मृत कर्मचारी की लगा दी चुनाव ड्यूटी, नगर निगम की सहायक आयुक्त निलंबित

जबलपुर में मृत कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई। ऐसे में कलेक्टर ने नगर निगम के सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान उन्हें परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कार्यालय से संबद्ध किया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय में नगर निगम ने कर्मचारियों को भेजे गये डेटा बेस में मृत कर्मचारी का नाम फीड कर दिया, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नगर निगम जबलपुर की सहायक आयुक्त एवं प्रभारी स्थापना शाखा रचयिता अवस्थी को तत्काल निलंबित कर दिया है।

मृत महिला कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में लगा दी

दरअसल, नगर निगम की सहायक आयुक्त एवं प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा ने जिला निर्वाचन कार्यालय को एक डेटा भेजा था। इस भेजे गए डेटा में नगर निगम के कर्मचारियों के डेटा बेस में मृत कर्मचारी रेखा साहू का नाम फीड कर दिया था। इस डेटा के आधार पर मृत महिला कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई थी। 

रचयिता अवस्थी एक बार भी उपस्थित नहीं हुईं

अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन कार्यालय के स्टॉफ ने बार-बार संपर्क कर रचयिता अवस्थी को स्वयं उपस्थित होकर अति आवश्यक सेवाओं में तैनात नगर निगम के कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे, ताकि उन्हें चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। इसी के साथ उन्हें ऐसे कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करने भी कहा गया, जिनसे निर्वाचन कार्य लिया जा सकता है। इसके बावजूद वे एक बार भी उपस्थित नहीं हुईं।

दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही के कारण निलंबन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सक्सेना ने उनके इस कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 में निहित प्रावधानों के तहत जारी निलंबन आदेश में निलंबन काल के दौरान उन्हें परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कार्यालय से संबद्ध किया है।

सहायक आयुक्त निलंबित