एमपी से सामने आया हनीट्रैप का मामला, फोन करके महिला ने बुलाया घर, फिर रिकॉर्ड किया डर्टी वीडियो

शिवपुरी जिले के करैरा में एक महिला ने चपरासी को हनीट्रैप में फंसा लिया और उससे पैसों की मांग की। पुलिस ने मामले में एक को गिरफ्तार किया है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
chaprasi honeytrap mamla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के करैरा थाने क्षेत्र में एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर नरवर तहसील के चपरासी को हनीट्रैप में फंसा लिया। महिला ने चपरासी का अश्लील वीडियो बना लिया और अब दो लाख रुपए की मांग कर रही है। पीड़ित चपरासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद शिवपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार (21 सितंबर) को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

 महिला ने हनीट्रैप में फंसाया

शिवपुरी जिले करैरा में एक चपरासी को हनीट्रैप में फंसाया गया। नरवर तहसील के चपरासी मुलायम सिंह सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के निवासी हैं। उन्हें कुछ दिन पहले एक महिला कमलेश रजक का फोन आया।

महिला ने मुलायम सिंह से फोन पर बात की और उसे विश्वास में लेकर 19  को करैरा बुला लिया। जब वह वहां पहुंचा, तो महिला उसे अपने कमरे में ले गई। उसी दौरान कमलेश के साथ मिलकर कल्ला जाटव, उषा जाटव और अनिकेत जाटव ने चपरासी का अश्लील वीडियो बना लिया।

ये भी पढ़िए... MP News: नए जिला अध्यक्षों के सहारे संगठन की नब्ज टटोल रही एमपी कांग्रेस

हनीट्रैप में फंसा चपरासी वाली खबर पर एक नजर

  • करैरा थाने क्षेत्र में महिला ने दो साथियों के साथ मिलकर नरवर तहसील के चपरासी मुलायम सिंह को हनीट्रैप में फंसा लिया।

  • महिला और उसके साथियों ने मुलायम का अश्लील वीडियो बना लिया और दो लाख रुपए की मांग की, नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

  • आरोपी मुलायम को पिछोर के एसबीआई बैंक ले गए और उससे पैसे निकालने को कहा।

  • मुलायम सिंह ने मौका पाकर बैंक से भागकर करैरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

  • पुलिस ने आरोपी महिला कमलेश रजक को गिरफ्तार कर लिया, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस वीडियो जब्त करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़िए... शिवपुरी के तीन सीएमओ निलंबित, नगरीय प्रशासन आयुक्त ने की सख्त कार्रवाई

आरोपियों ने चपरासी को दी धमकी

अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने मुलायम सिंह को धमकी दी कि अगर उसने दो लाख रुपए नहीं दिए, तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाएगा। फिर सभी पांच आरोपी मुलायम को पिछोर के एसबीआई बैंक ले गए और उससे पैसे निकालने को कहा। इस दौरान मुलायम मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला और करैरा थाने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

ये भी पढ़िए... शिवपुरी न्यूज: DJ पर देशभक्ति के गीत, फूल-मालाओं से स्वागत, कुछ इस अंदाज में शिवपुरी के 18 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

आरोपी महिला गिरफ्तार

करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 676/25 धारा 308(4) बीएनएस के मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी करैरा विनोद सिंह छावई और उनकी टीम ने दबिश दी। 

ये भी पढ़िए... सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाने एमपी में लगी इंजीनियरों की क्लास

रविवार (21 सितंबर) को पुलिस ने कमलेश रजक पत्नी अजब सिंह रजक निवासी गनियार थाना सीहोर तहसील के सामने वाली गली से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बाकी आरोपी फरार हैं। इन सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है। एमपी में हनीट्रैप का यह मामला काफी चौंकाने वाला है। इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। 

शिवपुरी न्यूज MP News मध्यप्रदेश हनीट्रैप एमपी में हनीट्रैप महिला ने हनीट्रैप में फंसाया
Advertisment