल ने कोर्ट में हाजिर होने के लिए पासपोर्ट रिन्यू करने का निवेदन किया है।

सनपाल की पार्टनर इन क्राइम आएगी जबलपुर 

जबलपुर से फरार सटोरिया सतीश सनपाल लंबे समय से दुबई में फरारी काट रहा है। जबलपुर में पकड़े गए क्रिकेट सट्टे के रैकेट में सनपाल के पिता और पत्नी सोनिया सनपाल को आरोपी बनाया गया था। जमानत मिलने के बाद सोनिया कभी कोर्ट में पेश नहीं हुई। 

उसने कोर्ट को बताया कि उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया था, जिससे वह भारत नहीं आ पाई। क्रिमिनल मामले के कारण पासपोर्ट रिन्यू नहीं हो पा रहा था। सोनिया अभी दुबई में रह रही है। उसने कोर्ट से पासपोर्ट रिन्यू करने का निवेदन किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें...जयपुर में मकर संक्रांति से पहले 13 दिन तक नहीं उड़ा सकेंगे पतंग, सेना दिवस पर फ्लाई पास्ट के चलते लगाई रोक

हर जगह से गायब है सोनिया सनपाल 

सतीश सनपाल ने अपनी असली पत्नी सोनिया सनपाल की पहचान सोशल मीडिया और अन्य जगहों से मिटा दी है। वह अपनी बेटी इसाबेल और पत्नी तबिंदा सनपाल के साथ नजर आता है। हाल ही में, सतीश ने अपनी बेटी को 5 करोड़ रुपए कार भी गिफ्ट देने के लिए मीडिया में सुर्खियां बनाने के लिए करोड़ों खर्च किए। सतीश की अय्याशी वाली जिंदगी के काले कारनामों का असर उसकी असली पत्नी सोनिया पर अभी भी पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में DPC का सख्त फैसला : विवाद और जांच के चलते 5 IAS अफसरों का प्रमोशन रुका

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के रोजगार मंत्री ने द सूत्र की खबर पर लगाई मुहर, प्रेस कांफ्रेंस में बोले हमने 2 साल में 9 हज़ार लोगों को दिया रोजगार

ये भी पढ़ें...नए नियम से मध्य प्रदेश पुलिस में खलबली, DSP स्तर के अफसरों पर पड़ेगा असर

कथित बिजनेस टाइकून बना बैठा है सनपाल

सतीश सनपाल अपनी कंपनी ANAX इन्वेस्टमेंट के जरिए सट्टे की कमाई इन्वेस्ट कर रहा है। भारतीय मूल के व्यापारियों से इन्वेस्टमेंट करने के लिए उसे अपनी छवि सुधारनी है। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर पेड इंटरव्यू और 5 करोड़ की कर गिफ्ट करने जैसे हथकंडे अपनाता है। इन वीडियो में वह बुर्ज खलीफा में अपने ऑफिस और पत्नी के दिन में तीन बार मॉल जाने का दिखावा करता है।

मध्यप्रदेश दुबई जबलपुर मध्य प्रदेश पुलिस सतीश सनपाल
Advertisment